Instagram पर likes और followers कैसे बढ़ाये! टिप्स 2020

नमस्कार दोस्तो, कैसे है आप लोग, उम्मीद है आप सभी बहूत अच्छे होंगे, हमेशा की तरह आज फिर knowledgefinder आपके लिए कुछ नया Knowledge लाया है,इस पोस्ट में Instagram पर likes और followers कैसे बढ़ाये,Instagram pe Likes aur Followers badhane ke tarika जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

सभी को अपने instagram एकाउंट को ग्रो करना है सभी को लाइक्स और फॉलोवर्स चाहिए। तो आज मैं आपके साथ एक ऐसे ट्रिक और टेक्निक शेयर करने वाला हु जिससे आपके इंस्टा के लाइक बढ़ेंगे और फॉलोवर भी आएंगे।

आजकल इंस्टाग्राम पर एक अच्छी फैन फॉलोइंग होना बहोत जरूरी होगया है अगर आपकी अच्छी फैन फॉलविंग है तो आप एल इंफ्लुएंसर भी बन सकते हो किसी कंपनी ले प्रोडक्ट शेयर करसकते हो जिसके लिए आपको कंपनी पैसे देगी। इंस्टाग्राम से लोग काफी पैसा कमाते भी है। तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको Instagram पर likes और followers कैसे बढ़ाये बहुत सी ट्रिक्स और पूरी जानकारी मिलेंगे।

Instagram पर likes और  followers कैसे बढ़ाये

Instagram पर likes और followers कैसे बढ़ाये!

इंस्टाग्राम पर लाइक्स और बढ़ाने के लिए आपको इस पोस्ट में Geniune तरीका जानने को मिलेगा और अगर आप यह सभी तरीका अच्छे से appiled करेंगे तोह sure आप भी आपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अच्छा खासा फैन बेस बना लोगे। सभी ट्रिक्स और तरीका निचे एक एक कर के बहुत अच्छी से समझाया गया है।

तो बात करते है इंस्टाग्राम पर फॉलोवर ग्रो करने की टेक्निक।

Tags and Hashtags

tags और hashtags का इस्तेमाल बहोत ज्यादा जरूरी है अगर लाइक फॉलोवर पाना चाहते है तो हमे tags और hashtag का इस्तमाल करना सीखना होगा।

आप hashtag लगा सकते हो अपनी इमेज के हिसाब से जिस केटेगरी की आपकी इमेज है जैसे अगर आप कही पर खाना खाने जाते हो तो पिछ क्लिक लाड़ले डालते हो तो उसपे पर आप #travel नही लगा सकते हो आपको #food lagana होगा। गूगल हमे ढेर सारी hashtag देता है जिससे हमे फॉलोवर और लाइक मिल सकते हो ।आप गूगल पर सर्च करसकते हो (hashtag for instgram follower)या (hashtag for instagram likes) आपको hashtag मिलजाएगी उसको आप यूज़ करसकते हो आपको डेफिनेटेली result दिख जाएगा।

और अब बात करे tags की तो आप जो भी इमेज डालते हो इसमे जिसको आप जानते हो जिससे related आपकी image है जिनके ज्यादा फैन फॉलोविंग है आप उन्हें भी टैग करसकते हो अब आलिया भट या akshay कुमार को मत करना टैग जो इंस्टाग्राम के मॉडल होते है आप उन्हें टैग करसकते हो अगर आपकी पोस्ट पसंद आएगी तो वह लाइक करसकते है।

Comments ka answer

अगर आप सच मे इंस्टाग्राम अकॉउंट ग्रो करना चाहते हो तो जो लोग आपके पोस्ट पर लाइक ,कमेंट करते है आप उनको इग्नोर मत करो उनके comment का रिप्लाई दो । अगर आप सबके कमेंट के रिप्लाई देते हो तो लोग आपसे बात करना चाहेंगे आपसे intract होंगे आपके account को एक्टिव समझेंगे।अगर किसी ने आपकी पोस्ट को सिर्फ लाइक और कमेंट किया है तो अगर आप रिप्लाई दोगे तो सामने वाला आपको फॉलो भी कर सकता है ।

Shoutout और promotiom

इंस्टाग्राम पर बहोत सारी accountऐसे है जो आपके एकाउंट को फ्री मैं प्रमोट करते है वह आपके एकाउंट को अ0ने स्टोरी पर लगाये है ताकि उनके फॉलोवर्स आपको भी फॉलो करें ।आप इंस्टाग्राम पर ऐसे account को ढूंढ़िए और आप उनसे मदद ले सकते हो ।

और अब बात करते है shoutout की आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर या किसी को मैसेज करके उनसे shouout फ़ॉर shoutout for shoutout का पूछ सकते हो मतलब वो आपके account का स्क्रीनशॉट अपने स्टोरी ओर लगाएंगे और आप उनके account का स्क्रीनशॉट अपने स्टोरी पर लगा सकते हो जिससे आप दोनों का फायदा हो जाएगा।

एक अच्छा bio

एक अच्छा बायो बहोत जरूरी है इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवेर बढ़ाने के लिए क्योंकि ल9ग सबसे पहले आपका bio देखते है फिर आपको फॉलो करते है । कुछ लोग क्या करते है वो अपने बायो मैं cute, smart, good looking likhdete है।अरे सामने वाले को उससे फ़र्क़ नही पड़ता है सामने वाला चाहता ही नही है आप यह सब बोलो सामने वोट को जो चाहिए आप वो लिखो और बाकी वो आपकी फ़ोटो देख कर पाता लगा लेगा कैसे हो आप ।आप अपने इंस्टाग्राम bio मैं अपने काम के बारे मे लिख सकते हो आप करते क्या हो आप क्या हो ।अगर कोई blogger है तो blogger लिख सकता है अपने वेबसाइट की link दे सकता है।

Profile picture

कुछ लोग होते है अपना पर्सनल एकाउंट बनाते है और प्रोफाइल पिक्चर कोई fake लगा देते है । अगर आपका पर्सनलएकाउंट है तो आप अपना प्रोफाइल पिक्चर लगाओ और अगर आपका इंस्टाग्राम का पेज है किसी app या fitness के related है तो आप उसका logo लगा सकते हो उससे आपका इंस्टाग्राम एकाउंट trusted और जेन्युइन लगता है।

Follow and Unfollow

कुछ लोग यह करते है एक साथ बहोत लोग को फॉलो कर लेते है उनमें से कुछ उन्हें followback कर देते है तो वे बहोत खुश हो जाते है लेकेन यह बिल्कुल गलत है।आपको सिर्फ अपने टारगेट ऑडिएंस को फॉलो करना है अगर आपका हिंदी कंटेंट है अगर आप कोई दूसरा language जानने वाले को follow करते हो सामने वाला फॉलो बैक भी करदेता है तो उससे आपका कोई फायदा नही है क्योंकि उसको आपका content आपकी स्टोरी आपके पोस्ट उस को समझ मे नही आएगा कर वे लाइक नही करेगा।आपको आपके जैसे दूसरे पेज को देखना है फिर उनके फॉलोवर्स को फॉलो करना है उनको आपका पोस्ट 70% 80% पसंद आ सकते है वो लाइक करसकते है। आप अपने instagram account का लिमिट चेक करलीजिये जिससे कपकक एकाउंट banned न हो आप एक साथ ज्यादा लोग को फॉलो अनफॉलो मत करिए एक दिन मैं 100 /150 करते है तो बहोत है।

Target Audience

आप अपनी ऑडियंस को देख कर ही पोस्ट करे अगर आप पहली 10 पोस्ट मैं सायरी रखते है डर बाद मैं आप meme रखते है तो जो आपकी ऑडियंस है वो आपके पोस्ट को लाइक नही करेगी क्योंकि उनको मेमे नही जोक्स चाहिए।तो आप एक ही niche choose करो उसपे ही काम करो।

Scheduled

आप अपने पोस्ट को schedule मैं रखिये अगर आप आज 5 पोस्ट करते है और कल 1 और परसो 3 तो मत करिए ऐसा ।आप ध्यान मे रखिये आपको दिन भर मैं कितने पोस्ट करते है और गैप मत करिए रेगुलर पोस्ट करिये और उन पोस्ट को स्टोरी मैं लगाइये आप स्टोरी मैं भी लोगो को टैग करसकते है ।

Last word

तो दोस्तों यह था Instagram पर likes और followers कैसे बढ़ाये, इंस्टाग्राम में लाइक्स फोल्लोवेर्स बढ़ाने के तरीका, मुझे उम्मीद है आपको इस पोस्ट मैं दी गयी सारी जानकारी सारी टेक्निक बहोत पसंद आई होगी आप इन टेक्निक को यूज़ करिये आपके Instagram पर likes और followers जरूर बढ़ जायेंगे!।

और कोई डाउट हो तो आप comment कर सकते है।कमेंट मे जरूर बताएं आपको यह जानकारी कैसे लगी और अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमे सपोर्ट करे।

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट पढ़ने के लिए फेसबुक पेज लिखे और बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर विजिट और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

यर्ह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *