नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी इस बात को लेकर परेशान है कि किसी भी वेबसाइट्स पर captcha क्यों होते है आखिर यह कैप्तचा होते क्या है और यह क्यों लगाते है किसी भी वेबसाइट्स में । इस पोस्ट मै आपको captcha के बारे में ही जानकारी मिलेगा।
Captcha फूल फॉर्म ?
Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart
हिंदी में: कंप्यूटर और मानव को अलग बताने के लिए पूरी तरह से स्वचालित सार्वजनिक ट्यूरिंग परीक्षण
Captcha क्या होता है ?
कैप्चा 2-3 तरीका के होते हैं अपने देखा होगा कुछ वेबसाइट्स में नंबेरिक होते है और कुछ में कैरेक्टर से abcd यह सब । कैप्टचा हते क्या है यह बास एक नंबर, नंबरिक से हते है human वेरिफिकेशन के लिए । और कुछ captcha images के भी होते है जैसे बिल्ली, bus,car, यह सब का फोटोज रहेगा और सेलेक्ट करके कैप्रचा वेरिफाई करना होता है।
Captcha काम कैसे करता है ?
यह पूरे सिस्टम कैपतचा के को भी वर्किंग प्रोसेस हता है वह वेबसाइट के डेवलपर तैयार करते है और वेबसाइट के डाटा बेस स्टोर में सेट करके रखते है। कुछ इस तरह के api tools के मदद से कर लेता है। और कुछ खुद कोडिंग करके बनाते है। Captcha काम कुछ इस तरह करता है जैसे आप देखते होंगे 586324, या फिर cTsht, ऐसा तो यह सब वेबसाइट्स के सिस्टम में add करके रखते है जब भी कोई यूजर्स वेबसाइट में कुछ रजिस्ट्रेशन या कोई फॉर्म बढ़ने जाते है तो सिस्टम से captcha जनरेट होके आपके सामने आते है और आप उसे देख कर हूबहू enter करने पर वेरिफाइड हो जाती है। अगर आप हूबहू संख्या नहीं डालेंगे तो सिस्टम के साथ मैच नहीं हगा ओर captcha वेरिफाई failed हो जाएगा ।
आखिर captcha क्यों लगा हुआ रहता है वेबसाइट्स में ?
खास तौर पर captcha उन सभी वेबसाइट्स में लगा हुआ रहता है जैसे कोई फॉर्म बढ़ना हो या किसी मेंबरशिप लेना हो, अकाउंट रजिस्ट्रेशन यह सब में captcha के ऑप्शन आती है । यह इसीलिए क्युकी human ही रजिस्ट्रेशन करे क्युकी वेबसाइट में केप्तचा वेरिफाई करके ये पता चलता है सिस्टम को कि यह जो रजिस्ट्रेशन हो रहे है इंसान हूं कर रहे है। सिंपल कहे तो captcha हमें इसीलिए वेरिफाई करना होता जिससे सिसिटेम को पता चले कोई human ही character को पढ़के फॉर्म fill, रजिस्ट्रेशन कर रहे है।
अगर captcha जैसे चीजें सिस्टम नहीं रेहगा तो रोबोट्स के मदद से किसी भी वेबसाइट में एक साथ बहुत सारे रजिस्ट्रेशन वेजराह कर लेगा जिससे स्पैम, वेबसाइट का खतरा बढ़ सकता है।
इस विषय को लेकर हमने एक्यूट्यूब से एक वीडियो दुंड कर निकाले है जो टेक्निकल सागर चैनल के है आप नीचे देख सकते है।
निष्कर्ष,
तो दोस्तो उम्मीद है आपको Captcha के बारे में पूरी जानकारी मिल गया है और इस पोस्ट से आप को कुछ जानने को मिला। अगर आप को ये लिख पसंद आया है तो अपनी दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करे।
इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद /
ये भी पढ़े :
- Twitter क्या है ?|कैसे use करे ? इस बारे में कुछ जानकारी !
- Instagram पर suggestions friends कैसे काम करता है ?
- ISRO Kya hai|About ISRO in Hindi!