[su_quote]”खुदको खोजने का सबसे अच्छा तरीका है, खुदको दूसरों की सेवा में खो दो।”[/su_quote]
महात्मा गाँधी जी के बारे में|Mahatma Gandhi Biography in Hindi, history of mahatma gandhi ji
हमारे भारत देश ऐसे ही फेमस नही हुआ और भारत देश को महान इसलिये मानते है । क्योंकि हमारे देश मे एक से बाद एक महान लोग है और योद्या करने वाले भी जवान है, भारत के महान पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की स्टोरी हमने कुछ दिन पहले पब्लिश किया है आप पढ़ सकते है।
तो आज हम इस पोस्ट में भारत को आज़ादी दिलाने वाले Mahatma Gandhi जी के बारे में जानेंगे, महात्मा गाँधी जी बायोग्राफी उनके जीवन परिचय।
Mahatma Gandhi Biography in Hindi, Jivan परिचय
Mahatma Gandhi जी का पूरा नाम है Mohandas Karamchand Gandhiजन्म 2 Oct 1869 में Porbandar, India में हुआ था, और गाँधी जी के मृत January 30, 1948, Delhi में हुआ है। गाँधी जी के जिबिका भारतीय वकील, राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक, जो भारत के ब्रिटिश शासन के खिलाफ राष्ट्रवादी आंदोलन के नेता बने।
Mahatma gandhi quotes in Hindi:
हुम् सब जानते हैं कि गांधी जी को महान नाम से जाना जाता है । वो इसिलए क्योंकि वो हमेशा काम ही ऐसा करते थे जो आम इंसानो से शायद ही हो पाते हैं। वो अपने ही कुछ Ideologies पे बिस्वास करते थे। उनके कुछ बाणी उल्लेख करते हैं,
1. “खुद वो बदलाव बनिये जो आप दुनिया मे देखना चाहते हैं।”
2. “आपको मानबता मे बिस्वास नही खोना चाहिए।”
3. “एक विनम्र तरीके से, आप दुनिया को हिला सकते हैं।”
4. “खुदको खोजने का सबसे अच्छा तरीका है, खुदको दूसरों की सेवा में खो दो।”
5. “जिस दिन से एक महिला रात में सड़कों पर स्वतंत्र रूप से चलने लगेगी, उस दिन से हम कह सकते हैं कि भारत ने स्वतंत्रता हासिल कर ली हैं।”
6. “शक्ति शारीरिक रूप से नही आती है। यह एक अदम्य शक्ति से आती हैं।”
इस तरह की बहुत बाणी इन्होंने बोली हैं जो हमारे जीवन मे बहुत महत्वपूर्ण है।
गांधीजी के शिक्षा : एजुकेशन ऑफ़ महात्मा गाँधी जी !
महात्मा गाँधी जी ने अपने प्राथमिक शिक्षा अपने जन्म स्थान पोरबंदर में ही किया था। अपने स्कूली जीवन में गाँधी जी बहुत ही चतुर छात्र थे। उसके बाद अपने पिता के नौकरी के कारन गाँधी जी राजकोट चला गया था , वहा पर उन्होंने अल्फ्रेड हाई में दाखिला लिया ,11 साल की उम्र में। हाई स्कूल के बाद गाँधी जी ने समलदास आर्ट्स कॉलेज से डिग्री में दाखिला लिया था। उस टाइम पर एहि एक डिग्री कॉलेज था.इसके बाद गाँधी जी ने लॉ (law ) की पढाई के लिए इंग्लैंड जाने का सोचा। उन्होंने लंदन के University College London में दाखिला लिया और इस यूनिवर्सिटी ही तीन साल बिताया और अपना लॉ की पढाई पूरी किया।
गाँधी जी के जीवन काल और भारत के स्वाधीनता आंदोलन में गाँधी जी का भूमिका :
गाँधी जी एक वकील थे,उन्होंने लॉ की पढाई की थी ,साथ ही गाँधी जी एक सु बिचारक भी थेऔर साथ ही गाँधी जी राजनीति के मामले में भी कभी कभी परामर्श देते थे। हमारे देश भारत बहुत साल तक अंग्रेजो ने राज किया था.अंग्रेजो की राज पर हमारे भारत देश के लोगो पर अंग्रेजो ने बहुत अत्याचार किया था। फिर देश के लोगो ने अंग्रेजो खिलाफ आवाज़ उठाना सुरु किया था और भारत में दो तरह के दल गठन हो गया था। एक थे जो हाथियार से अंग्रेज के खिलाफ आवाज़ उठाते थे और एक थे जो पूरा अहिंसा के द्वारा आवाज़ उठाते थे। जहा हथियार दल के लीड में थे भगत सिंह ,नेताजी सुभाष चंद्र बोस और बहुत सारे लोग।वही अहिंसा दल के लीड में थे हमारे बापू यानि महात्मा गाँधी। गाँधी जी भारत के स्वाधीनता आंदोलन के मुख्यो नायक थे। उन्होंने अहिंसा के बल पर ही साड़ी अंग्रेजो की तहलका मचा दिया था। उन्होंने अंग्रेजो की होश उड़ा दिया था। उन्होंने बहुत सरे अहिंसा आंदोलन की लीड की थी जैसे भारत छोड़ो आंदोलन ,सत्याग्रह आंदोलन , असहयोग आंदोलन ,जैसे बहुत सारे आंदोलन के लीड किया अहिंसा के माध्यम से। उन्होंने अहिंसा के माध्यम से ही पुरे देश को अंग्रेजो के हाथो से मुक्ति दिलाए थे। उनका मूल मंत्र था एक, “अहिंसा परम धर्म “.आज भी हम गाँधी जी के रास्तो पर चलने का प्रयाश करते हैं। आज भी हम उनके यादो को नमन करके हर साल 2 अक्टूबर के दिन गाँधी जयंती मानते है।
गाँधी जी का मृत्यु :
गाँधी जी का मृत्यु कोई बीमारी से नहीं हुई थी। गाँधी भारत स्वाधीन होने के बाद एक सभा पर भाषण दे रहे थे ,तभी नाथूराम गोडसे नामक एक ब्यक्ति उस सभा पर आए और गाँधी जी के सामने जाकर सामने से पिस्टल से गाँधी जी के सीने पर गोली चलायी थी ,तभी गाँधी जी का मृत्यु हो गयी थी. गाँधी जी का मृत्यु का सन था 1948 और तारीख था 31 जुलाई।
अंत में :
तो दोस्तों यह रहा महात्मा गांधीजी के जीवन परिचय उनके हिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन और भारत देश शादीन में उनके क्या भूमिका थी. आशा करता हु महात्मा गाँधी जी के बारे में|Mahatma Gandhi Biography यह पोस्ट आपको पसंद आया है।
इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
यह भी पढ़ें –
- Fast Charging kya Hai?|Fast charging kaise kam karti hai!
- क्या आपको पता है Google maps से Traffic जाम पता चलता…
बहुत ही रोचक पोस्ट । गांधी जी ने लोगों को अहिंसा के मार्ग में चलना सिखाया और आज हम सभी अहिंसावादी को ऐसे महान राष्ट्रपिता पर गर्व है ।
apko bahut sukriya.aise hi pyar dete rahiyega