Tata Sky Plan change kaise kare | Channel package change krna sikhe!
Hello, टाटा स्काई डीटीएच की चैनल पैक डिटेल्स चेंज करना है या फिर आपने पसंद के हिसाब से आपने टाटा स्काई की प्लान्स पैकेज बनवाना है तो इस पोस्ट में आपको स्वागत है।
2020 में टाटा स्काई चैनल प्लान्स बदल कैसे करे इस बारे में मुझे कहीं सरे लोग मेसेज कर चुका है कि जाकिर भाई, टाटा स्काई चैनल पैकेज change करना सीखो, या क्या क्या तरीका है टाटा स्काई का प्लान change करने का वह बताओ।
तो दोस्तो आज हम इस पोस्ट में बताने वाला हूं आप कैसे आपने टाटा स्काई डीटीएच की प्लान्स ओ चैनल पैकेज change करेंगे, 2020 में टाटा स्काई प्लान सेट करना सीखे, क्युकी पहले तरीका कुछ और होता था टाटा स्काई की channel बदलना या फिर पैकेज सेटअप करना। तो आइए जानते है How to changes Tata sky plans in Hindi, Tata sky DTH Ka channel, package setup kaise kare.
Tata Sky Plan change kaise kare
Tata sky plans change इसीलिए करना होता है क्युकी हमारे जरूरत से ज्यादा बेकार की चैनल एड रहता है जिससे हमें बेकार पैसा देना होता है,।
टाटा स्काई पैकेज सेटअप करने का आसान तरीका।
सबसे पहले तरीका है आपके बगल में कोई टाटा स्काई डीलर है तो उससे करवाना, क्युकी डीलर के पास टाटा स्काई कंपनी के तरफ से ऐप देता है तो उससे बहुत easily होता है, जैसे में भी एक टाटा स्काई डीलर हूं तो मुझे यह तरीका सबसे आसान लगता है।
दूसरा तरीका, यह भी बेस्ट तरीका है टाटा स्काई प्लान्स change करने के लिए वह है mytatasky.com website विजिट करके क्युकी यह टाटा स्काई की official वेबसाइट है बास आपको इस वेबसाइट में login करने के लिए आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए। आपको पता नहीं change कैसे करे तो आप यह पोस्ट पढ़े – Tata sky register mobile number change kaise kare!
Tata sky package set करने के लिए बेस्ट टिप्स।
चैनल प्लेंस सेट अप करने से पहले आप एक बार नोटबुक में लिख लीजिए आपको कौनसा कौनसा चैनल्स चाहिए, उसके बाद सभी चैनल के rate check करे टोटल कितना रूपीस होता है, अगर ज्यादा अमाउंट हो गया यानी 400₹ से ज्यादा तो आपको के सजेस्ट करूंगा उस हिसाब से करने से अच्छा है आप कोई पैकेज देखिए जैसे Dhamal mix, Sports mix, ऐसे नाम से पैकेज आते है इससे यह होता है अगर आप धमाल मिक्स पैकेज को से करेंगे तो इसके अंदर जितना चैनल्स है सब मिल जाएगा 360₹ के आस पास लगेंगे।
क्युकी अलग अलग चैनल एड करने से अमाउंट ज्यादा होते हैं, हां अगर आपको इतना चैनल की जरूरत नहीं है बास कुछ ही चैनल चाइए न्यूज चैनल और एक दो दूसरा तो आप एक एक करके सेलेक्ट करे जिससे 200-250₹ के अंदर आपका प्लान्स बान जाएगा महीना बड़ के लिए ?।
तो दोस्तों यह था टाटा स्काई प्लान्स चेंज कैसे करे के बारे में थोड़ा जानकारी, आशा करता हु अभी आपको पता चल गया Tata Sky Plan change kaise kare, टाटा स्काई के पैकेज सेट या चंगेस कैसे करे। अगर आप एयरटेल DTH कस्टमर है तो यह पढ़े – Airtel DTH Register Mobile number change kaise kare
इस ब्लॉग के कुछ मजेदार लिख-
- Cheque Bounced पर क्या सजा होती है – Cheque bounce क्या है
- यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं ? | Youtube से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी (2020)