आजकल हम इंटरनेट के बिना कुछ भी नहीं सोच सकते।इंटरनेट से हमारा आज का सारा काम आसान होगा इंटरनेट के बदौलत हम आज इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं अगर हमें कोई भी साधारण से साधारण चीज़ के बारे में जानना हो तो हम इंटरनेट से ही पूछते हैं।
ठीक उसी तरह इंटरनेट की एक वरदान है यूट्यूब। ईटुप एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर हम बहुत सारे ना जाने वाली चीजे के बारे में जान सकते हैं। यूट्यूब में कुछ चैनल होते हैं जो हमें बहुत कुछ ना जाने वाली चीजे सिखा जाता है।
लेकिन उन सभी चैनलों को फॉलो करने के लिए हमें उस चैनल को सब्सक्राइब करना चाहिए ताकि वह चैनल अगर कोई भी नया जानने वाला वीडियो अपलोड करें तो उसका नोटिफिकेशन हमारे पास आ सके।
लेकिन हम कुछ चैनल ऐसे ही सब्सक्राइब कर देते हैं और उसका नोटिफिकेशन हमारे फोन पर बार-बार आता रहता है जो हमें थोड़ी असुविधा करते हैं। इस से राहत पाने का एक उपाय यह है कि हम उस नोटिफिकेशन सिस्टम को यानी कि यूट्यूब के नोटिफिकेशन सिस्टम को बंद कर दे।
तो दोस्तों आइए इस पोस्ट पर हम जानते हैं कि यूट्यूब के नोटिफिकेशन कैसे बंद करते हैं, इससे हमें क्या फायदा होती है, क्या यूट्यूब के नोटिफिकेशन बंद करने के बाद हमें कोई प्रॉब्लम होती है, ए सब के बारे।
यूट्यूब के नोटिफिकेशन कैसे बंद करे:
हम इंटरनेट के वजह से बहुत सारे ना जाने वाले चीज जान जाते हैं। वैसे ही इंटरनेट के एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार् है यूट्यूब। यूट्यूब के जरिए हम बहुत सारे चीज जो हम पहले नहीं जानते थे उसे जान सकते हैं।
यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां चीजें दिखाकर समझाया जाता है। यूट्यूब पर बहुत सारे चैनल होते हैं जो आपको ए सब नॉलेज देता है। लेकिन उस चैनल को फॉलो करने के लिए यानी कि उस चैनल के नए वीडियो के नोटिफिकेशन पाने के लिए हमें उस चैनल को सब्सक्राइब करना चाहिए।
यूट्यूब के किसी एक चैनल को सब्सक्राइब करने के बाद उस उस चैनल पर अगर कोई नए वीडियो आते हैं तो इस वीडियो का नोटिफिकेशन हमारे मोबाइल पर आ जाता है।
अगर आप इस नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हो , निचे इसके कुछ स्टेप दिया गया हैं-
1 .आपके मोबाइल के जहां पर ये नोटिफिकेशन आता है उस जगह पर यानी कि आपके स्क्रीन पर उस नोटिफिकेशन पर आपको क्लिक करना पड़ता है।
2 .वहां पर क्लिक करने के बाद आपके फोन के स्क्रीन पर जहां पर नोटिफिकेशन आया था वह साइट पर एक ऑप्शन आता है म्यूट नोटिफिकेशन का।
3 .उस ऑप्शन को आपको ऑफ कर देना पड़ेगा, वैसे करते ही आपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन आना बंद हो जाएगा।
क्या यूट्यूब के नोटिफिकेशन बंद करने के बाद हमें कोई प्रॉब्लम होती है:
यूट्यूब के नोटिफिकेशन बंद करने के बाद हमें कोई प्रॉब्लम नहीं होता है, बस यही प्रॉब्लम होते हैं कि अगर आप कोई जरूरी चैनल को सब्सक्राइब किया हुआ होते तो उस चैनल का नई वीडियो का नोटिफिकेशन आपके मोबाइल पर नहीं आते। बाकी इससे कोई असुविधा नहीं होती है।
निष्कर्ष,
तो दोस्तो उम्मीद है आप को यूट्यूब के नोटिफिकेशन कैसे बंद करे इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गया है और इस पोस्ट से आप को कुछ जानने को मिला। अगर आप को ये लिख पसंद आया है तो अपनी दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करे।
इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद /
ये भी पढ़े :
- UPSC kya hota hain?|About UPSC in Hindi?
- Online Ration card list कैसे देखे | Online राशन कार्ड देखने…
- Google, Chrome और यूट्यूब के Search History डिलीट कैसे करें!