दोस्तों नॉलेज फाइंडर पर आपका स्वागत है, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कोरियर के बारे में Courier kya hai ? courier कैसे भेजते हैं पूरी जानकारी और आज हम आपको कोरियर की पूरी जानकारी देंगे जिसमें कोरियर से जुड़े हुए बहुत सारे सवालों के जवाब हम आपको बताएंगे तो बने रहे हमारे आज के लिए पोस्ट के साथ
आपने कुरियर का नाम तो सुना ही होगा और बहुत बार देखा होगा कि लोग एक जगह से दूसरी जगह तक सामान पहुंचाते हैं वह भी कोरियर के जरिए तो लोग यह काम कैसे करते हैं अगर आपको कोरियर के बारे में नहीं मालूम है तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे Courier kya hai, Courier कैसे किया जाता है।
Courier kya hai ?
कोरियर एक ऐसी व्यवस्था है जिससे आप एक स्थान से दूसरे स्थान तक अपने सामान को बिना किसी रूकावट के और बिना किसी परेशानी के पहुंचा सकते हो इसका एक अलग से दुकान होता है यानी कि शॉप होती है वहां पर आपको जाकर कोरियर के लिए बताना होता है।
कोरियर में आप चिट्ठी भेज सकते हो उसी के साथ साथ सामान भी भेज सकते हो और इसका जो खर्चा होता है वह आपके सामान के ऊपर निर्भर करता है कि आपने किस तरीके का सामान कोरियर करने के लिए दिया हुआ है और आप कितनी दूर उस सामान को भेजना चाहते हो
अगर आप कोरियर करना चाहते हो तो किसी भी नजदीकी कोरियर शॉप से यानी दुकान से पता कर सकते हो और सारे कोरियर वाले का अलग-अलग हिसाब होता है उनकी सर्विस के हिसाब से वह आपसे पैसे लेते हैं आपका जो सामान है उसके ऊपर पैसा निर्भर करता है और वह कितना वजनदार है इसके ऊपर भी निर्भर करता है
Courier कैसे भेजता है ?
कोरियर करना बहुत ही आसान है अगर आप अपने पैसे बचाना चाहते हो तो इसके लिए मैं आपको कुछ ऐसी चीज बताऊंगा जिससे आपका पैसा भी बच जाए और आपका कोरियर भी हो जाए
अगर आप अपना पैसा बचाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको यह काम करना है कि जो भी सामान आप लेकर आओगे जैसे कि अगर आप कागज से मिलता-जुलता कुछ सामान कोरियर करना चाहते हो तो आप उसको कागज के लिफाफे में ही पैक करके देना है और यदि आप कुछ भारी सामान देना चाहते हो जो कागज के फॉर्म में नहीं है तो आप उसको किसी डब्बे में बंद करके अच्छी तरीके से पैक कर सकते हो
Courier करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
कोरियर करने से पहले अपने सामान को अपने आप पैक करने का यह फायदा है कि अगर आप कोरियर वाले को सामान पैक करने के लिए दोगे तो वह कोरियर के साथ-साथ सामान पैक करने का पैसा भी आप से ले लेंगे ऐसा करने से आपको कोरियर करना महंगा पड़ जाएगा। हालांकि आपके बहुत सारे पैसे तो नहीं लगेंगे मगर वह पैसे भी क्यों देने हैं उसका काम आप खुद कर लोगे तो ज्यादा बेहतर होगा।
जैसे ही आप अपना सामान पैक कर लो उसके बाद आपको Adress लिखना है याद रहे जब आप एड्रेस लिखोगे यानी अपना पता और भेजने वाले का पता दोनों भी लिखोगे तब दोनों पते में पिन कोड नंबर और मोबाइल नंबर होना बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि अगर यह नहीं होगा तो जो कोरियर लेकर जा रहा है उसको परेशानी होगी और अगर आप का पिनकोड और नंबर सही नहीं होगा तो कोरियर करने वालों को भी दिक्कत होगी।
जैसे ही आप अपना सामान पैक कर के उसके ऊपर पता लिखकर कोरियर वालों को कोरियर करने के लिए देंगे तो वह आपको एक डॉकेट नंबर देंगे जिसमें एक कोड लिखा हुआ होगा इस कोड को आप को संभाल के रखना है यानी यह पर्ची दी जाती है उस पर्ची को आप को संभाल के रखना है ताकि आपके सामान का फीडबैक ले सके।
मान लीजिए आपका सामान सही समय पर नहीं पहुंचता है तो आप उस पर्ची को जहां से आपने सामान भेजा था वहां ले जाकर पर्ची दिखाएंगे तो आपको वह बता देंगे कि सामान क्यों नहीं पहुंचा है और सामान पहुंचने में कितने दिन या कितनी देर और लगेगी। जब तक आपका सामान सामने वाली व्यक्ति के पास नहीं पहुंचता है तब तक आपको इस पर्ची को संभाल के रखना है।
Courier करने के लिए कुछ कंपनी भारत के।
वैसे तो दोस्तों आप Speed Post से भी समान इधर से ले सकते है। और निचे हमने कुछ कूरियर Services के नाम भी ऐड कर दिया है आप इनमें से किसीका भी सर्विस ले सकते है, आपका एरिया में जिसका सर्विस अच्छा है उससे ही लीजिये।
Pro Tips: ऊपर जितना भी कमपनी के नाम दिया है और लिंक भी उसपर क्लिक कर के कूरियर वालो की वेबसाइट से यह भी पता कर सकते है आप की आपका एरिया में कौनसी दुकान पर कूरियर सर्विस है और उसके साथ अब उस ब्यक्ति का नंबर भी जान पाएंगे जो आपका एरिया में कूरियर सर्विसेज provide करता है।
Last Words
तो दोस्तों यह थी जानकारी कुरियर करने के बारे में Courier kya hai ?|courier कैसे भेजते हैं पूरी जानकारी , मैं आशा करता हूं आप जान गए होंगे कि Courier कैसे किया जाता है, Courier करने के लिए कितना खर्चा आता है, कोरियर करने का सही तरीका क्या है कोरियर करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए कोरियर करने के क्या फायदे हैं और कोरियर को ट्रैक कैसे कर सकते हैं।
यह भी पढ़े –