Gmail क्या है इसको कैसे बनाते है और gmail account का नुकसान और फायदे
Hello friends, कैसे है आप लोग ? तो आज हम बात करने वाले है Gmail account के बारे में की gmail क्या है , gmail account कैसे create करते है और इसको use करने से क्या क्या फायदे होता है और नुकसान होता है। तो बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते है।
Gmail क्या है ?
Gmail एक electronic mail होता है जिसके मद्दद से अपना संदेश किसीदूसरे व्यक्ति को भेज सकते है चाहे वो किसी computer हो या मोबाइल हो किसी से भी भेज सकते है और वो संदेश text भी हो सकता है , किसी photo भी हो सकता हैं और किसी pdf फ़ाइल भी हो सकते है। ये एक simple से इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है जो गूगल द्वारा करवाई एक service है जिसमे हम अपने documents वगेरा किसी दूर के व्यक्ति को बढ़े आसानी से पहुचा सकते है। ये बिल्कुल डाक बेवस्था के तरह ही होता है जिससे पुराने समय मे चिट्ठी को एक जगह से दूसरे जगह में भेजते थे। तो उम्मीद है कि आपको gmail के वारे में पता हो गया होगा। तो चलिय्ये अब बात करते है कि Gmail Account को कैसे बनाते है और कैसे use करते है —-
Gmail Account कैसे बनाते है ?
Gmail Accoumt बनाना बढ़े ही आसान है। इसको आप Google से भी बना सकते है और Playstore से भी बना सकते है। Google में बनाने के लिए बस आप gmail.com सर्च कर उसके बाद आपको gmail account sign in का option आएगा उसके बाद आपको उस टैब पे जाना है और आपको sign in के नीचे create account का option आएगा उसको आप क्लिक करे जैसे ही क्लिक करेंगे वहां पे आपका नाम पूछा जाएगा जहा पे आपको अपने नाम enter करना है नाम enter करने के बाद आपको एक user id देना है और अपना फ़ोन नंबर और date of birth वगेरा दे के और साथ ही एक password डालकर सबमिट कर देना है । उसके आगे का process जब आप बनाओगे टैब अपने आप ही कर पाओगे। जैसे ही gamil account हो जाये अपने user id और password से अपने मोबाइल या dekstop पे sign इन कर ले । तो इस तरह से Gmail account create कर के आसानी से use कर सकते है।
Gmail account का फायदे और नुकसान
तो आप Gmail क्या है और इसको कैसे बनाते है इसके बारे में जान गए ही है तो चलिये अब बात करते है कि इस account का क्या फायदा है और क्या नुकसान है –
फायदा
पहला और सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपका समय का बचत होता है। पुराने जमाने मे जब आपको कोई संदेश देना पड़ता था किसी दूर के रिश्तेदार को तो आप डाक के मदद से चिट्ठी के ज़रिए भेजते थे जिसके लिए आपको 10 -15 दिन लग जाते थे वही आज Gmail के ज़रिए वो काम सिर्फ 10 मिनट में ही कर सकते है।
दूसरा फायदा ये है कि जब आप gmail account बना लेते है तब आपको 5 GB का storage मिल जाते है जिसमे अपने personal document को सेव करके रख सकते है जिसको आप किसी भी डिवाइस से access कर सकते है।
इसका एक और फायदा ये भी है कि अगर आप किसी आफिस या किसी संस्थान में काम करते है तो वहां पे अपना gmail दे सकते है इसके क्या होगा कि office का कुछ भी notice या जानकारी आपको देना हो तो आपको तुरंत gmail में भेज सकते है।
Gmail account के ज़रिए आप किसी website बना सकते है और youtube channel भी बना सकते है।
सिर्फ ये ही नही gmail का और भी बहुत सारा फायदा है इसीलिए आप एक gmail id ज़रूर बना ले।
नुकसान
Gmail account का सबसे बड़ा नुकसान की बात ये है कि अगर किसीको आपके gmail के password पता चल जाये तो वो आपके पूरा कुंडली निकाल सकते है क्योंकि gmial से ही आप अपने सभी personal काम को करते है। इसीलिए gmail account को create करते समय ये ध्यान दे कि आपकी passwordd strong हो। strong का मतलब है कि आप अपने password में नाम और फ़ोन नंबर को ही न इस्तेमाल करे उसके जगह कुछ letter specilal character और नंबर तीनो का इस्तेमाल करे जैसे कि @#Gmail2244
तो उम्मीद है कि आपको Gmail के बारे में सब पता चल गया होगा । अगर आप सोचते है की ये पोस्ट पढ़के आपको कुछ help हुई है तो हमे कमेंट में बताना न भूले। और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी ज़रूर करे। Thank You!
मुझे आपकी साइट से हमेशा सबसे अच्छी जानकारी मिलती है।
तो, मुझे लगता है कि आपकी साइट सबसे अच्छी है। मैं आपसे और भी कई सारी नई जानकारी की प्रतीक्षा कर रहा हूँ।