जिओ फ़ोन का लॉक कैसे तोड़ते है जिओ फ़ोन अनलॉक कैसे करे!

जिओ फ़ोन का लॉक कैसे तोड़ते है जिओ फ़ोन अनलॉक कैसे करे

जब से जिओ आया है तब से लोगों के पास एंड्रॉयड मोबाइल और इंटरनेट भी बहुत तेजी से फैल रहा है। क्योंकि यह सस्ता है और चलाने में भी आसान है। इसके बहुत सारे फायदे होते हैं। किसी के पास पैसे नहीं है तो भी वह कम पैसे में इन सब सेवाओं का फायदा उठा सकता है। इसलिए लोग जिओ को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।

मगर कुछ लोगों के पास जिओ फोन होता है और उसमें लॉक लगा देते हैं। लॉक लगाने के बाद पासवर्ड खुल नहीं पाता है, तो उसकी वजह से वह मोबाइल को एक्सेस नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्होंने अपने जिओ मोबाइल को लॉक कर लिया है और अपने लोग भूल गए हैं और आपका जिओ मोबाइल का लॉक खुल नहीं रहा है।

तो कैसे आप जिओ फोन का लॉक कैसे तोड़े यानी how to unlock jio phone के बारे में सोच रहे हैं तो आप बहुत सही जगह पर आए हो। नमस्कार दोस्तों knowledgefinder ब्लॉग में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज के topic में हम आपको बताएंगे कि जिओ फोन का लॉक कैसे तोड़े के बारे में। वैसे तो आपको बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे जिसमें लिखा होगा how to unlock jio phone जियो फोन के लॉक को तोड़ने का तरीका बताते है।

मगर वह लोग सही से नहीं बताते हैं। क्यूंकि उन वीडियोस में वो बोलकर ज़ाहिर नहीं करते है के किस प्रकार आप अपने जिओ फ़ोन को अपने आप ही खोल सकते है। तो चलिए आज हम जानेंगे जियो फोन के लॉक को कैसे तोड़ते हैं।

जिओ फ़ोन का लॉक कैसे तोड़ते है

जिओ फ़ोन का लॉक कैसे तोड़ते है,जिओ फ़ोन अनलॉक कैसे करे?

अगर आपको जिओ फोन का लॉक तोड़ना है तो सबसे पहले आपके पास वह मोबाइल होना जरूरी है जिसमें आपका लॉक लग चुका है और वह खुल नहीं रहा है। इसके बाद आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो हमने नीचे बताए हुए हैं। अगर इन सारे स्टेप फॉलो करोगे तो अच्छी तरीके से आप का लॉक खुल जाएगा और आप मोबाइल को वापस से चलाने के लिए एलिजिबल हो जाओगे।

जिओ फ़ोन अनलॉक करने के स्टेप्स :

  • सबसे पहले आपको आपके मोबाइल की बैटरी निकाल के उसको वापस से डाल देना है।
  • उसके बाद आपको रेड बटन और स्टार बटन दोनों पर एक साथ क्लिक कर देना है।
  • मतलब उसको दबाकर रखना है जब तक एक पेज ना खुल जाए।
  • जब वह पेज खुल जाएगा तब आपको wipe cache पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको yes बटन पर क्लिक कर देना है।
  • वापस आपको यह बटन पर क्लिक करके रिबूट सिस्टम को क्लिक कर देना है।

याद रखें : जब भी आप क्लिक करना चाहोगे तब क्लिक करने के लिए लाल बटन का इस्तेमाल करना है। जिस बटन से हम फोन काटते हैं उसका इस्तेमाल करना है। और ऊपर नीचे करने के लिए जहां पर रिकॉर्डिंग के साइड में दिया है यहाँ से आप आगे, पीछे, ऊपर, कर सकते हो navigation key वहां पर होती है।

जिओ फ़ोन के लॉक को तोड़ने के फायदे नुकसान 

अगर आप बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करोगे तो आपका जो जिओ मोबाइल लॉक है वह टूट जाएगा और आप वापस अपने मोबाइल को चला पाओगे। मगर इसका एक नुकसान भी है जब आप ऐसा करोगे तो आपके मोबाइल में जितना भी डाटा होगा सारा का सारा उड़ जाएगा, आपको वापस नहीं मिलेगा।

अगर आपको आपके मोबाइल का लॉक खोलना है तो आपको यह कदम तो उठाना ही पड़ेगा या तो फिर आप एक काम कर लीजिए, अगर आपने कोई भी नया जियो फोन लिया है और उसका पैटर्न लॉक लगा कर रखा है ,तो कहीं पर उसको ऐसी जगह पर लिख कर रखे। जहां पर आप उसको देखकर अपने लॉक का पासवर्ड खोल सको।

क्योंकि अगर अब बार-बार पासवर्ड भूल जाओगे तो आपके फोन में से जो भी चीजें रहेंगे सारी की सारी उड़ जाएंगे। आपको उसमें से कुछ भी नहीं मिलेगा। जैसे आपका फोन आया था, आपको नया फोन मिल जाएगा इसीलिए आपको जो भी करना है सावधानीपूर्वक करना है।

Last Words

दोस्तों देखा आपने कि जिओ फोन का लॉक तोड़ना कितना आसान था। आशा है आपको हमारी आज की यह पोस्ट पसंद आई होगी और अगर पसंद आई है तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उनका भी मोबाइल अगर लॉक हो चुका है तो वह इस प्रोसेस के दौरान अपने मोबाइल को खोल सके।

और वह लोग भी अपने मोबाइल को चलाने का आनंद ले सके। फिर भी आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। हम आपको जवाब देने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे। आशा है आप जान गए होंगे जिओ फोन का लॉक कैसे तोड़े इसके बारे में यानी how to unlock jio mobile

ऐसे ही ज्ञान भरे पोस्ट के नोटिफिकेशन को पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.knowledgefinder.in को फॉलो करना ना भूले। अगर आप हमारे फेसबुक से जुड़ना चाहते हैं तो हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें। आपका हमारी आज की यह पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *