नमस्ते दोस्तों, मोबाइल फ़ोन्स हम सभी चलते है हम सभी के पास एंड्राइड फ़ोन तो जरूर है लेकिन हममे से बहुत लोग ऐसे जिनको मोबाइल के बहुत सी ऐसे फीचर है जो हमे पता नहीं जैसे किसी भी स्मार्टफोन में Screenshot कैसे लेते है ? तो आज के इस पोस्ट में हम स्क्रीनशॉट लेने तरीका बताये है एंड्राइड फ़ोन में कितने प्रकार के screenshoot ले सकते है और कितने तरीका है।
Screenshot क्या होता है ?
अगर हम बात करते हैं आखिर स्क्रीनशॉट होता क्या है तो दोस्तों स्क्रीनशॉट यही है जो हमारे स्मार्टफोन में कुछ ऐसे लिखाई या कुछ ऐसे पोस्ट हते है या फिर कोई फोटो और उसे हम हमारे में save करके रखते है यानी कि स्क्रीन पर दिखाई गए चीजें को सेव इसे है स्क्रीनशॉट कहता है । हमने पिछले पोस्ट में कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है यह सिखाया था तो यह जरूर पढ़े।
स्क्रीनशॉट हमें कब जरूरत पड़ती है और इसके फायदे!
अगर फायदे की बात करे तो यह बहुत ही फायदे मन फीचर है जब हमे इंटरनेट पर कुछ ऐसे चीजें मिल जाते हैं जो की डाउनलोड का ऑप्शन हमें नहीं मिलते तो उस समय यह स्क्रीनशॉट काफी मददगार बान जाते है।
स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट लेने का कितने तरीका क्या क्या है ?
- Volume + Power button
- Only Power button
- Three finger से screenshot
- अप्प्स के मदद से Long screenshot
नॉर्मली हमारे फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए 3 तरीका मजूद सबसे सबसे पहला Power बटन और वॉल्यूम बटन पर क्लिक करके स्क्रीनशॉट ले सकते है, दूसरा कुछ कुछ फ़ोन्स में पावर बटन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीनशॉट का ऑप्शन आते है जैसे मोबाइल फ़ोन पावर ऑफ और रीस्टार्ट करने का ऑप्शन है। और तीसरा तरीका है तीन उंगलियों को एक साथ मोबाइल फ़ोन के स्क्रीन पर स्लाइड करने पर भी स्क्रीनशॉट लिया जाती है और यह सुबिदा आजकल के हर फ़ोन में रहता है।
एंड्राइड फ़ोन कितने प्रकार के screenshoot ले सकते है?
एंड्राइड फ़ोन में दो तरीका स्क्रीनशॉट ले सकते है एक तो नार्मल जो आपने ऊपर सिख गए है दूसरा प्रकार स्क्रीनशॉट है long screenshot यानि लम्बा स्क्रीनशॉट जिसको scroll स्क्रीनशॉट भी कहा जाता है, जानिए कैसे लॉन्ग स्क्रीनशॉट लेते है ?
लॉन्ग स्क्रीनशॉट लेना बहुत ही आसान है सबसे पहले आप यह जान लीजिये अगर आपके फ़ोन में यह सुबिदा फिक्स्ड है तो बहुत ही अच्छे बात है बॉस आप जब स्क्रीनशॉट लेंगे तो स्क्रीनशॉट लेने के बाद गौर कीजियेगा पिक्चर के निचे स्क्रॉल ऑप्शन दिखे देगा उसपर क्लिक करदेना है और उतना तक स्क्रीन को स्लाइड करना है जितने लॉन्ग तक आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते है।
यदि आपके फ़ोन में यह स्क्रीनशॉट का फीचर नहीं है तो प्ले स्टोर में सर्च कीजिये लॉन्ग स्क्रीनशॉट आपको बहुत साडी अप्प्स मिल जायेगा किसी किसी भी एक अप्प को इनस्टॉल कर लीजिये निचे हमने 2-3 apps के लिंक दे रखा है।
Conclusion
तो दोस्तों यह था स्मार्टफोन के साधारण एक टॉपिक स्क्रीनशॉट के बारे में। आशा करता हु आपको यह पोस्ट पसंद आया है और अगर आपको किसी भी स्मार्टफोन में Screenshot कैसे लेते है ? पता नहीं था तो अभी आप जान गए है।
इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Also read..
- Mobile के ऐप्स को लॉक कैसे करे|बेस्ट ऐप्स लॉक apps एंड्रॉयड के लिए!
- बेस्ट टीवी स्ट्रीमिंग ऍप/Best TV streaming apps in Hindi!
- Monthly Average Balance kya hota hai? MAB required kam kaise karta hai!