How to Add Broadcast in Whatsapp In Hindi, Whatsapp broadcast क्या है | Whatsapp ब्रॉडकास्ट इस्तेमाल कैसे करे ?
हम सब लोग whatsapp का इस्तेमाल करते हैं और ना जाने हम daily कितने सारे s.m.s. एक दूसरे को forward करते रहते हैं मगर whatsapp ने forwarding करने पर रोक लगा दी है हम 5 से ज्यादा लोगों को एक message एक बार में नहीं send कर सकते, तो इसका हल क्या है आइए जानते हैं whatsapp broadcast क्या है और whatsapp broadcast करने के लिए हमें किन steps को follow करना होगा और इसके क्या फायदे हैं
Whatsapp broadcast को इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है मगर इसका एक नुकसान भी है वह यह है कि आप जितने लोगों की list बना लेते हो उसमें से कई लोगों को s.m.s. जान नहीं पाता है तो ऐसा हो सकता है कि आप की list में जो लोग हैं उनमें से कुछ लोगों को आपके द्वारा forward किया गया message जाना पाए और अगर आपको इसका solution चाहिए तो आप अलग-अलग नाम के broadcast list को बना सकते हैं।
यह broadcast list सिर्फ आप ही देख सकते हो उसमें जितने भी लोग added हैं उनको किसी को नहीं पता चलेगा कि आपने उनको message forward किया है यह personally send किया है यह इसकी एक खासियत है तो आइए अब जान लेते हैं कि Whatsapp broadcast list को कैसे बनाया जाता है और whatsapp broadcast list को इस्तेमाल करके message को कैसे send किया जाता है।
Whatsapp broadcast क्या है ? | WP broadcast ke fayde ?
Whatsapp broadcast एक whatsapp की ऐसी service है जो inbuilt whatsapp के अंदर ही है इसको चलाने के लिए आपको किसी भी extra third party application की जरूरत नहीं पड़ेगी whatsapp broadcast का इस्तेमाल करके आप उन लोगों की list बना सकते हो जिनको आप photo, video and audio share करना चाहते हो जैसे ही list बन जाए कि आप कोई भी image, video या audio send करके देख सकते हो सबको वह automatically सबके पास चली जाएगी जिन जिन को अपने broadcast लिस्ट में add किया है। आइये अभी जानते है व्हाट्सप्प ब्रॉडकास्ट चालू कैसे करे।
Whatsapp me Broadcast add kaise kare
Step: 1 WhatsApp App को open करे।
Step : 2 Whatsapp open करने के बाद right side में three dot पर क्लिक करना है।
Step : 3 फिर आपको New Broadcast पर click करना है।
Step : 4 फाइनल आपको उन सभी को सेलेक्ट करना है जिस जिसको आप ब्रॉडकास्ट पर add करना चाहते है, सेलेक्ट करने के बाद Done पर क्लिक कीजिये। (Tick mark पर click करदे) बॉस अब हो गया आपका Whatsapp Broadcast.
USke baad aap chahe to naya contacts ad kar sakte hai Whatsapp Broadcast में नया कॉन्टेक्ट्स कैसे जुड़े ?
Step : 1 Whatsapp open करे फिर उस broadcast par click करे जो create किया है।
Step : 2 फिर broadcast chat के अंदर right side में ऊपर three dot पर क्लिक करे।
Step : 3 Broadcast list info पर click करे और edit reciptions पर click कर के नया contacts add सेलेक्ट कर के done कर दीजिये।
Last Word
मित्र यह था नार्मल एक जानकारी Whatsapp से जुड़े, आशा करता हु अभी आप जान गए Whatsapp broadcast क्या है | Whatsapp ब्रॉडकास्ट इस्तेमाल कैसे करे ? और व्हाट्सप्प ब्रॉडकास्ट के फायदे भी जान गए है। अगर आपको इस पोस्ट से थोड़ा भी कुछ नया जानने को मिला तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
“हमारे ब्लॉग के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करे, फेसबुक पेज भी लइके करना न भूले। लिख पढ़ने के लिए और नॉलेज फाइंडर विजिट करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।”
यह भी पढ़े –
- Whatsapp DP फुल फॉर्म क्या है ?
- व्हाट्सप्प के कुछ एडवांस फीचर्स जानिए
- लैपटॉप और कंप्यूटर में व्हाट्सप्प कैसे चालये
- एक फ़ोन में 2 व्हाट्सप्प कैसे चलते है