मुकेश अम्बानी अब लांच कर रहे है Jio 5g sim

0

अब रिलायंस jio  जल्दी 5G सिम लॉन्च करने जा रहा है इसके लिए कंपनी की तरफ से टेस्टिंग जारी है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सिम की शुरुआती कीमत सिर्फ ₹20 है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग 5G हाई स्पीड समेत सब कुछ 3 महीने के लिए फ्री में मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस सिम को अगले साल पेश किया जा सकता है ऐसा बोला जा रहा है कि 5G की स्पीड 4G सर्विस से 15 गुना ज्यादा होगी और यूजर्स को 2.5 जीपीआरएस स्पीड से डाटा दिया जाएगा अब यूजर 5g  के आने का इंतजार कर रहे हैं ऐसे में यह खबर जिओ यूजर्स के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं होगी। 

मुकेश अंबानी ने कहा कि सर्च इंजन गूगल भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.7 फीसदी हिस्सेदारी में खरीदेगी. इससे जियो प्लेटफॉर्म्स में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश होगा.

मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने भी इस बात का संकेत दिया था कि वे अपने नेटवर्क को 5जी के अनुसार तैयार करने के लिए MIMO (मल्टिपलइनपुट-मल्टिपल आउटपुट) नेटवर्क फंक्शन्स वर्चुअलाइज़ेशन (NFV) और सॉफ्टवेयर डिफाइन्ड नेटवर्किंग (SDN) को शुरू करेंगी।

Jio  एग्जीक्यूटिव का कहना है की 5g  सर्विस की सफलता के बिच कुछ मुसीबते आड़े आ सकते हैं जिनमें ऐसी डिवाइसेज की उपलब्धता बड़ी चुनौती है जो फाइट सीन स्पेक्ट्रम को सपोर्ट करते हैं अगर 5g को सपोर्ट करने के लिए जरूरी राउटर से नहीं होगा तो यह सफलता में एक बड़ा चैलेंज बन सकता है.

मुकेश अंबानी ने कहा है कि जियो ने स्क्रैच से कंप्लीट 5G सल्यूशन तैयार कर लिया है. इससे भारत भर में वर्ल्ड क्लास 5G लॉन्च करने में मदद मिलेगी. उन्होंने ये भी कहा है कि ये 5G सल्यूशन 100% भारत में ही बनाया गया है.मुकेश अंबानी के मुताबिक 4G से 5G में अपग्रेड काफी आसान होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here