Hitesh Kumar Biography in Hindi |
Hitesh Kumar एक Youtuber हैं, जो कि दिल्ली शहर से हैं Hitesh Kumar ने अपने Youtube Channel की शुरुवात 11 JUN2016 से की थी और आज 18 JULY 2019 में उनके पास 1.4M के आस पास Subscribers भी हैं करीब दो साल के कठोर परिश्रम करने के बाद Hitesh Kumar को अपने Youtube Channal में सफलता हासिल हुई हैं। Hitesh Kumar को ज्यादातर लोग Technical Dost के नाम से ही जानते हैं, इसका कारण यह हैं कि Hitesh Kumar ने जब अपने Youtube Channal की शुरुवात 11JUN2016 में की थी तब उन्होंने अपने Channal का नाम Technical Dost रखा था जिस वजह से ज्यादातर लोग Hitesh Kumar को उनके वास्तविक नाम से जानने की बजाय उनके Youtube Channal के नाम से जानते हैं।
Technical Dost अपने Youtube Channal पर Technology,Games तथा Other Stuff के बारे में Video Upload करते हैं, और Technical Dost यानी कि Hitesh Kumar अपने Youtube Channal पर सभी जानकारी funny Style में देते हैं जिसकी वजह से लोग Technical Dost की Videos देखना अत्यंत पसन्द करते हैं, Technical Dost अपनी पूरी Family को Fun के साथ-साथ Knowledge भी देते हैं एवं Technical Dost Mobile Phone के Reviews वगैहरा भी करते रहते हैं। इसके साथ ही वह अपने Technical Dost Channal पर समय-समय पर अपनी Youtube Family के लिए GIVEAWAYS करते रहते हैं।
Technical Dost के अलावा Hitesh Kumar ने Youtube पर अपना एक और channal भी Start किया हैं। कुल मिलाकर Hitesh Kumar के Youtube पर 2 YOUTUBE Channal हैं, Hitesh Kumar के दूसरे Youtube Channal का नाम Freaky Desi हैं। Hitesh Kumar के इस दूसरे Youtube Channal पर भी 223K यानी कि 2लाख 23हजार के आस पास Subscribers हैं, और Hitesh Kumar ने अपने दूसरे Channal Freaky Desi की शुरुवात 12Feb2017 में की थी।
Hitesh Kumar अपने दूसरे Youtube Channal यानी कि Freaky Desi में Dance,Comedy,Vlog और More Freaky से सम्बंधित Videos बना कर Upload करते रहते हैं जिसको Hitesh Kumar के Fans या कहे कि hitesh kumar की Family बहुत ही ज्यादा पसंद करती हैं। Hitesh Kumar अपने दूसरे Youtube Channal FREAKY DESI में ज्यादातर Movies के Reviews के साथ साथ Roast भी करते हैं।
Final Word
तोह दोस्तों आशा करता हु आपको Hitesh Kumar Biography in Hindi पसंद आया होगा और आपको टेक्निकल दोस्त हितेश कुमार जी के बारे में जानकर अच्छा लगा है। पोस्ट कैसे लगे और कुछ सवाल है तोह कमेंट पर जरूर बताये, हो सके तोह इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे ?
Knowledge finder के लेटेस्ट पोस्ट की अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज Like करना न भूलें और हमारे ब्लॉग का bell icon को subscribe करे, नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।
बहुत बढ़िया पोस्ट आपने हमसब के बीच साझा किया
Nice yar
Thanks ?
Thanks ?