Missing Tyle Synddrome क्या है और इससे कैसे बचें ?

Missing Tyle Synddrome क्या है और इससे कैसे बचें ? जानिए हिंदी में 


Hello दोस्तो, कैसे  है आप लोग ? उम्मीद है सब ठीक ही होंगे । तो आज हम थोड़ा off topic के बारे में बात करेंगे जो है एक साधारण सा बीमारी जो हर एक आदमी में पाया जाता है चाहे वो सबसे अमीर ही क्यों न हो। तो जिस बीमारी के बारे में हम बात करने जा रहे है वो उसका नाम है Missing Tyle Syndrome। ये एक ऐसा बीमार है जो लोगो को depression में दाल सकते है और ये सभी तरह के लोगो मे पाए जाते । एक बहत बढ़े रईस से लेकर एक भिखारी में भी ये common है। आप लोगो को लग रहा होगा कि बीमारी तो हर किसी को होती ही है लेकिन इसमें ऐसा क्या है, तो बात दे कि ये एक बहत ही अजीब सी बीमारी है जिसके बारे में जान कर आप भी कहेंगे कि अरे यार ये तो बढ़े intesting है। तो चले और देर न करते हुए सीधे मुद्दे पे आते है- 

क्या है Missing Tyle Syndrome ?

Missing tile syndrome   एक मानसिक समस्या है जिससे आपकी ध्यान सिर्फ उसी चीज पर जाता है जो आपके कभी हो ही नही सकता । यह एक ऐसा सोच है जो आपको कभी आगे बड़ने नही देता । मान लीजिए कि आपके पास सब कुछ है ,सिर्फ एक चीज की कमी है या किसी समस्या से परेशान है और आप उसे पाना चाहते है या उस समस्या का समाधान चाहते है तो आपका ध्यान सिर्फ उसी  चीज या समस्या के ऊपर जाएंगे लेकिन आपके जीबन में जो और भी सुख है उसके बारे में कभी नही सोचेंगे । इसी बीमारी को मिसिंग टाइल सिंड्रोम कहते है ।
एक  experiment  के जरिये आपको समझता हूं – मान लीजिए आप एक पूल बना रहे है और पूरा पूल के नीचे सुन्दर टाइल्स लगाना चाहते है । पूल बनने के बाद अपने जाके
देखा कि पूरा पूल बनकर तैयार हो गया  लेकिन मिस्त्री ने एक जगह पर एक टाइल लगया ही नही तो आपका ध्यान सिर्फ उसी खाली जगह पर जाएंगे लेकिन बाकी जगह पर नही जाएंगे जो बहुत ही अच्छे से लगा हुआ है । एक सर्वे के मुताबिक इसी ध्यान को जो आपके सिर्फ उसी जगह पर है जहा पर कुछ गड़बड़ है उसे मिसिंग टाइल सिंड्रोम कहते है ।
तो अपने समझ लिया होगा कि मिसिंग टाइल सिंड्रोम क्या है । ऐसे बहत सारे लोग है जो इस बीमारी के शिकार है वो लोग कभी खुश नही होता, सिर्फ उसी के बारे में सोचते रहते है जो उनके कभी हो ही नही सकता । मेरा मानना यह है कि आपके पास जो कुछ भी है उसी से खुश रहिये जो चीज आपके कभी नही हो सकते उस के बारे में सोच के अपने जिंदगी को तकलीफ न दे।

तो ये थी छोटी सी पर बड़े काम की जानकारी की Missing Tyle Syndrome क्या है और उससे कैसे बच सकते है। उम्मीद है आपको ये जान के कुछ सीखने को मिल गया होगा और मज़ा भी आया होगा । अगर आपको ये पोस्ट पढ़के अच्छा लगा है तो कमेंट में ज़रूर बताये और अगर आप सोचते है कि ये अपने दोस्तों को भी पता होना चाहिए तो शेयर भी कर सकते है। ऐसे ही मजेदार चीज़ों के बारे में जाने के लिए हमे फॉलो भी कर सकते है। तो आज के लिए बस इतना ही । अपने कीमती समय यहां देने के लिए धन्यबाद ।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *