about twitter in hindi, ट्विटर क्या है ट्विटर के बारे में कुछ बातें। कैसे चलाये ट्विटर के बारे में इस पोस्ट में जानने को मिलेगा
आज कल हम अपने जीवन के साथ सामाजिक माध्यम यानी कि social मीडिया को बहुत गहरे तरह से जोड़ दिया है। सामाजिक माध्यम के सहारे हम अपने सुख दुख, मन की बात, अपने talent, और साथ ही अपने कुछ बयान, चीजे की positive or negative रिव्यू ye सब अपने अपने सामाजिक माध्यम अकाउंट पर देते रहते हैं, सामाजिक माध्यम बहुत प्रकार के होते हैं, लेकिन इस पोस्ट पर हम उनमें से एक माध्यम के बारे में बात करेंगे। जिसका नाम है ट्विटर(Twitter). तो आइए इसके बारे में जानते हैं।
ट्विटर क्या है: Twitter Kya Hai ?
सामाजिक माध्यम के अन्यतम एक माध्यम जिसका नाम हैं ट्विटर। जिससे हम अपने विचार, अपने बाते और कुछ जरूरी जानकारी दे सकते हैं। ट्विटर के सहाय से हम बहुत सारे बाते जान सकते हैं, जो बात या जो चीज नई होती हैं या नई अनेवाला है उन सब बात को हम सबसे से पहले ट्विटर के जरिए जान पाते हैं। ट्विटर के माध्यम से ही बहुत सारे सेलिब्रेटी अपने अपने बात समाज और लोगो के सामने रखते हैं। जो कि हमारे लिए बहुत अच्छा होता है।
ट्विटर की अच्छी दिशा और बुरी दिशा: (Advantages and disadvantage of Twitter)
ट्विटर की अच्छी दिशा:
ट्विटर की मदद से हम बहुत सारे बाते जान जाते हैं। इसका समाज पर एक भूमिका हैं। बहुत सारे बड़े बड़े लोग ज्यादातर ट्विटर use करता है। ये सभी बड़े बड़े लोग और बड़े बड़े जो ब्रांड हैं, इन सब अपने अपने ट्विटर हैंडल पर बहुत सारे बाते ट्वीट करते हैं, जिसे हमें उन बड़ी बड़ी कंपनिया या ब्रांड के आनेवाले चीजे के बारे में मालूम होता है, कोई बड़े लोग बहुत सारे काम लायक पोस्ट करता है, जो कि हमारे लिए हेल्पफुल होता हैं।
ट्विटर की बुरी दिशा:
जैसे हर चीज का कोई अच्छा या बुरा दो चीज होता हैं, उसी तरह ट्विटर का भी अच्छा बुरा दो दिशा हैं, हम तो इसके अच्छे दिशा के बारे जानते हैं लेकिन इसके कुछ बुरा दिशा भी हैं,
ट्विटर जैसे हमको कुछ जानने में हेल्प करता हैं, उसी तरह कुछ लोग ट्विटर की सही उपयोग ना कर पाने के वजह से काफी परेशानी का भी सामना किया हैं। कभी कभी एक गलत ट्विट लोगो पर भारी पर सकता हैं, और लोगो के तेहेलका मच सकता हैं।
हमें चीजे की बुरी दिशा पर नजर ना देके या बुरी उपयोग ना करके उसका जी अच्छी दिशा हैं उसमे नजर देना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए।
ट्विटर को download और use कैसे करे?
ट्विटर की use करने के लिए पहले हमें ट्विटर को डाउनलोड करना पड़ेगा, लेकिन डाउनलोड करने के लिए पहले हमें गूगल play स्टोर पर जाना पड़ेगा और वहां जाकर हमें पहले ट्विटर search करना पड़ेगा। ऐसे search करते ही वहां पर ट्विटर का app आ जायेगा और आप को वहां पे जो install boton हैं वहां क्लिक करना हैं और अप का ट्विटर इंस्टाल हो जाएगा, इंस्टाल होने के बाद आप को इसको open करना पड़ेगा,open करते ही आपका ट्विटर आ जाएगा और अप को आपके मोबाइल स्क्रीन पर या pc screen पर जैसा आता रहेगा आप को वैसे ही फॉर्मलितीज के अनुसार क्लिक करके जाना हैं और आपका अकाउंट log in हो जाएगा और आपका ट्विटर शुरू हो जाएगा।
Twitter ये app google play store पर 18mb का हैं। इसका रेटिंग 4.4star हैं। इस ऐप को करीब 1billion plus लोगो ने download किया हैं। उससे ज्यादा ट्विटर के उसेर्स हे क्युकी कुछ लोग ट्विटर को आपने लैपटॉप, कंप्यूटर में भी चलाते करते है।
अंत में:
तो
दोस्तों यह रहा ट्विटर के बारे में कुछ जानकारी आशा करता हु आपको यह पोस्ट अच्छा लगा और Twitter क्या है ?|कैसे use करे ? जान गए है।
इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
यह भी पढ़े –
- भारत के कुछ महान हस्तियों के नाम और उनके बारे में…
- NGO क्या है registration कैसे करे पूरी जानकारी
- PF क्या है ?|पीएफ कितना पर्सेंट हमें मिलता है
Your Post is So informative! Thanks for sharing Us
Thank you so much.Bas aise pyar dete rahiyega ?✌️