Phone Pe क्या है ?|PhonePe से पैसा कैसे कमाएं ?

रोज़ कई न कोई नए apps लांच हते रहता है तो जब नए अप्प्स आते है तो हमे उसका उपयोग करना सही से नहीं आते और यह पता नहीं हते की कैसे यूज़ करे तो इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा Phone Pe क्या है ?, PhonePe से पैसा कैसे कमाएं ? डाउनलोड कहा से कैसे करेंगे यह सभी बाते जान जायेंगे।

Phone Pe क्या है ?

फ़ोनपे एक एंड्राइड एप्लीकेशन है जो की भारतीओ है और इसे बनाने का मकसद है डिजिटल इंडिया को योगदान देना जैसे मनी ट्रांसफर, बिल जैसे सुबिदाये, insurance प्रीमियम भी आप फ़ोन पे अप्प के द्वारा दे सकते है। और भी कुछ जानने के लिए विजिट करे www.phonepe.com

PhonePe यूज़ कैसे करे ?

फ़ोन पे उपयोग करने के लिए हमे सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना है, सर्च कीजिये Phonepe फिर उसे डाउनलोड इनस्टॉल करलेना है उसके बाद जो मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ जुड़े हुआ है उस नंबर को दर्ज करना है फिर आपके फ़ोन में 6 डिजिट के OTP आएंगे उसे एंटर करना है उसके बाद आपके फ़ोन पे अकाउंट बन जायेगा फिर आपको सबसे पहले ऐड अकाउंट का ऑप्शन दिखे देगा उसपे क्लिक करके आपका बैंक अकाउंट ऐड करलेना है।

बैंक ऐड करने के बाद दुसरो के अकाउंट में पैसे भेजने के लिए UPI पिन सेट करना पड़ेगा और उसके लिए आपके बैंक के डेबिट कार्ड के लास्ट 6 अंक नंबर और expire month year एंटर करना होगा।

PhonePe से पैसा कैसे कमाएं ?

अगर बात करे फोनपे से पैसे कैसे कमाए तो दोस्तों सबसे पहले आपको एक बात क्लियर कार देता हु फोनपे से आप इतना कमा नहीं सकते जितना आप सोच रहे है यह केबल रेफेर, invite करने पर पैसे देते है और शुरुवात में जब हम नए अकाउंट खुलते है फ़ोन पे का तो बिल, मनी ट्रांसफर जैसे सर्विसेज को यूज़ करने पर कैशबैक मिलता है , कभी कबर coupons मिलते है जिसको scratch करने पर डिस्काउंट के promocode पाए जाती है जैसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से कुछ खरीदेंगे तो वह आपको डिस्काउंट मिलेंगे मानलीजिए आपने एक कूपन्स scratch की और वह लिखा रहा RS.1000 discount on flipkart इसका मतलब यह है आपको फ्लिपकर्ट से खरीदारी करने पर 1000 रुपया बचत होगा और यह कभी कभी seprate चीजों में होती है फ़ोन खरीदने पर।

फ़ोन पे में गोल्ड खरीदारी के क्या सिस्टम ?

कुछ दिन पहले से गोल्ड यानि सोना भी आप फोनपे अप्प से खरीद एन्ड सेल्ल कर सकते है तो इसके लिए आपको phonepe ओपन करके गोल्ड वाले ऑप्शन पर जाना है वह पर buy, sell ऑप्शन मिल जायेगा। अगर आप 10, 20 हजर रुपया का सोना घरपे डिलीवरी लाना चाहते है तो भी ला सकते बॉस आपको min 5 ग्राम गोल्ड खरीदना होगा। अगर डिलीवरी नहीं चाहते तो आप केबल 10, 20, 100 रुपया ऐसे करके भी खरीद सकते है।

अंत में:

तो दोस्तों यह था फ़ोन पे के बारे में भारतीय पेमेंट्स सिस्टम अप्प्स के जानकारी उम्मीद है अभी आप जान गए होंगे Phone Pe क्या है ?, PhonePe से पैसा कैसे कमाएं ? डाउनलोड कहा से कैसे करेंगे। कुछ सवाल है तो निचे कमेंट जरूर करे।

इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Also Read..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *