Google image search kya hai? गूगल पे इमेज सर्च करना सीखे!

Google image search photo kya hai? गूगल पे इमेज सर्च करना सीखे!

गूगल आज कुछ भी करने जाओ गूगल का जरुरत तो पढ़ ही जाता है जैसे किसी दुकान डुंडा हो या कोई बस्तु, गूगल का एक मजेदार फ्यूचर गूगल इमेज सर्च इससे आप किसी भी फोटो को गूगल पे सर्च करेंगे पाएंगे और वह फोटो के पता लगा सकते है।

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है नॉलेज फाइंडर ब्लॉग के एक मजेदार Tech Knowledge categories के पोस्ट में, आज आपको Google image search के बारे में पूरी जानकारी मिलेगा, जैसे गूगल सर्च इमेज कैसे इस्तेमाल यानि कैसे use करे, गूगल इमेज सर्च को कब इस्तेमाल करना चाहिए, सबसे मजेदार बात यह रहेगा गूगल इमेज सर्च से फायदा यानि क्या हेल्प होने वाले है।  तो आये आज चर्चा करते है Google Image को लेकर। Google image search kya hai जानते है।

Google image search kya hai

[lwptoc]

Google image search kya hai ?

गूगल इमेज सर्च जिसे कहता है गूगल पे फोटो से सर्च करना गूगल इमेज सेअर्चि का काम है जैसे हमे कुछ देखना हो मोबाइल या किसी दुकान के बारे में तो हम गूगल पे सर्च करते है 5 हजार वाले स्मार्टफोन या फिर कोई न्यूज़ जैसे सलमान खान के आने वाले मूवी क्या है वैसा ही गूगल इमेज सर्च भी गूगल पे सर्च करना होता है गूगल सर्च इंजन के इमेज सर्च यह एक एडवांस लेवल के फीचर है, कोई भी हीरो हेरोइन हो या न्यूज़ या फिर किसी बस्तु के फोटो हो उसे गूगल इमेज से सर्च करने से वह फोटो में जो है अगर हेरोइन हे तो उस हेरोइन के बारे में जानकारी आ जायेगा, मानलीजिए आपने एक एक्ट्रेस के फोटो देखा और आपको उसका नाम तक पता नहीं तो इस मामले में आप उस हेरोइन के फोटो को गूगल इमेज सर्च में सर्च कर दीजिये उसके बाद आप उस हेरोइन के नाम और बहुत साडी जानकी जान जायेंगे। तो यह रहा गूगल इमेज सर्च क्या है इसका बारे में. आइये अब जानते है इसे इस्तेमाल कैसे करे।

Google image search के फायदे और किस काम के लिए use करे!

गूगल इमेज के बारे में ऊपर पैराग्राफ में बताया है तो अभी आपको और कुछ फायदे बताते है सबसे पहले तो गूगल इमेज सर्च से आप fake news का भी पता लगा सकते है वह कैसे, उसके लिए आप उस फेक न्यूज़ के फोटो को गूगल सर्च करने से गूगल में बहुत सरे आर्टिकल्स आएगा उस फोटो के रिलेटेड तो इससे आपको पता लग जाएगा fake photo न्यूज़ की। और बहुत कुछ फायदे है गूगल इमेज सर्च की जैसे ही आप इस्तेमाल करने लगेंगे तो धीरे धीरे आपको पता होगा गूगल इमेज सर्च कितना काम का है।  आइये अभी गूगल इमेज सर्च करना सीखे।

Google image search कैसे करे (गूगल पे इमेज सर्च करना सीखे!  )

तो अभी आपको बताऊंगा गूगल इमेज सर्च को इस्तेमाल कैसे करते है सबसे पहले तरीका जो बताऊंगा वह कंप्यूटर लैपटॉप में गूगल इमेज सर्च कैसे करे, कंप्यूटर pc में गूगल इमेज सर्च करने के लिए गूगल chrome browser ओपन करे अब सर्च करे Google Image Search यह सर्च करने के बाद सबसे पहले वाला लिंक https://images.google.com/ पे क्लिक करे। उसके बाद सर्च बॉक्स आएगा उसमे वौइस् टाइप इमेज सर्च की ऑप्शन आएगा।  जैसे आप निचे स्क्रीनशूट देखे।

अभी आपने ऊपर इमेज देखा में देख रहे है कैमरा के आइकॉन है कैमरा आइकॉन में क्लिक करे।

कैमरा आइकॉन पे क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन आएगा आप ऊपर इमेज देखे, एक ऑप्शन होगा Paste image URL अगर आपके पास फोटो के लिंक है तो इस ऑप्शन पे क्लिक करे लिंक पेस्ट करे, दूसरा ऑप्शन upload an image इस ऑप्शन पर क्लिक करे फिर choose file में क्लिक करके आपके pc में कहा फोटो रखे है उसे ढूंढ़कर उस फोटो को सेलेक्ट करे जिस फोटो के बारे में गूगल इमेज सर्च करना चाहते है।

Pro tip: आप गूगल क्रोम में Extension भी इनस्टॉल कर सकते है इससे आप गूगल इमेज सर्च बहुत आसानी से कर पाएंगे, बॉस क्रोम के अंदर आप जिस फोटो को इमेज सर्च करना चाहते है उस फोटो के ऊपर राइट क्लिक करे और search by google image सेलेक्ट करदे।  निचे स्क्रीनशूट देखिये।

Google image search कैसे करे Mobile में !

अबतक ऊपर जीतना बाते की है गूगल इमेज सर्च के ऊपर वह केवल कंप्यूटर के लिए किया गया है तो आपके मन में जरूर सवाल आया है एंड्राइड फ़ोन में गूगल इमेज सर्च कैसे करे, चिंता न करे यह भी आसान है, सबसे पहले मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करे उसके बाद क्रोम ब्राउज़र में राइट साइड के ऊपर थ्री डॉट रहेगा उधर क्लिक करे करने के बाद Desktop Site ऑप्शन दिखाय देगा उसे टिक मार्क कर दीजिये, तो अभी आपका मोबाइल में ही desktop version क्रोम ओपन हुआ है, अब same process जो कंप्यूटर में करना है वही इधर कीजिये आप गूगल इमेज सर्च करने में सफल रहा है।

Last Word

तो आज हमने गूगल इमेज सर्च के बारे में जान गया है Google Image Search Kya Hai, कैसे इस्तेमाल करे और गूगल इमेज सर्च के फायदे भी। आशा करता हु आपको यह पोस्ट पसंद आया है कोई सवाल या सुझाव है तो जरूर कमेंट करे।

ऐसे ही ज्ञान भरे पोस्ट के नोटिफिकेशन को पाने के लिए हमारे वेबसाइट www.knowledgefinder.in को फॉलो करना ना भूले। अगर आप हमारे फेसबुक से जुड़ना चाहते हैं तो हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें। आपका हमारी आज की यह पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *