Whatsapp Account banned हो गया unbanned कैसे करे: नमस्ते आपका स्वागत है नॉलेज फाइंडर ब्लॉग में, आज हम बताने वाले है व्हाट्सप्प अकाउंट बंद हो गया उसे फिरसे ओपन कैसे करे, यानि अगर आपका व्हाट्सप्प अकाउंट Banned हो गया आप बहुत कोशिस करने के बाद भी आपने व्हाट्सप्प नंबर को unbanned नहीं कर पा रहे है, तो दोस्तों बने रही इस पोस्ट के साथ इसमें आपको जानकारी मिलेगा Whatsapp अकाउंट banned हो गया ठीक कैसे करे, WhatsApp Banned: Unbanned kaise kare 2020, Whatsapp Account Banned क्यों होता है, Banned नहीं हो इसके लिए क्या करे।
Whatsapp एक बहुत बढ़ा online Chating एप्लीकेशन है जिसको लाखो करोड़ो लोग इस्तेमाल करते है, तो इसी वजह से Whatsapp Company ने काफी शाक्त policy Rules बनाये है, क्युकी आपको पता होगा व्हाट्सप्प में जूठे खबर बहुत जल्दी वायरल हो जाती है कुछ दिन पहले इसके लिए एक साथ ज्यादा लोगोको मैसेज दे नहीं पाएंगे इसका रूल्स भी लाया है जिसमे आप सिर्फ एक साथ 5 लोगोको ही मैसेज फॉरवर्ड कर पाएंगे।
Whatsapp Account Banned क्यों होता है ?
जैसे आपको पता है व्हाट्सप्प के privacy policy बहुत है उसके खिलाफ कुछ करने से आपका व्हाट्सप्प banned कर दिया जाता है, जैसे Whatsapp में आपने लिंक वगेरा बहुत ज्यादा शेयर करेंगे तो यह प्राइवेसी के खिलाफ है उसके अलावा पोर्न वीडियो और ऐसे इलीगल चीजे शेयर करना प्राइवेसी के खिलाफ है,और ज्यादा लिंक्स शेयर करने से Whatsapp को लगता है आप Spam कर रहे है,उसके अलावा एक साथ बहुत मैसेज सेंड करने से भी Banned होता है। तो आइये जानते Whatsapp Banned होने के बाद क्या करे, व्हाट्सप्प Unbanned कैसे करे!
WhatsApp Banned: Unbanned kaise kare 2020
वैसे तो Whatsapp Banned को unbanned करने के लिए ऐसे कुछ direct तरीका नहीं है, Whatsapp Team से Request करना होता उसके बाद Whatsapp unbanned कर देता है, आप निचे step by step फॉलो करे।
Step: 1 सबसे पहले आपको एकबार Whatsapp ओपन करना है उसमे आपका Banned हुआ नंबर एंटर करना है और जो error आएगा उसको स्क्रीनशूट लेना है,
Step: 2 अभी आपको व्हाट्सप्प पर Support cancel दो ऑप्शन दिखे देगा सपोर्ट पर क्लिक करना है,
Step: 3 क्लिक के बाद पहले जो आपने स्क्रीनशॉट लिया उसे अपलोड करना है और Please Describe Your Problem ऐसे लिखा रहेगा इसमें लिखना है “Dear team, My mobile no. 91********* has been blocked by WhatsApp company. I want to login again on WhatsApp because it’s my main no. So Please resolve the issue. Thanks” इसको कॉपी करके आपका नंबर लिख कर पेस्ट कर सकते है।
Step: 4 फिर कुछ Reasons आएगा उधर आपको कुछ सेलेक्ट करना नहीं है सबसे निचे लिखा रहेगा This Does Not Answer my Questions इसपे क्लिक करना है तो Gmail को सेलेक्ट करना हे जीमेल अप्प ओपन होने के बाद उधर भी वही same चीजे लिखना हे “Dear team, My mobile no. 91********* has been blocked by WhatsApp company. I want to login again on WhatsApp because it’s my main no. So Please resolve the issue. Thanks”
फाइनल: अभी आपको सेंड कर देना है, फिर कुछ समय बाद एक मेल आएगा, अगर अपने ज्यादा कुछ गलती नहीं किया तो 24 घंटे के अंदर unbanned हो जायेगा, दूसरा टाइम है 7 दिन, उसके बाद फिर भी unbanned नहीं हुआ तो 3 महीना बाद हगा, उससे भी नहीं होता है तो आपका Whatsapp Lifetime के लिए banned रहेगा।
Advance Tips:
अगर आपका Whatsapp Business व्हाट्सप्प था और banned हो गए तो कई बार ऐसा होता है वही नंबर से आप नार्मल व्हाट्सप्प लॉगिन करेंगे तो हो जायेगा, तो आपका Whatsapp banned है तो एकबार Normal Whatsapp पर Try जरूर करे।
Video Whatsapp Unbanned कैसे करे –
Last Word:
दोस्तों यह रहा आज के जानकारी Whatsapp Account banned हो गया unbanned कैसे करे, आशा करता हु अभी आप जान गए Whatsapp Account Banned क्यों होता है, और व्हाट्सप्प अकाउंट को unbanned करने के लिए क्या है।
“हमारे ब्लॉग के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करे, फेसबुक पेज भी लइके करना न भूले। लिख पढ़ने के लिए और नॉलेज फाइंडर विजिट करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।”
यह भी पढ़े –
- एक फ़ोन में दो व्हाट्सप्प कैसे चलाये
- Emoji aur Sticker ke Puri Jankari
- Laptop pc में व्हाट्सप्प कैसे चलते है
bhai agar SIM ko kuch din band Kar de or usi number Se new SIM le to