दोस्तो जबसे हुम् मोबाइल फ़ोन चला रहा है तब से हम देखते है कि मोबाइल में एयरप्लेन मोड (Airplane mode) होता है। ये क्यों होता है उसका काम क्या है तोह आये हम जानते है:
Airplane mode एक बहुत ही काम की चीज़ होती है. इसके काफ़ी सारे उपयोगिता भी हैं. बस इसके विषय में जानकारी न होने के कारण हम इसे सही जगह पर और सही तरीके से इस्तमाल नहीं कर पाते हैं ।
इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को भी Airplane Mode के विषय में पूर्ण जानकारी प्रदान की जाये जिससे की आपको इसे और बेहतर रूप से समझने और इस्तमाल करने में आसानी हो. तो फ़िर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं.
Airplane mode kya hai ?|Benefits of flight mode in Hindi
- अगर आप एयरप्लेन से ट्रेवल करते है तो ये ज़रूर पता होगा क्रू मेंबर्स ने आपको मोबाइल फ़ोन को फ्लाइट मोड यानी एयरप्लेन मोड में डालने को कहता है, तो आये जानते है आखिर किउ कहते है:
- हमारा वेरलेस फ़ोन काम करता है वेब्स पर जैसे ही हम सिम कार्ड कनेक्ट करते है तो नेटवर्क से जुड़ जाते है और वेब्स सरना सुरु करते है। और जैसे ही हम एयरप्लेन मोड ऑन कर देते है तब वेब्स को रोक लेता है।
- जब आपकी मोबाइल फ्लाइट मोड ओन रहता है तब अगर किसी ने कल करते है तो कल आपकी नेटवर्क की पास भी नही पहोस सकती है , और सुनाई देता है नेटवर्क क्षेत्रो से बाहर है। फ्लाइट मोड के दौरान मोबिलर की वेब्स निकलना बंद हो जाता है ।
- जब तक आपकी मोबाइल अरप्लेने मोड में है तब आपकी मोबाइल कई भी ट्रैक्ट नही कर पाती है। लेकिन सुइच ओफ़ में भी आपकी लुकेशन मिल जाती है।
- अरप्लेने में जब सफर करते है इसी लिए मोबाइल को फ्लाइट मोड करके रखना पड़ता है ताकि मोबाइल से निकलते हुए वेब्स रेडिएसन की वजह से प्लेन गलत दिशा में ना चला जाये।
Benefit of flight mode:
- दोस्तो अब हम सबसे पहले नंबर १ पर फ्लाइट मोड की बेनिफिट्स से रिलेटेड बात करते है जब आप फ्लाइट मोड (Flight Mode) ऑन करते है तो नेटवर्क चला जाते है और बैक ग्राउंड पर जो भी अप्प्स चल रहा होता जैसे कि रुंनिंग्स एप्पलीकेशन , अप्डेट्स आदि ऑफ हो जाता है।
- फ्लाइट मोड (Flight mode) ओन होने के बात भी आप ब्लूएटूथ , Wi-Fi से कनेक्ट कर सकते है शेयरिंग और इंनटार नेट का प्रोयुग कर सकते है।
- अगर आप की पास समय कम है और आप मोबाइल को जल्दी चार्ज करने चाहते हो तो तुरंत मोबाइल को फ्लाइट मोड वन करे , जहा पे नॉर्मली मोबाइल को चार्ज होने में २ से ३ घंटे लगता है वहां पे 1 घंटे में ही आप की मोबाइल फुल चार्ज हो जाएगा।
- अगर आप मोबाइल की चार्ज बचना चाहते हो या आप फिल्म्स वीडियोस देख रही हो तो फ्लाइट मोड ओन करके देख सकते है इसकी वजह से लांग बैटरी बैकअप कर के बैटरी सेव कर सकते है।
कभी कभी आपकी नेटवर्क चली जाती है और नेटवर्क स्लो हो जाती है, डेटा ठीक से काम नही कर पाती है तो आप फ्लाइट मोड ऑन ओफ़ करके नेटवर्क को बूस्ट कर सकते है और नेटवर्क स्पीड तेज कर सकते है।
अंत में :
तो ये थी फ्लाइट मोड (Flight mode) से रिलेटेड इनफार्मेशन आशा करता हूं आप लोगो को ज़रूर पसंद आया होगा और जान गए हो Airplane mode kya hai ?|Benefits of flight mode in Hindi।
इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
यह भी पढ़े –
- क्या है जिओ ग्लासेज ? रिलायंस जिओ अब लांच करने जा रहे हैं जिओ ग्लासेज
- Online FIR kya hai kaise kare in Hindi, FIR Full Form
- E Aadhar Card Download kaise kare?|Aadhar status kaise check kare