नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप Knowledge Finder हिंदी ब्लॉग में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि बिना सिम के आप किसी से भी कॉल पर कैसे बात कर सकते हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं पूरे विश्व में किस चीज का काफी चर्चा में चल रहा है, लोग अपने दोस्तों को इन सब चीजों से सरप्राइस कर रहे हैं, और सभी इसका भरपूर आनंद भी ले रहे हैं।
अगर आपको भी अपने दोस्तों को या अपने प्रिय जनों को सरप्राइज करना है वह भी बिना सिम वाले नंबर से कॉल करके, तो आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर देखिए। क्योंकि आज इस पोस्ट में हमने आपको बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताया है जहां से आपको फ्री में नंबर मिल जाएंगे और उनसे आप किसी को भी कॉल कर सकते हो और कॉल करके लोगों को आश्चर्यचकित कर सकते हो।
तो आइए जानते हैं कि बिना सिम वाले फ्री नंबर कहां से मिलेंगे और उनको आप कैसे इस्तेमाल कर पाओगे दोस्तों को चौंकाने के लिए। बिना mobile number के call कैसे करे और whatsapp कैसे चलाये
Free Numbers क्या होते हैं
आपके मन में यह सवाल तो आया ही होगा कि यह फ्री नंबर होते क्या है। दरअसल यह एप्लीकेशन होती है यहां पर आपको मुफ्त में बहुत सारे ऐसे नंबर दिए जाते हैं जिसको आप मजाक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो, या कहीं भी उसको इस्तेमाल कर सकते हो। यह इंटरनेट से चलते हैं और इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं लगता है। अगर आप इन नंबर्स को लेना चाहते हो तो गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे एप्लीकेशंस मिल जाएंगे जिन को डाउनलोड करके आप इस पर साइन अप कर सकते हो।
जब आप एप्लीकेशन पर साइन अप कर लेते हो तब आपको एक एरिया कोड डालना होता है। वह एरिया कोड आप कौन सा भी डाल सकते हो जो भी आपको चाहिए होगा। उससे आपको बहुत सारे नंबर मिल जाते हैं। आप वहां से अपना मनपसंद का नंबर चुन सकते हैं और उससे अपने दोस्तों को कॉल करके आश्चर्यचकित कर सकते हो। और यह खेलने के लिए मजाक करने के लिए बहुत ही बढ़िया तरीका है।
यह नंबर भारतीय नंबर नहीं होते हैं यह बाहर देश के नंबर होते हैं। जिसमें यूनाइटेड किंग्डम, चाइना, अमेरिका, जापान, सिंगापुर यहाँ तक के दुनिया में जितने देश है सभी देश के नंबर्स शामिल होते हैं। आप चाहो तो यहां से पाकिस्तान का नंबर भी ले सकते हो। ऐसे ही आपको अलग-अलग देशों के नंबर मिल जाएंगे।
मगर ज्यादातर यहां पर यूके और अमेरिका के नंबर ज्यादा चलते हैं और एप्लीकेशन इन देशों को जल्दी एक्सेप्ट कर लेता है, जबकि बाकि देशों के नंबर्स मिलने में थोड़ी परेशानी होती है।
Free Numbers का इस्तेमाल कैसे करे। बिना mobile number के call कैसे करे
अगर आप इन फ्री नंबर इसका इस्तेमाल करना चाहते हो तो इसके लिए आपके पास इंटरनेट होना जरूरी है। उसी के साथ-साथ आपके पास एंड्रॉयड फोन होना भी जरूरी है। क्योंकि इसके डाउनलोड करने के लिए जो एप्लीकेशन आते हैं वह एंड्राइड फोन में ही चलते हैं और आजकल तो सबके पास अच्छा इंटरनेट मौजूद होता है तथा अच्छा मोबाइल भी होता ही है।
इसलिए आपके पास भी है तो आपको कोई आपत्ति नहीं आएगी इसको इस्तेमाल करने मे। इन नंबर से आप बहुत कुछ कर सकते हो। जैसे कि आप लोगों को टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हो, वॉइस मैसेज भी दे सकते हो. यहां से आप व्हाट्सएप को भी चला सकते हो। उसी के साथ-साथ इमो एप्लीकेशन का भी आप यहां पर इस्तेमाल कर सकते हो और ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिनको आप इन नंबर से कर सकते हो।
यह नंबर मजाक करने के साथ साथ आपके मुश्किल घड़ियों में भी काम आ सकता है। क्यूंकि हमारे साथ बहुत बार ऐसा होता है कि हमें कुछ काम के लिए दूसरे नंबर की जरूरत पड़ती है, जो किसी के पास नहीं होता है। अगर आपकी भी स्थिति ऐसी है तो कुछ समय तक यह नंबर आपको काफी ज्यादा मदद कर सकते हैं। मगर इन नंबर का एक नुकसान भी होता है एक बार यह नंबर आपके फोन से चला जाता है,
तो आपको वह दोबारा कभी नहीं मिलेगा। आपको नया नंबर लेना पड़ेगा और उससे आप जो भी काम कर रहे थे वह काम करना होगा। क्योंकि यह जो नंबर होते हैं इनका सिम नहीं होता है और सिम ना होने की वजह से यह सिर्फ टेंपरेरी काम करने वालों में से होते हैं। अगर आप यह सोच रहे होंगे कि यह परमानेंटली आपको साथ देंगे तो आप गलत सोच रहे हैं।
Best Free Numbers Text, Calling Applications
आइए अब हम जान लेते हैं कि ऐसी कौन सी बेस्ट एप्लीकेशन है जहां से आपको फ्री में कॉल और एसएमएस करने की सुविधाएं मिल जाएंगे और यह सारे एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर और पर आसानी से मिल जाएंगे।
Text Now App
आपने टैक्स्नो एप के बारे में तो सुना ही होगा, यह पहला ऐसा एप्लीकेशन था जो प्ले स्टोर पर आया था। जब एप्लीकेशन आया तब इसके अंदर ज्यादा सुविधाएं मौजूद नहीं थी, इस एप्लीकेशन से आप किसी को भी कॉल कर सकते हो मैसेज कर सकते हो साथ ही साथ में आप इससे अपने व्हाट्सएप को भी चला सकते हो।
Second Line (2nd Line)
दूसरे नंबर पर है सेकंड लाइन एप्लीकेशन। यह भी आपको टैक्स नाउ एप्लीकेशन के जैसे ही एप्लीकेशन लगेगी और इसमें भी सेम प्रोसेस ही होता है। आपको पहले साइन अप करना पड़ता है आपके गूगल अकाउंट से। उसके बाद आपको एरिया कोड डालकर मन पसंदीदा नंबर को चुन लेना है। उसके बाद आप किस को इस्तेमाल करने के लिए एलिजिबल हो जाते हो।
Text Me
टेक्स्ट मी नाम का यह भी एप्लीकेशन इसी काम के लिए बनाया गया है। इसमें भी आप वह सारे काम कर सकते हो जो टैक्स्नो एप में और सेकंड लाइन ऐप में कर सकते हो। यह सारे एप्लीकेशंस का काम एक ही होता है मगर इनकी बनावट अलग अलग होती है। मगर इसमें और एक फायदा आपको मिल जाता है कि अलग-अलग नंबर आपको यहां प्राप्त हो जाते हैं और text me का एप्लीकेशन भी काफी ज्यादा बढ़िया है इन सब कामों के लिए।
Numero eSim
न्यूमैरो इ -सीम नाम का एप्लीकेशन में काफी ज्यादा मददगार है और फायदेमंद है। यहां पर भी आप अपने ईमेल से साइन अप कर सकते हो। और आपके पास ईमेल नहीं है तो आप कोई भी नाम दे कर ई-मेल से साइनअप करके, अपने मोबाइल के लिए एक अमेरिकन नंबर चूस कर सकते हो। और उससे अपने दोस्तों को कॉल या मैसेज करके उनसे मस्ती मजाक कर सकते हो।
2nd Phone Number
सेकंड फोन नंबर का नाम देखकर ही आप पहचान गए होंगे कि यह किस से जुड़ा हुआ है। जी हां ! सेकंड फोन नंबर का मतलब यही होता है कि दूसरा फोन नंबर। यह दूसरा फोन नंबर आपको आसानी से मिल जाएगा और यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर भी आसानी से मिल जाएगी। एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप यहां से जितने चाहे उतने नंबर ले सकते हैं और उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Last Words
तो यह थी जानकारी बिना mobile number के call कैसे करे और whatsapp कैसे चलाये को लेकर आशा है अब आप जान गए बिना सिम वाले फ्री नंबर कहां से मिलेंगे अगर आपको पोस्ट पसंद आया तोह इसे शेयर जरूर करे।
कुछ सवाल सुजाओ है तो कमेंट जरूर करे, इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
यह भी पढ़े –
- SMS Banking Kya hai, जानिए कैसे SMS banking उपयोग करे!
- Hima Das Biography In Hindi, जीवन परिचय
- मोटापा कम करने के उपाय|मोटापा कम कैसे करे सही तरीका!