इस पोस्ट में आपको जानकारी मिलेगा फिक्स्ड डिपाजिट पर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट कौन कौनसी बैंक देता है
हम सब लोग पैसा कमाते हैं पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करना अच्छे से रखना यह बहुत ही सोचने वाले बातें होती है। दोस्तों वैसे तो भारत में कई सारे तरीका है पैसे को निवेश करने के लिए मगर समय में कुछ ना कुछ परेशानी झेलना पड़ता है रिक्सी वगैरा भी होते हैं लेकिन सबसे अच्छे तरीके के फिक्स डिपॉजिट बैंक में एफडी करने पर रिक्स नहीं है लेकिन दिक्कत तो तब आती है जब पता चलता है बैंक के एफडी इंटरेस्ट रेट तो बहुत कम है। तो आज हम इस पोस्ट में ऐसे कुछ बैंक के बारे में बात करेंगे जो कि सबसे ज्यादा इंटरेस्ट देता है।
आइए जानते है ऐसे कौन कौनसी बैंक है जो फिक्स्ड डिपॉजिट पर हाई इंटरेस्ट देता है । Sabse jyada fixed deposit rates ? Janiye koun kounsi bank mein hai..
Sabse jyada fixed deposit rates
वैसे तो बड़े बड़े ICICI, HDFC, SBI इन सभी बैंक में भी फिक्स्ड डिपाजिट रेट अच्छे देते है मगर इन सभी में ज्यादा दिन और ज्यादा अमाउंट के लिए ही हाई इंटरेस्ट रेट मिलता है। तो निचे आपको कुछ बैंक्स के नाम मिलेंगे जो काम पैसा और काम दिन के लिए फिक्स्ड डिपोसिट पर भी अच्छा खासा इंटरेस्ट रेट मिलता है।
Paytm Payments Bank
paytm में आप फिक्स्ड डिपाजिट कर सकते है इसमें मिनिमम 1 ईयर के लिए फिक्स्ड करने पर 6.75 % तक इंटरेस्ट रेट मिलता है। पेटम बैंक में और एक खास बात हे आप आपके पैसे के इंटरेस्ट अमाउंट देख सकते है कितना दिन में कितना रुपया हुआ।
Jana Small finance Bank
यह एक बैंक है जिसपर 7% से जयदा इंटरस्ट रेट मिलता है, इस बैंक में आप 1000 रुपया से शुरुवात करके फिक्स्ड डिपाजिट कर सकते है।
Indusland Bank
इस बैंक में 6% से ज्यादा इंटरेस्ट रेट मिलता है.
ICICI Bank
इस बैंक में 5% से 6% तक फिक्स्ड डिपाजिट इंटरेस्ट रेट मिलता है।
HDFC Bank
इस बैंक में 5% से 6% तक फिक्स्ड डिपाजिट इंटरेस्ट रेट मिलता है।
SBI
इस बैंक में 5% से 6% तक फिक्स्ड डिपाजिट इंटरेस्ट रेट मिलता है।
PUNJUB National Bank
इस बैंक में 5% से 6% तक फिक्स्ड डिपाजिट इंटरेस्ट रेट मिलता है।
अंत में :
तो दोस्तों यह थी कुछ बैंक के जानकारी जो हाईएस्ट इंटरेस्ट रेट्स देता है। आशा करता हु आपको जानकारी मिले गया फिक्स्ड डिपाजिट पर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट कौन कौनसी बैंक देता है
इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
यह भी पढ़े –