Vivekananda College – पूरी जानकारी : Hello, इस पोस्ट में आपको स्वामी विवेकानंद नाम से जो कॉलेज है उसका जानकारी मिलेगा, लोग अक्सर गूगल में ढूंढ़ते रहता है इस कॉलेज के बारे में। Vivekananda College में अड्मिशन लेने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए, ऑनलाइन या ऑफलाइन एडमिशन कैसे लेना है, तो दोस्तों इस पोस्ट में विवेकानंद कॉलेज की पूरी जानकारी मिलेंगे।
Vivekananda College West Bengal के प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक है और वर्तमान ये Thakurpukur में स्थित है, जिसे शुरुआत में Barisha College के नाम से जाना जाता था , 1950 में इसकी उत्पत्ति तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान से लोगों की आमद के साथ Calcutta महानगर में college ओ में छात्रों के प्रवेश के लिए दबाव को कम करने के लिए राज्य सरकार की Dispercel Scheme के तहत हुई थी। । महान देशभक्त और समाज सुधारक Swami Vivekananda के नाम से स्थापित ये college जून 1956 में राज्य सरकार द्वारा एक डिग्री कॉलेज के रूप में उन्नयन के साथ प्रायोजित किया गया था। ये college Calcutta University के affiliate में काम करता है और इसमें 4 Stream उपलब्ध है।
Vivekananda-College-पूरी-जानकारी
क्या क्या Courses उपलब्ध है ?
Vivekananda College में कुल 4 Streams उपलब्ध है। BA, BSC, BCom और BJ । इन 4 Stream में कुल 20 courses है। इन सभी courses के Duration 3 साल और full time कोर्स है। उनके लिस्ट नीचे देख सकते है –
BA in English
B.A. in Political Science
B.A. in History
B.A. in Philosophy
B.A. in Bengali
B.A. in Sanskrit
B.A. in Journalism and Mass Communication
B.Sc. in Economics
B.Sc. in Zoology
B.Sc. in Botany
B.Sc. in Mathematics
B.Sc. in Chemistry
B.Sc. in Physics
B.Sc. in Computer Science
B.Sc. in Environmental Science
B.Sc. in Statistic
- Sc. Physical Science
B.Sc. in Electronic Science
Bachelor of Commerce (Hons.) Accountancy and Finance
Bachelor of Commerce (General)
Admission procedure क्या है ?
Under Graduate के लिए
VIvekananda College में Addmission लेने के लिए आपको 12th pass होना ज़रूरी है किसी भी relavant Stream से। अगर आप 12th पास हो और interest हो इस college में admission लेने के लिए तो उसके लिए आपको ऑनलाइन apply करना होगा और इसके selection merit list के तहत होता है। यानी कि आपका percentage जितना high है उतना ही seat पाने का chance ज़्यादा होता है। इसके लिए कोई entrance exam की ज़रूरत नही है।
Qualification
Vivekananda College के UG में admission लेने के लिए आपको किसी भी stream से 12th पास होना ज़रूरी है minimum 50% marks के साथ।
Documents
- Original and attested copies of Admit Card and Mark sheet of the last Public Examination.
- Original and attested copies of Admit Card of Madhyamik or Equivalent Examination as proof of age.
- Original and attested copies of Certificate from the Competent Authority for the caste of S.C. / S.T. and for Handicapped Candidates.
- Original Migration Certificate for students migrating from other Boards / University, if available.
- Three copies of stamp size recent (not before 6 months) photograph of the student.
- Registration Form duly filled in.
Reservation
SC Candidates – 22%
ST Candidates – 6%
OBC A Candidates – 10%
OBC B Candidates – 7%
Physically Handicapped candidates – 3%
Post Graduate के लिए
Post Graduate Degree यानी Master degree के लिए सिर्फ 2 -2 course ही उपलब्ध है ।
MA – Bengali & History
MSc – Physics & Zoology
इसके लिए भी आपको कोई entrance exam देने की ज़रूरत नही है क्योंकि ये भी Merit लिस्ट के based पर Admission हो जाता है इसके लिए आपको Graduation पास करना होता है।
Qualification
Passed with 50% marks in Bachelor Degree
Documents
- University Registration Certificate
- Mark-sheet of three year Honours Graduate.
- Age Proof Certificate.
- Caste Certificate (if required).
- Domicile Certificate (For SC/ST/OBC-A & B West Bengal के बाहर के लोगो के लिए )
Reservation
SC Candidates – 22%
ST Candidates – 6%
OBC A Candidates – 10%
OBC B Candidates – 7%
Physically Handicapped candidates – 3%
Online apply कैसे करे ?
Admission के लिए आप online और offline दोनों तरीके से कर सकते है, हालांकि online apply ही better है फिर भी अगर आप पास के रहने वाले हो तो offline apply भी कर सकते हो । यहा पे Online और offline दोनों process को दिया गया है।
Online admission के लिए –
- College की Official website पर जाए
- Drop Down list से “Admission” लिंक पर क्लिक करें और “Online Admission form” चुनें
- Form को सही deteils के साथ भरना होगा क्योंकि ekbar submit करने के बाद कोई सुधार स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- एक से ज़्यादा course के आवेदन के लिए एक अलग आवेदन पत्र जमा करना होगा।
- Apply fees Online NEFT या चालान के माध्यम से करना होगा।
Offline के लिए –
Offline Admission के लिए नीचे दिए पता पर जाकर apply कर सकते है –
Vivekananda College
Address: 269, Diamond Harbour Road,
Thakurpukur, Kolkata – 700063
West Bengal, India
Placement
Placement की बात करे तो इस इस college में placement बहुत अच्छे हैं। कॉलेज के लगभग 10% छात्र United State of America और अन्य देशों में पढ़ रहे हैं और लगभग 50% छात्र West Bengal से बाहर अध्ययन कर रहे हैं। Science के लिए Vivekananda College पश्चिम बंगाल में सबसे best कॉलेज है। इसने भारत में 24 वाँ स्थान प्राप्त किया, इसीलिए, भले ही कॉलेज का कोई परिसर न हो, लेकिन इस कॉलेज से अच्छे grade और marks पाने वालों को 100% high salary वाला job मिलता ही है।
Infrastructures
Big campus
Wi-Fi facility
labs
Big and clean classrooms.
Big common room Carrom और Tennis खेलने के लिए
Good canteen facility
Last Word
तो ये थी कुछ जानकारी Vivekananda College की । उम्मीद है आपको इस college के बारे में ज़रूरत की information मिल गयी होगी । अगर आप भी इस college में admission लेने के लिये interest हो तो apply कर सकते है। इसकी apply हर साल के July से August महीने के अंदर हो जाता है।
हमारे ब्लॉग के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करे, फेसबुक पेज भी लइके करना न भूले। लिख पढ़ने के लिए और नॉलेज फाइंडर विजिट करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।”
यह भी पढ़े –