Mutual Fund क्या है और इसमें निवेश कैसे करे ? सबकुछ जाने हिंदी में
Matual fund के बारे में तो आप ज़रूर सुने होंगे और आप ये जानने में interested भी होंगे कि असल मे ये matual fund क्या है और इसमें क्या आपको invest करना चाहिए या नही ? तो आज हम यही आपसे शेयर करने वाले है कि Matual Fund होता क्या है ?
Matual Fund के बारे में जानने से पहले आपको शेयर मार्केट के बारे में जानने की बहुत ज़रूरी है और शेयर मार्किट के बारे में आपको ये चीज़ ज़रूर पता होगा कि शेयर मार्केट में लोग अपना पैसा लगाते है जिससे कुछ लोगो को profit मिलता है और कुछ लोगो को नुकसान होता है । और नुकसान वही लोगो को होता है जिसका प्रेडिक्शन गलत होता है। और जो लोगो को शेयर मार्केट का समझ होता वो लोग ही profit लेते है।
Mutual Fund क्या है ?
दरसअल Mutual Fund एक कंपनी है जहाँ लोग अपने पैसा invest करता है और ऐसा समझ लीजिए कि आपका पैसा वहा पे जमा करके रखे है। Mutual fund में कुछ expert होता है और वो लोग अपनी समझदारी से पैसा शेयर मार्केट में लगाते है और उस पैसा से जितना profit होता है उसे devide करके एक हिस्सा कंपनी रखता है और एक हिस्सा आपको दे देता है। यहा पे दो बात हो गयी की या तो आप direct शेयर मार्केट में अपना invest लागए या फिर mutual fund वाली कंपनी में invest कर दे । शेयर मार्केट में लगाएंगे तो पूरा प्रॉफिट आपका होगा या फिर पूरा loss आपका होगा।
और अगर आप Mutual fund में अपना पैसा लगते है तो आप बिलकुल निच्छिन्त हो के रह सकते है क्योंकि उनके पास expert होते है वो लोग जानते है कि कब कहा और कैसे पैसे लगते है शेयर मार्केट में । क्योंकि वो लोग फ्री में आपको पैसे डबल करके दे रहे है इसीलिए प्रॉफिट से थोड़ा हिस्सा अपने पास रख लेते है। यही पूरा खेल है mutual fund का।
Mutual Fund सही है या गलत ?
अगर आपके मन मे सोंकोच है कि मैंने इतनी मेहनत से कमाई हुई पैसा इसमे लगाओ और अगर पैसा वापस नही मिला तो क्या होगा , तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप बिलकुल गलत सोच रहे है क्योंकि Mutual Fund एक ऐसा कंपनी है जहाँ पे आप 100℅ विस्वास कर सकते है। यहा पे कुछ भी वैसा काम नही होता है जिसके लिए आपके पैसा डूबेगा। और जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि वो लोग अपने experts लगाके आपके पैसा invest करते है तो उसमें जो profit होता है उसमें से थोड़ा हिस्सा अपने पास रखते है।
Mutual Fund में कैसे invest करे ?
Mutual fund एक private orgonisation है जिनका अपने कुछ नियम कानून है। जो लोग इसके बारे में जानते है तो ठीक है और जो लोगो को इस के बारे में कुछ भी पता न हो तो में suggest करूँगा की आप सबसे पहले mutual fund के बारे में अच्छे से जान ले और उनके जो rules है वो समझे और बाद में decision ले कि आपको यह पैसा इन्वेस्ट करने है या नही । Mutual Fund में इन्वेस्ट करने से पहले नीचे दिए गए कुछ बातों पर ज़रूर ध्यान दे –
◆अच्छे रिटर्न के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने के टिप्स
अच्छी तरह से तैयार करें। किसी भी सफल निवेश के पीछे तैयारी के सप्ताह (यदि अधिक नहीं) है। …
◆अपनी जोखिम वरीयता का आकलन करें। …
◆विभिन्न प्रकार की म्यूचुअल फंड योजनाओं को समझें। …
◆Optimum Asset Allowcation का निर्धारण करें। …
◆योजनाओं का चयन शुरू करें। …
◆म्यूचुअल फंड portfolio बनाएं। …
◆Tax rules को जानें। …
◆यदि आवश्यक हो तो वित्तीय सलाह लें।
तो ये थी कुछ जानकारी की Mutual Fund क्या है और कैसे इन्वेस्ट करे ? उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पढ़के कुछ न कुछ तो idea ज़रूर हो गया होगा और इसके बारे में कुछ भी doubt है तो कमेंट में पूछ सकते है। धन्यबाद !