WhatsApp क्या है ? download kaise kare पूरी जानकारी!

[su_quote]क्या है व्हाट्सअप? Whatsapp download kaise kare, whatsapp चलाते समय किन बातों का रखे ध्यान।[/su_quote]

इस पोस्ट में आपको व्हाट्सप्प से जुड़े सभी जानकारी मिलेगा जैसे व्हाट्सप्प क्या इसका क्या उपयोग है, डाउनलोड कहा से कैसे करना है, व्हाट्सअप उसेर्स क्या ध्यान रखे।

Whatsapp क्या है

Whatsapp क्या है

WhatsApp स्मार्टफोन पर चलने वाली एक प्रसिद्ध Messaging App हैं जिसकी मदद से हम घर बैठे किसी भी व्यक्ति को इंटरनेट के द्वारा दूसरे WhatsApp उपयोगकर्ता के स्मार्टफोन पर Audio, Video, Images, Documents अपनी लोकेशन आदि भेज सकते है।

WhatsApp की शुरुआत 2009 में Jan Koum और Brian Acton नाम के दो लोगों ने की थी। ये दोनों Yahoo! के भूतपूर्व कर्मचारी थे और उसने लगभग 20 साल काम किया था। 2014 में, फेसबुक ने व्हाट्सएप को खरीद लिया है।

व्हाट्सएप लगभग सभी डिवाइसों के लिए मुफ्त उपलब्ध है। और आप इसे एंड्रॉइड, आईओएस, विंडोज एप्पल, विंडोज, ब्लैकबेरी और नोकिआ सहित अन्य कई प्रकार के फ़ोन के लिए उपलब्ध है, अप्य इसे मुफ्त मैं डाउनलोड कर सकते है। स्मार्टफोन के अलावा आप इसे अपने कंप्यूटर / लैपटॉप पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आज विश्व भर में करोड़ों लोग इसका प्रयोग कर रहे है, और किसी भी मोबाइल पर कोई और ऐप डाउनलोड हो या न हो यह ऐप जरूर सबसे पहले डाउनलोड कर इनस्टॉल किया जाता है।
Whatsapp को हम हिंदी में “क्याचल रहा है भी बोल सकते है” Whatsapp सन्देश भेजने और प्राप्त करने के पुराने तरीके को पूरी तरह बदल चूका है या यूँ कहें की यह एक क्रांतिकारी मोबाइल सॉफ्टवेर है।

व्हाट्सएप के विभ्भिन उपयोग (WhatsApp ke upyog)

  1. टेक्स्ट सन्देश (SMS) भेजने और प्राप्त करने के लिए :
    पहले जो काम आप SMS से करते थे, वही कार्य आप WhatsApp की मदद से बिना किसी अतिरिक्त SMS शुल्क के कर सकते है।
  2. फोटो और वीडियो भेजें और प्राप्त करें :
    WhatsApp से आप अपने संपर्क और समूहों में अपने फोटो और वीडियो साझा कर सकते हो और अन्य लोगों से प्राप्त कर सकते हो।
    व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो और वीडियो बड़ी ही आसानी से दूसरों तक भेज सकते है।
  3. डॉक्यूमेंट भेजें और प्राप्त करें
    WhatsApp पर आप PDFs, Text Files, Documents, Spreadsheets, Presentations आदि Format में डॉक्युमेट भी शेयर कर सकते हैं.
  4. अपने मोबाइल से कोई संपर्क को किसी अन्य मित्र को भेजें
    यदि आपसे कोई किसी का नंबर मांगे तो अब उन्हें नंबर SMS करने की कोई आवश्यकता नहीं, कोई भी नंबर आप WhatsApp के माध्यम से भी अपने मोबाइल से किसी अन्य संपर्क के साथ शेयर कर सकते है।
  5. अपनी लोकेशन भेजें
    आप अभी कहाँ है? लोगों को बहुत बार अपनी वर्तमान स्थान की लोकेशन दूसरों को भेजने की आवश्यकता पड़ती है, WhatsApp से किसी को भी अपनी लोकेशन भेज सकते है, जिससे वो आप तक आसानी से पहुँच सकें।
  1. ऑडियो सन्देश भेजें और प्राप्त करें
    यदि आप किसी कोई बोल कर कोई सन्देश भेजना चाहते है, तो आप व्हाट्सप्प में आसानी से ऑडियो रिकॉर्ड कर के भेज या प्राप्त कर सकते है।
    व्हाट्सएप ऑडियो सन्देश
    इसके लिए व्हाट्सप्प में उस व्यक्ति या समूह पर जाकर “माइक्रोफोन” के चिन्ह दबाकर ऑडियो रिकॉर्ड करें और छोड़ते ही आपका ऑडियो सन्देश भेज दिया जाएगा।
  2. मुफ्त फ़ोन कॉल करें
    यदि आपके पास अच्छा इंटरनेट डेटा कनेक्शन या वाई.फाई. है और जिसे कॉल करना चाहते है वह भी बढ़िया इंटरनेट से जुड़ा है, तो आप व्हाट्सएप के माध्यम से मुफ्त कॉल कर सकते है।
    व्हाट्सएप के माध्यम से मुफ्त फ़ोन कॉल करें।
  3. व्हाट्सएप ग्रुप चैट: समूहों से जुड़ें और अपने समूह बनायें
    व्हाट्सएप के माध्यम से आप अपने मोबाइल संपर्कों के समूह बना कर एक साथ कई लोगों को सन्देश, फोटो, वीडियो और अन्य सामग्री भेज सकते है और ग्रुप चैट भी कर सकते है।
    व्हाट्सएप ग्रुप चैट: समूह
  4. व्हाट्सएप वेब से अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में व्हाट्सएप का प्रयोग करें
    जब आप कंप्यूटर पर काम करे हो, तो आपको व्हाट्सएप का उपयोग करने के लिए बार बार मोबाइल प्रयोग न करने पड़े तो इसके लिए आप व्हाट्सएप वेब का प्रयोग कर सकते है।

