Gauahar Khan Biography in Hindi|Indian model Gauahar Khan ki jivan parichay!

नमस्ते दोस्तो, आपका स्वागत है नॉलेज फाइंडर ब्लॉग की सक्सेस स्टोरी बायोग्राफी सीरीज में, जिसपे हम बात करते है सक्सेसफूल पर्सन के बारे में और उनके बिओग्रप्याही बताते है। Gauahar Khan Biography in Hindi|Indian model Gauahar Khan ki jivan parichay!

Gauahar Khan का जन्मो और Education qualification:

Gauahar Khan का जन्म हुआ था भारत के महाराष्ट्र के पुणे में 23 अगस्त 1983 को एक मुस्लिम परिवार मे। गौहर खान ने शिक्षा पुणे के माउंट कारमेल कान्वेंट स्कूल में पूरा किया था। उन्होंने पुणे के नेस वाडिया कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से स्नातक की पढाई पूरा किया था। 

Gauahar Khan की Personal life के बारे में:

Gauahar Khan एक इंडियन पोपुलर मॉडल और अभिनेत्री भी है । मॉडलिंग करने के साथ ही इन्होने कई सारी भारतीय फ़िल्मों और म्यूजिक वीडियो एलबम्स में भी काम किया है। गौहर खान अपनी अभिनय क्षमता का परिचय देते हुए बॉलीवुड में अपनी होनोर के वजह से बहत ऊँचा नाम कमाया है।

पर्सनल लाइफ यानी व्यक्तिगत जीवन में गौहर खान 2003 में निर्देशक साजिद खान के साथ रिलेशन में रही लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिका, बाद में उनका नाम अभिनेता कुशाल टंडन के साथ जुड़ गया था, जो कि उनके साथ बिग बॉस में एक प्रतिभागी भी थे लेकिन ये रिश्ता भी नहीं टिक पाया जैदा दिन तक। इस तरह गौहर खान का जीवन चल रहा था।

Gauahar Khan के family की बारे में:

Gauahar Khan के परिवार के बारे में बात करे तो उनके फॅमिली में पांच भाई बेहेन और माता पिता है। अभिनेत्री निगार खान गौहर खान की बड़ी बहन है। गावहार खान सबसे छोटी है उनके फॅमिली में. और एक बड़ी बहन जिनका नाम कौसर खान है वो दुबई में स्पा की मालिक है। उनकी माता का नाम रज़िया ज़फर है। हमे उनके पिता के नाम इंटरनेट के मदद से जानने को नहीं मिला।

Gauahar Khan की Carrier के बारे में:

गौहर खान अपनी खुद की मेहनत और होनोर के वजह से काफी कुछ हासिल कर लिया था अपनी कैरियर में। गौहर खान ने मनीष मल्होत्रा, ऋतू कुमार, पायल जैन और नीता लूला जैसे मशहुर डिजाइनर के लिए मॉडलिंग किया हैं। वह फोर्ड आइकॉन, बजाज ऑटो, ओपल कार, तनिष्क ज्वेलरी इत्यादि के लिए टेलीविजन विज्ञापन में अभिनय किया था।

Gauahar Khan ने 2002 में फेमिना मिस इण्डिया (Miss India) प्रतियोगिता में भाग लेते हुए चौथे नम्बर पर आई थी। और मिस प्रतिभाशाली का ख़िताब जीता था. इसके कुछ साल के बाद ही उन्होंने मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया था।

Gauahar Khan की कुछ पॉपुलर फिल्म्स एंड म्यूजिक वीडियो एलबम्स:

Gauahar Khan की बोम्बे विकिंग्स द्वारा बनाये गए म्यूजिक वीडियो ‘हवा में उड़ता जाये’ में दिखी थी, यह वीडियो काफ़ी जैदा पॉपुलर हुआ था। इसके बाद 2004 में शंकर दादा एमबीबीएस के गाने ना परे कंचन माला, आन-मेन एट द वर्क का गाना ‘नशा नशा’ में, 2010  की फ़िल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई’ के गीत ‘पर्दा पर्दा’ के लिए अभिनय किया है। जिसको सबने पसंद किया था। उन्होंने ज़ूम टेलीविजन पर आने वाले फ़िल्म गॉसिप शो पेज थ्री के लिए एंकरिंग भी किया है।

Gauahar Khan ने फ़िल्मों में अभिनय की शुरुआत 2009 में किया था। निर्माता यश चोपड़ा की फ़िल्म ‘राकेट सिंह, सेल्समैन ऑफ़ द इयर’ में कोएना नाम के एक किरदार की भूमिका को निभा कर की थी, जिसकी तारीफ़ करते हुए अनुपम चोपड़ा ने कहा था की गौहर ने फैशनेबल, महत्वकांक्षी और स्मार्ट रिसेप्शनिस्ट की भूमिका को इस फ़िल्म में यादगार बना दिया है और सबका दिल जीत लिया था।

Gauahar Khan की एक्शन थ्रिलर फ़िल्म आई थी 2011 में ‘गेम’ जिसमे उन्होंने सामरा श्रॉफ नामक पात्र के किरदार निवाया था। गौहर इस फिल्म में वफ़ादार सचिव के रूप में बहुत अच्छा लगा था। इसी साल द खान सिस्टर नाम के एक शो में वो अपनी बहन के साथ नजर आईं थी। और बहुत ही जैदा आगे जा चुका था।

2012 में गौहर खान की फ़िल्म (इशकज़ादे) में गौहर ने चाँद बेबी के किरदार को निभाया था जो दर्शकों के साथ ही आलोचकों को भी बहुत पसंद आया था। और सबने उसको बहुत जैदा पसंद भी किया था।

2013 में कलर्स चैनल पर आने वाले शो Big Boss (बिग बॉस) के सीजन 7 की वह विजेता हो गया था। और इसको करने के लिए उन्हें हर सप्ताह 7 लाख रुपये की राशी प्रदान किया था जिसके कारण गौहर खान बहुत जैदा खुश नजर आया था।

गौहर खान ने 2015 में पंजाबी फ़िल्म ओह यारा एनवाई एनवाई में काम करना शुरू किया था। और सफल भी हुआ था।

गौहर खान ने 2016 में फीवर नाम की ब्लॉक बस्टर फिल्म में एक बहुत अच्छा तरीका से प्रमुख भूमिका निभाई है। इस फ़िल्म में उनके अभिनय के वजह से काफ़ी चर्चा हुवा था।

एक साल बाद में 2017 की रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया और बेग़म जान में भी गौहर खान ने अभिनय किया है। फिर उसके बाद 2018 से 2019 तक और बहुत सारे फीम और T.V शो में काम किया है।

निष्कर्ष,

तो दोस्तो उम्मीद है आप को गौहर खान के बारे में पूरी जानकारी मिल गया है और इस पोस्ट से आप को कुछ जानने को मिला। अगर आप को ये लिख पसंद आया है तो अपनी दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करे।

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *