Google drive क्या है । इसे use कैसे करे और इसके क्या के फायदे है ?
Hello friends, आज इस article पे हम बात करने वाले है Google drive के बारे में की google drive क्या है, इसे कैसे use करे और इसको चलाने के क्या क्या फायदे है। आप तो जानते ही होंगे कि हर android mobile पे google drive का एक app available है, लेकिन बहत सारे लोग है जो नही जानते कि ये चीज़ आखिर क्या है और इसको उसे करने के फायदे क्या है। तो चलिय्ये हम आपको बताते है-
Google Drive क्या है ?
Google drive जो है वो google का ही एक product है । आज से लगभग 6-7 साल पहले गूगल ने ही इसे launch किया था हर android पे। ये एक ऑनलाइन storage का काम करती है । जैसे कि आपके पास मेमोरी कार्ड होता है और उसमें आप अपना data और फ़ाइल वगेरा store करके रखते है । Google drive भी same वैसा ही काम करता है फर्क सिर्फ इतना है कि memory card फिजिकल होता है और Drive online होता है। आपका memory card कभी भी खराब हो सकता है लेकिन ये जिंदगी भर आपके साथ रहेगी। क्योंकि जब आप Drive पे कुछ file upload करते है तो जिस email id से drive open किया तह उसी email id से किसी भी डिवाइस पे sign in करके उस file को access कर सकते है। इसकी storage capacity की बात करे तो इसमें आप 15 GB तक data save करके रख सकते है वो भी बिल्कुल फ्री मैं। और अगर आप अपना storage को बढ़ाना चाहते है तो google को कुछ amount pay करके बढ़ भी सकते है।
Google Drive use कैसे करे ?
Drive पे कुछ भी upload करने के लिए सबसे पहले अपना drive open कर ले और open करने के बाद आपको “+” का एक sign नजर आएगा उसपे tap करना है और जैसे ही tap करेंगे तो एक नया window open होगा जहां नीचे आपको upload का option दिखाई देखा। upload पे जैसे ही click करेंगे तो आपका gallery open हो जाएगा वहां से आप जो भी file upload करना चाहते है उसे select करके upload कर सकते है। बहत ही आसान है google drive का इस्तेमाल करना। hope आपको समझ आ गया होगा। और अगर फिर भी confuge हो रहे हो तो youtube पे जा के practical देख भी सकते है।
ये तो हो गया google drive क्या है और इसे इस्तेमाल कैसे करे, तो चलिय्ये अब बात करते है कि Google drive का क्या क्या फायदे हो सकता है ….