WhatsApp पेमेंट setup और यूज़ कैसे करे ?

नमस्कार,

व्हाट्सप्प हमारे जीवन को काफी आसान बनाते है दोस्तों से बाते करने के लिए हो या बिज़नेस पर्पस के लिए। अभी व्हाट्सप्प ने और एक चीज इंट्रोडस की है वो है व्हाट्सप्प पेमेंट्स तो इस पोस्ट में आपको WhatsApp पेमेंट सिस्टम कैसे यूज़ करे इसको सेटअप कैसे करे यह सभी के बारे में जान जायेंगे।

WhatsApp Payment क्या है इसे व्हाट्सप्प में क्यों लाया गया है ?

तो सबसे पहले हम जान लेते हैं की व्हाट्सएप पेमेंट क्या है और इसे व्हाट्सएप में लाने की क्या आवश्यकता थी और व्हाट्सएप पेमेंट के मदद से हम यूजर्स को क्या सुविधाएं का आनंद ले सकते।

व्हाट्सएप पेमेंट है आप अपने दोस्तों को किसी दुकानदारों को व्हाट्सएप के जरिए ही पेमेंट कर सकते हैं जैसे मनी ट्रांसफर हो किसी से कुछ खरीद हो उसका पेमेंट करना हो तो उसके लिए दूसरा ऐप ओपन करना ना पड़े व्हाट्सएप पेमेंट के मदद से बेकिंग सर्विस का आनंद उठा सके।

व्हाट्सएप पेमेंट को लाने की बहुत सी कारण है जैसे आजकल payments apps बहुत ज्यादा मात्रा में हो रही है और लोगोंको उसी ऐप को पसंद आते है जिस ऐप के जरिए २-४ काम एक साथ कर पाए। इन सब बाते को ध्यान रखकर व्हाट्सएप ने आपने ऐप में यह व्हाट्सएप पेमेंट सिस्टम लाया है।

व्हाट्सप्प पेमेंट setup कैसे करे ? How to set up payments on WhatsApp इन हिंदी!

निचे आपको स्टेप by स्टेप जानने को मिलेंगे व्हाट्सप्प पेमेंट चालू और setup करने के लिए कैसे इस्तेमाल करना है यह सब। सबसे पहले एक बात को ध्यान रखे आपका फ़ोन में जो व्हाट्सप्प अप्प है वह लेटेस्ट वर्शन हो अगर नहीं तो आप प्ले स्टोर से व्हाट्सप्प अप्प को अपडेट कर लीजिये।

स्टेप 1. सबसे पहले आपके फ़ोन में होम स्क्रीन या अप्प्स लिस्ट में से व्हाट्सप्प को ओपन करे !

स्टेप 2. ओपन करने के बाद ऊपर राइट साइड में three dot पर क्लिक करे।

स्टेप 3. क्लिक करने के बाद Payments ऑप्शन दिखे देगा उसपे क्लिक करे

स्टेप 4. फिर आपको add new payment mode पर क्लिक करना है और accept and continue to get started क्लिक करे ,

स्टेप 5. उसके बाद आप आपके बैंक अकाउंट ऐड करे आपका कौनसा बैंक हे सेलेक्ट करना है।

स्टेप 6. आपका सिम कार्ड से वर्फ़िय करना है वही नंबर सेलेक्ट करे जो बैंक खाते के साथ जुड़ा है।

यह सब करने के बाद व्हाट्सप्प में व्हाट्सप्प पेमेंट setup हो जायेगा फिर आप इस्तेमाल करने के लिए। व्हाट्सप्प में किसी फ्रेंड्स के चाट को ओपन करे जहा से इमेजेस, videos सेंड करते है वह पेमेंट का ऑप्शन पर क्लिक करके व्हाट्सप्प पेमेंट यूज़ कर पाएंगे। यदि आपके किसी दोस्तों ने व्हाट्सप्प पेमेंट को यूज़ नहीं करते तो QR कोड स्कैन करके पेमेंट कर पाएंगे। इसके लिए पेमेंट्स ऑप्शन में जाकार थ्री डॉट में क्लिक करे scan QR ऑप्शन है।

UPI पिन यह आपको नए से सेट करने की जरुरत नहीं होगी अगर आपको UPI पिन पहले से पता हो तो।

last Word:

तो दोस्तों यह था जानकारी व्हाट्सप्प पेमेंट्स के बारे में आशा करता हु अभी आप जान गए WhatsApp पेमेंट setup और यूज़ कैसे करे ? कुछ सवाल सुझाव हे तो कमेंट जरूर करे।

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *