Bank se Loan kaise le?|बैंक लोन के बारे में पूरी जानकारी!

Bank se Loan kaise le: Hello Friends, जैसे अपने टाइटल पढ़ लिया बैंक से लोन कैसे ले असल में दोस्तों यह सवाल हर किसीके मान में है, जैसे पैसो के जरुरत किसको नहीं हे वैसे ही यह सवाल भी हर किसीका मन में है आखिर बैंक से लोन कैसे ले, बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है, और बैंक वालो आपको लोन देगा तो किस हिसाब से बैंक से लोन लेने के लिए हमे क्या करना है ?

तो नमस्कार आपका स्वागत Knowledge finder ब्लॉग के बैंकिंग series में जहा पे आपको Banking Related सभी जानकारी मिलती है, आज हम इस पोस्ट में जानेंगे बैंक से लोन कैसे ले, बैंक से लोन लेने के लिए क्या करे और बैंक से लोन लेने का पूरी जानकारी दूंगा। यह पोस्ट Bank se Loan kaise le | Bank se loan lene ka pura process kya hai लास्ट तक जरूर पढ़े मुझे उम्मीद है आपको पसंद आएगी।

Bank se Loan kaise le

सबसे पहले बात करते है बैंक से लोन कैसे ले बैंक लोन क्या है ?

दोस्तों, इसका जवाब बहुत आसान हे लोन क्या है यह सबको मालूम हे वैसे ही बैंक से लोन यह भी सबको मालूम ही है, तो लोन का मतलब यही होता है की किसीसे पैसा लेना और वह बाद में वापस देना Interest (ब्याज) के साथ, तो बैंक लोन भी एहि है आपको advance में पैसा देगा तो उसमे ब्याज जुड़ेगा जुड़ने के बाद आपको महीना के हिसाब से EMI देने कहेगा, इसका मतलब हे आपको हर महीना लोन का बिल बढ़ना पड़ेगा जिसमे आपका कर्जा और ब्याज के साथ दोनों ख़त्म होते जायेगा।

Bank se Loan kaise le ? (मेने लिया जैसे ?)

तो अब आपको बताते हे एकदम सिंपल से भाषा में बैंक से लोन कैसे ले, देखिये लोग इस टॉपिक इसके बारे में जितना मुश्किल समझता उतना मुश्किल हे नहीं बैंक से लोन लेना बहुत ही आसान और easy तरीका हे, सबसे पहले आपको एक कंफ्यूज दुर करते हे कबि भी बैंक से लोन लेने के लिए पैसा खर्चा न करे यानि अगर कोई आपको बोले की ज़ाकिर इतना पैसा दो आपको में इतना लाख का लोन दिला दूंगा तो मेरे दोस्त इस मुसीबत में कबि भी न फसे। क्युकी आपको में अभी सभी यूनिक तरीका बताऊंगा बैंक से लोन लेने की।

अगर आप छोटा अमाउंट के लोन लेना चाहते हे तो आजकल तो एंड्राइड एप्प्स से ही 8,10,20,25 हजार का लोन देता है जैसे हमने कुछ दिन पहले kreditbee loan app ka puri jankari दिया था उस अप्प्स से मेने खुद 2-3 बार try करने के तर पर लोन लिया था 8 हजार से ऊपर मुझे मिला हे।

तो अब आपने छोटा अमाउंट के लिए कहा से ले जान गए, आये अब बताते हे बढे अमाउंट के लोन बैंक से कैसे ले, जैसे में कुछ दिन पहले मेने 1 लाख से जायदा अमाउंट के लोन लिया था वह में मेरा फेसबुक प्रोफाइल पे बताया था

तो उसी से ही बहुत लोगोने मुझे पूछा हे जाकिर बैंक से लोन कैसे ले इसके बारे में लिखा हे तो मेने यह पोस्ट लिखा बैंक से लोन कैसे ले, बैंक से लोन लेने की पूरी जानकारी।

तो अपने देखा मेने 1 लाख से ज्यादा अमाउंट के लोन लिए इस लोन के प्रकार Personal Loan था तो आपको अभी बता दू बैंक से लोन लेने का कही सरे तरीका हे जो में आपको इस पोस्ट के end तक सभी तरीका बाटूंगा, उनमे से 2 तरीका यह है की आप बैंक में जाकर manager से बात करे और आपका जरुरत ये बताये तो उससे डिसकस कर के आपको लोन दिया जायेगा दूसरा तरीका यह है की आपको बैंक के तरफ से offers देंगे आपको इतना लाख या इतना amount के आपके नामसे लोन दिया जायेगा, जो की मेरा जो लोन था एहि है बैंक के तरफ से मैसेज आया और Mobile banking app में भी ऑफर नोटिफिकेशन आया की जाकिर आपको 1 लाख से ज्यादा अमाउंट के लोन दिया जायेगा। तो मेने उस ऑफर को accept किया और लोन लिया।

Bank के तरफ से लोन ऑफर कैसे आते है ?

जी हाँ सही सवाल, बैंक के तरफ से लोन का ऑफर आपको तभी आते हे जब आपका इनकम और आपके लेन देन अच्छी खासा हो, यह सभी देख कर बैंक वालो आपको लोन देने में इस्छा रखते हे। फ़िलहाल के लिए मुझे जहा तक पता है ICICI Bank और HDFC bank दुवारा यह लोन ऑफर्स दिया जाती है, तो अगर आपको भी ऐसे लोन लेना है जो बैंक के तरफ से ऑफर आये इसीलिए में suggest करुगा Icici बैंक में अकॉउंट बनाये, उसमे लेन देन करेंगे तो कुछ ही दिन बाद आपको भी ऑफर दिया जायेगा तो आप आसानी से लोन ले पाएंगे।

आप कैसे लेंगे ? Bank se Loan

जैसे तो दोस्तों, ऊपर जितना मेने बताया बैंक से लोन कैसे ले, तो ऊपर बताया गए बाते सिर्फ मेरा Experience के हिसाब से बताया है अभी में आपको जो बताऊंगा यह हर किसी के लिए तरीका है और आपको अभी और अच्छी से जानकारी मिलेंगे बैंक से लोन कैसे ले, जैसे हमने ऊपर बताया बैंक से लोन लेने का बहुत तरीका होते है तो अभी तक जो बताया वह बॉस मेरा एक्सप्रिएंस जो रहा वो बताया है, आइये अभी जानते है सबके लिए या आप बैंक से लोन कैसे लेंगे।

बैंक से लोन लेने का बहुत तरीका है उनमे से यह कुछ तरीका है !

  • Personal Loan
  • Home Loan
  • Car Loan
  • Two Wheeler Loan
  • Loan Against Property
  • Salaried Loan

तो ऊपर यह रहा कुछ लोन टाइप्स आइये अब इसको explain करते है। Personal Loan इसको लेने के लिए आपका Credit Score जयदा होना चाहिए उसके अलावा आपके इनकम कहा से हो रहा है उसका डाक्यूमेंट्स प्रूफ देना हगा, होम लोन यह लेने के लिए भी बिज़नेस कर रहे है या जॉब उसका प्रूफ दिखाना पड़ेगा। सलारिएड लोड इसको आप तभी ले पाएंगे जब आप कोई नौकरी कर रहे है चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट।

अब बात करते है car loan और two wheeler लोन के बारे में यह दोनों लोन लेने के लिए इतना documents इनकम प्रूफ देना जरुरत नहीं होती है क्युकी यह कार और बाइक सभी लोग खरीदते है और जब आप पैसा चूका नहीं पाएंगे तो आपका कार बाइक को return ले लेगा।

Loan Against Property यह लोन सबसे आसानी से मिलता है और यह लोन में आप बड़ा अमाउंट ले सकते है 5 लाख 10 लाख रूपीस लोन लेना प्रॉपर्टी के अगेंस्ट नार्मल बात है, इस लोन को लेने के लिए आपका प्रॉपर्टी यानि जमीन के कागजात होना चाहिए और आपका नाम से होना चाहिए जिस नाम से बैंक अकाउंट रहेगा उसी नाम से प्रॉपर्टी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए तब आपको अशनि से लोन मिल जाएगा।

क्या बैंक से small Loan ले सकते है ?

जी हाँ, आप बैंक से छोटा अमाउंट के लोन भी ले सकते है जैसे मन लीजिये आपको कोई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान TV, Fridge खरीदना है तो इसके लिए आप लोन ले सकते है बॉस बैंक मैनेजर से जाकर बात करना होगा सर मुझे इस चीज के लिए लोन चाहिए, हाँ इसके लिए भी आपका अकाउंट के लेन देन बिबरण देखेगा आपको कैसे इनकम हो रहा है और आप बैंक में पैसा डिपोसिट कब किया यह सब देखने के बाद आपको आसानी से लोन दे देंगे।

बैंक से लोन लेने से कितना परसेंट इंटरेस्ट ?

इंटरेस्ट यानि भयाज के बारे में बात करे तो किसी भी लोन होम लोन ही या कार या पर्सनल बैंक से लोन लेने से इंटरेस्ट हमेसा काम रहता है others लोन provider कंपनी के मुकाबले, पर्सनल लोन इंटरेस्ट 12% से शुरुवात होती है और होम लोन कुछ 8-9% से और कार, बाइक लोन का भी 14-16% तक इंटरेस्ट रहता है, और एक जानकारी दे दू बैंक से लोन आप जितना लम्बा समय के लिए लेंगे इंटरेस्ट % उतना ही काम रहेगा, और एक बात बैंक के लोन इंटरेस्ट के अच्छी बात यह है की मानलीजिए आपने 2 लाख लोन लिया तो सबसे पहले महीना जयदा ब्याज लेगा उसके बाद धीरे धरे आपका अमाउंट काम होगा और इंटरस्ट भी काम जायेगा।

Final word: यह था आज के जानकारी बैंक से लोन कैसे ले इस बारे में, मुझे उमेद है आप जन गए बैंक से लोन लेने के बारे में पूरी process क्या होती है। आपको यह पोस्ट Bank se Loan kaise le केसा लगा कमेंट करके बताये।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *