Hima Das Biography In Hindi, जीवन परिचय

Hima Das Biography In Hindi, जीवन परिचय: इस पोस्ट में आपको स्पोर्ट्स जगत में काफी धूम मचाने वाले प्लेयर हिमा दास के बारे में जानने को मिलेगा। हिमा दास के जन्म बर्ष, हिमा दस के स्टोरी, हिमा दास जीवन परिचय और हिमा दास के अवार्ड्स रिकार्ड्स की पूरी जानकारी।

नमस्कार दोस्तों,आशा करता हु आप बहुत अच्छा होंगे आपका फिर से एक बार स्वागत करता हु नॉलेज फाइंडर ब्लॉग के और एक नए लिख में जैसे आप पहले से हमारे ब्लॉग को विजिट करते है तो आपको पता है यंहा Success Story और ढेर सरे ज्ञान बरी बाते शेयर की जाती है। वैसा ही आज के इस लिख में हमने असम के बहुत पॉपुलर प्लेयर जो की एक लड़की है हिमा दास उनके जीवन परिचय और बायोग्राफी शेयर की है। मुझे उम्मीद है आपको Hima Das Biography In Hindi, जीवन परिचय यह लिख पढ़कर बहुत अच्छा लगेगा।

Hima Das Biography In Hindi (हिमा दास के जीवन कहानी)

भारतीय रेसर हेमा दास ने फ़िनलैंड देश में एक नया इतिहास रचा है,और उनलोगों का मोह बन्द किआ जो महिलाओं को कम समझते है।इन्होंने भारत का नाम रौशन किआ।और वह पहली बार फिनिशिंग करके IAAF वर्ल्ड अंडर -20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ पूरी करने वाली हमारे देश की पहली महिला बनी हैं। हेमा, जो असम राज्य के एक किसान परिवार से आती हैं, ने वर्ष 2017 में अपने कोच से प्रशिक्षण लेना शुरू किया और उन्होंने बहुत कम समय में दौड़ में महारत हासिल कर ली।इनकी स्टोरी लोगो को बहोत inspire करती है।

हिमा दास पर्सनल लाइफ –

हिमा का निक नाम ढिंग एक्सप्रेस, मोन जय और गोल्डन गर्ल है।इनका जन्म 9 जनवरी, साल 2000 में असम के एक राज्य ढिंग में हुआ था।ये धर्म से हिन्दू है।हिमा एक मिडिल क्लास फैमिली से है इनके पिता चावल की खेती करते है और उनकी माँ घर,गृहस्थी शम्भालती है।हिमा के परिवार में उनके माता पिता के अलावा 5 भी बहन और भी है हिमा सबसे छोटी बेटी है।हिमा की हाइट 5.5 है और इनका वजन 55kg है।उनके कोच निप्पन दास,नाब्जीत मालाकार,गेलिन बुखारीना थे।

एडिडास की ब्रांड एम्बेसडर-

जैसा कि हम जानते है एथेलेटिक में एडिडास के महत्पूर्ण रोले प्ले करता है।इसकी बहोत ही खास भूमिका है।खिलाड़ियो को चरम पर पहुचने में एडिडास का रिकॉर्ड रहा है।सितंबर 2018 में हिमा दास ने एडिडास के एक समझौते पर अपना सिग्न किया जिसमें लिखा था कि एडिडास किबतर्फ से हिमा को हर साल 8 से 10 लाख रुपए दिए जाएंगे इसके साथ उनको कोच और बाकी खर्चे भी एडिडास उठाएगा।

Hima Das Biography In Hindi

हिमा दास का रेसर बनने का सफर-

हेमा दास का बचपन से ही खेलों के प्रति बहोत जायद रुचि रखती थी हेमा का सफर बहोत ही कठिनाइयो से भरा हुआ रहा है वे खेतो में फुटबॉल खेला करती थी। उन्हें उनके जैसे फुटबाल खेलने वाली लडकिया नही मिलती थे तो वे लड़को के साथ फुटबॉल खेला करती थी इस वजह से उनके घर वालो ने उन्हें बहोत डाटा भी था ।

जवाहर नवोदय स्कूल की एक पिटी टीचर ने उन्हें रेसर बनने की सलाह दी।जिसके बाद हेमा ने रेसिंग में अपना ध्यान केंद्रित करना शुरू किया और उन्होंने कई तरह की दौड़ से संबंधित प्रतियोगिता में भाग लेना शुरू कर दिया।पैसो की कमी के वजह से उनके पास के जूते और कपड़े भी नही थे।

हिमा दास का करियर

खेल और युवा कल्याण निदेशालय द्वारा आयोजित अंतर जिला प्रतियोगिता के दौरान वर्ष 2017 में, हेमा ने अपने कोच, निप्पन दास से मुलाकात की।कोच निपुन दास की सलाह मान कर जब उन्होंने जिला स्तर पर 100 -200 मीटर की रेस को जीत और गोल्ड मैडल हासिल किया इसको देख कर कोच भी हैरान रह गएं।उनके कोच निपुन दास हिमा को लेकर गुवाहाटी आ गए।
सुरु में उनके कोच ने उन्हें 200 मीटर रेस के लिए तैयार किया फिर 400मीटर भी रेस लगने लगी।हिमा दास की गति अद्भुत थी।निपुन दास ने उन्हें धावक बनाने की ठान ली।उनक्स आरा ख़र्च उनके कोच की उठाते थे।

एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली हिमा दास जब अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जब पहुचे उन्होंने केवल 19 दिनों में 5 गोल्ड मैडल हासिल किया जी है सिर्फ 19 दिनों में। हिमा दास एक ऐसी भारतीय महिला बन गयी है जिसने वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियन में गोल्ड मिसाल जीता है।हिमा दास ने कितनी पढ़ाई कर रखी है और किस स्कूल से पढ़ाई कर रखी है, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं.

हेमा दास द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड

हाल ही में, वह विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप ट्रैक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। यह भारतीय महिलाओं के लिए बहोत गर्व की बात रही।उनसे पहले कोई भी भारतीय महिला IAF वर्ल्ड अंडर -20 चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ नहीं जीत पाई थी। उन्होंने 400 मीटर की इस दौड़ को सिर्फ 51.46 सेकंड में पूरा किया और पहले स्थान पर रहे।

हिमा दास 1 महीने से भी कम समय मे अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में 5 पदक जीते।
उनके रिकॉर्ड की सूची-

  • 1-जुलाई 2 ;2019 को पोलैंड में आयोजित पॉज़्नान एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में उन्होंने 200मीटर गोल्ड जीता :23.65 sec का वक़्त लिया।
  • 2- 7 जुलाई 2019 को महोने पोलैंड में कुटनो एथलेटिक्स में 200 मीटर का स्वर्ण पदक जीता :23.97 sec का वक़्त लिया।
  • 3- जुलाई 13 2019 को उन्होंने चेक गणराज्य में कल्दनो एथलेटिक्स में 200 मीटर का स्वर्ण पदक जीता। 23.47sec का समय लिया।
  • 4-जुलाई 17,2019;उसने ताबोर एथलेटिक्स चेक रिपब्लिक में 200 मीटर की दौड़ में 23.25 sec कक स्वर्ण पदक जीता।
  • 5-जुलाई 20 ,2019 को उन्होंने नोव मेस्टो ,चेक गणराज्य में 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीता ,समय 52.9 sec.

हेमा दास का अंतर्राष्ट्रीय करियर

  • -हेमा ने बैंकाक देश में एशियाई युवा चैम्पियनशिप की 200 मीटर दौड़ में भाग लिया और सातवें स्थान पर दौड़ पूरी की।
  • -18 वर्षीय हेमा दास ने हाल ही में भारत से ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रमंडल खेलों में भी भाग लिया था। हालांकि वह इस खेल में बहुत अच्छा नहीं कर पाई और 400 मीटर के फाइनल में छठे स्थान पर रही।
  • -राष्ट्रमंडल खेलों के बाद, हेमा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप ट्रैक प्रतियोगिता में भाग लिया और प्रतियोगिता भी जीती।

हिमा दास की पसंद

  • -हिमा दास का पसंदीदा स्पर्ट्स फुटबाल और रेसिंग है।
  • -इनके पसंदीदा फुटबॉल प्लेयर निकोलस वेलेज़ है।
  • -इनके पसन्दीदा एक्टर विक्की कौसल है।
  • -पसंदीदा एक्ट्रेस आलिया भट्ट है।
  • -इनके पसंदीदा गायक जुबीन गर्ग है।
  • -हिमा की पसंदीदा फ़िल्म मोन जय (असमी फिल्म) , मिशन चाइना (असमी फिल्म) है।

हिमा दास से जुड़ी अन्य जानकारी

हेमा दास के स्वर्ण जीतने के बाद, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे देश के राष्ट्रपति सहित कई राजनेताओं द्वारा बधाई भी दि गयीं और सभी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से उनकी बहोत तारीफ़ की।

उनका यह मजाक एक ट्वीट द्वारा किया गया था। वास्तव में, जब उन्होंने IAAF वर्ल्ड U-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ का सेमीफाइनल जीता, तो भारतीय एथलेटिक्स एसोसिएशन ने उनकी भाषा के बारे में एक ट्वीट किया, और उनका मजाक उड़ाया गया।

हालांकि,हिमा दास ने फाइनल जीतने के बाद, भारतीय एथलेटिक्स एसोसिएशन ने अपने ट्वीट के लिए उनसे माफी मांगी।
उम्मीद है आने वाले समय मे हिमा और सफलता हासिल करेगी और देश का नाम रौशन करेगी।

हिमा को मिले पुरस्कार और सराहना

-हिमा को 2018 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

-हिमा को अंतर्राष्ट्रीय इवेंट में स्वर्ण पदक जितने वाली भोगेश्वर बरुआ के बाद हिमा आसाम की दूसरी एथेलीट है।

-असम सरकार द्वारा उन्हें असम के स्पर्ट्स ब्रांड एम्बेसडर भी चुना गया।

-हिमा अपने स्टोरी से सबको मोटीवेट करती है उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये है और पानी कलाओं से सबको बता रही है कि PT ऊषा के बाद और भी रेसर लडकिया भी पैदा हो सकती है।वह भारत की नई उड़ान पॉय के नाम से पॉपुलर हो रही है।

Last Word

तो ये थी Hima Das Biography In Hindi, जीवन परिचय, हिमा दास के करियर और उनके पर्सनल लाइफ के बारे में। आशा है दोस्तो आपको यह जानकारी पसंद आई होगी पसंद आई तो इसे लाइक करे ,कमेंट करना न भूले और हम सपोर्ट करे।

कुछ सवाल सुजाओ है तो कमेंट जरूर करे, इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *