ऑनलाइन पैसे कमाने का 5 आसान तरके जानिए हिंदी में
Lockdown के कारण सभी लोग घर पर हैं। यदि लोगों के पास काम है, तो वे इसे करने में असमर्थ हैं, कई घर से काम की तलाश कर रहे हैं। वैसे भी, private क्षेत्र में नौकरियां बहुत प्रयासों के बाद उपलब्ध होती है। अगर आप भी नई नौकरी के इंतजार में corporate office के चक्कर लगाकर परेशान हो गए हैं, या फिर आप अपने घर के खर्च की टेंशन के साथ अपनी मौजूदा नौकरी छोड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं, तो आपके लिए घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का कुछ तरीके शेयर करने वाला हूं जिसे करके आप अपने जॉब से भी ज़्यादा पैसा कमा सकते है वो भी घर बैठे। हालाकि जो तरीके बताने वाला हु उसे करने से पहले आपको उनके बारे में थोड़ा सीखना होगा, लेकिन उसमें भी कोई tension की बात नही है क्योंकि YouTube से आप आसानी से उन कोर्स को सिख सकते है। तो चलिये जानते है बिस्तार से…
1. Instagram Marketing
तो सबसे पहले हम बात करने वाले है बहत ही popular social media app Instagram के बारे में। आप सोच रहे होंगे कि ये तो सिर्फ time pass के लिए इस्तेमाल करते है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है आप instagram से लाखों रुपए कमा सकते है।
यह कमाई का एक बेहतर तरीका है यदि आपको फ़ोटो और वीडियो के क्षेत्र में ज्ञान है , तो आप कई कंपनियों के Instagram फ़ीड को भरने के लिए एक proposal मिल सकते हैं। हालांकि, आपको basic training की आवश्यकता होगी। आप इसके लिए एक ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं। Coaching लेने के बाद, आप घर से भी कमाई शुरू कर सकते है।
2. Graphic Designing
ये भी एक बहत ही अच्छा Online तरीका है पैसे कमाने का। इससे आप घर बैठे या किसी कंपनी के भी जॉब पा सकते । Liinkedin पर ऐसे लोगों के लिए अक्सर कई Vaccancy होती है। ऐसे लोग पूरे समय और freelancer के रूप में बहुत मांग में हैं। यह माना जाता है कि Graphics सामाजिक मीडिया पर प्रभाव डालता है। इस क्षेत्र में बहुत अधिक रोजगार के अवसर हैं। इसे भी करने के लिए आपको पहले Graphic designing की course करनी होगी। इसे आप ऑनलाइन भी कर सकते है या offline। ये Paid और free दोनों में उपलब्ध है।
3. Social Media Marketing Consultant
सोशल मीडिया आज के समय में income का एक बड़ा जरिया बन गया है और कंपनियां भी इसे अच्छी तरह से समझती हैं। कंपनियों को खुद को और अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक सोशल मीडिया मार्केटिंग adviser की आवश्यकता होती है। बाजार में अक्सर लोगों की मांग होती है। अतः आप भी इस course को सिख कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
4. IT Specialist
लगभग हर Corporate Office में IT Specialist की आवश्यकता होती है। थोड़े से training से भी आप काम शुरू कर सकते हैं। इस काम में Google का नौ महीने का IT support Professional Certificate आपके लिए मददगार हो सकता है। अगर offline करना चाहते है तो वो भी आपके लिए उपलब्ध है लेकिन वो थोड़ा costly हो सकता है।
5. Web Developer
लोगो को Blogging का शौक बहत पहले से ही है तो उनके लिए और और कुछ enterproneur के लिए website की ज़रूरत होती है। लेकिन वो लोग खुद से तो site बना नही सकते इसीलिए developer को पैसे दे कर अपना वेबसाइट तैयार करते है। उसके लिए बहुत ज़्यादा पैसा खर्च होती है। इसीलिए अगर आप web development की course सिख लेते है तो आपके लिए एक अच्छा पैसे कमाने का जरिया बन सकते है।
तो ये थी कुछ Courses जिनके बारे में आपको बताना चाहता था। उम्मीद है कि आपको पसंद आई होगी। अगर इनमे से किसी भी एक कोर्स को सिख लेते है तो आपकी life कुछ और हो जाएगी। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है। धन्यबाद !