इसके लिए:

अपने कंप्यूटर में इस लिंक पर जाएँ: https://web.whatsapp.com/
यहाँ आपको QR code दिखाई देगा
अपने मोबाइल में “Settings > WhatsApp Web” पर क्लिक करें
मोबाइल से ब्राउज़र में खुले उपरोक्त QR code को स्कैन करें
इससे आपके व्हाट्सएप की स्क्रीन आपके कंप्यूटर ब्राउज़र में खुल जायेगी,जिससे आप व्हाट्सअप अपने लैपटॉप में बड़ी आसानी से चला सकते है।

Whatsapp डाउनलोड कहा से करे और क्या बात ध्यान में रखे ?

व्हाट्सअप का मोबाइल ऐप बिलकुल मुफ्त है और इस मोबाइल ऐप को आप अपने मोबाइल पर निम्न लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते है:
https://www.whatsapp.com/dl/
आप प्लेस्टोर से भी इसको डाउनलोड कर सकते है।
इसे डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल करें, इनस्टॉल करने समय आपको अपना मोबाइल नंबर डालने और वेरीफाई करने को कहा जाएगा।
मोबाइल नंबर डालते समय अपना देश चुने फिर, 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर डालें।फ़इर वेरीफाई करे और आपका एकाउंट बन गया है व्हाट्सअप पर।

Whatsapp Users यह सभी बाते को जरूर याद रखे

व्हाट्सएप के अनुसार, इस ऐप का उपयोग करते समय उपयोगकर्ताओं को ये सावधानी बरतनी चाहिए। कंपनी ने सुरक्षा के कुछ तरीके बताए हैं जिन्हें आप अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

  – ऐसे किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड करने से बचें, जिन पर आपको थोड़ा भी शक हो।

  -आप इस तरह के संदेश भेजने वाले को ब्लॉक कर सकते हैं और उस संदेश को हटा सकते हैं।

  – अपनी संपर्क सूची की जाँच करें और केवल उन लोगों को रखें जिन पर आप भरोसा करते हैं। इसके अलावा, अज्ञात समूहों में शामिल न हों।

-किसी भी ऐसे मैसेज पर क्लिक भूल कर न करें जिसमें आपसे बैंक अकाउंट की जानकारी या लॉट्री के पैसे मिलने की बात हो.

लगातार ऐसे मैसेज भेजने वाले सेंडर को आप ब्लॉक कर सकते हैं. ऐसे मैसेज को डिलीट कर दें.

बेहतर होगा आप ऐसे मैसेजों को व्हाट्सऐप के रिपोर्ट करें. इसके लिए व्हाट्सऐप में ही ऑप्शन होता है या कंप्यूटर से व्हाट्सऐप वेब के जरिए भी आप रिपोर्ट कर सकते हैं.

रिपोर्ट करने के लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप के मेन्यू में दिए घए सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर About and Help पर क्लिक कर सकते हैं. यहां Contact Us के जरिए रिपोर्ट कर सकते हैं.

At last

तो दोस्तो यह थी आज की पोस्ट WhatsApp क्या है ? download kaise kare पूरी जानकारी! उम्मीद है आपको पसंद आई होगी।। और व्हाट्सअप के बारे में आपको जानकारी होगयी होगी। अगर आपके कुछ सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताएं।

कुछ सवाल सुजाओ है तो कमेंट जरूर करे, इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

2 thoughts on “WhatsApp क्या है ? download kaise kare पूरी जानकारी!

  1. I loved reading your article. I often read new articles on your blog, which led me to learn a lot. All your articles have the full ability to understand the topic completely. You continued to give us your knowledge in the same way, thank you very much for this.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *