Sbi Yono App Download kaise kare|SBI Yono क्या है

SBI Yono क्या है,Yono sbi download karna sikhe or kaise istemal kare janiye

नमस्ते दोस्तों, आपका फिरसे एक बार स्वागत है नॉलेज फाइंडर ब्लॉग में जहा बैंकिंग रिलेटेड और ढेर सरे ज्ञान बड़े जानकारी शेयर की जाती है। आज और एक जानकारी लेकर आये है बैंकिंग रिलेटेड आये जानते है SBI Yono App कैसे इस्तेमाल करे और इस अप्प को इस्तेमाल करने की क्या क्या फायदा है।

सबसे पहले Sbi बैंक के बारे में थोड़ा जानकारी प्राप्त करते है भारत के सबसे जयदा branches, Atms और फेमस टॉप बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया है। यह बैंक Public Sector बैंक है यानि सरकारी बैंक हे Govt का तो नहीं मगर उनका इस बैंक के साथ बहुत योगदान है जिसके कारन सरकारी कोई भी बैंकिंग कार्य कर्म हो ज्यादा तर SBI बैंक के माद्यम से होती है।

Sbi बैंक ग्रहोंको के लिए नए नए सुभिदा लाते रहते है जैसे कॅश डिपोसिट करने के लिए CDM Machine हर सिटीज में दे दी है और इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग के लिए भी पूरा योगदान दी है हाल ही में लांच की है SBI Yono App जिस बारे में आज इस लिख में बात करने वाला हु। इस पोस्ट SBi Yono App की पूरी जानकारी लास्ट तक जरूर पढ़े आपको SBI Yono क्या है, sbi Yono अप्प कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करे पता चल जायेगा।

 SBI Yono क्या है

SBI Yono क्या है

योणो अप्प SBI Yono App एक डिजिटल बैंकिंग और डिजिटल सर्विस के लिए है इस अप्प को SBi बैंक के द्वारा बनाया गया है, योणो अप्प से आप train,Bus, Flight tickets बुकिंग करने सुबिदा मिलता है, उसके अलावा योणो अप्प में SBi बैंक मोबाइल बैंकिंग अप्प जुड़ दी है जैसे पहले SBi Anywhere अप्प था उस अप्प के जगह योणो अप्प को इस्तेमाल की गए है। यु कहे तो SBI Yono App स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन है। और यह अप्प एंड्राइड उसेर्स और एप्पल उसेर्स दोनों के लिए available है।

Sbi Yono App Download kaise kare

तो अभी अपने जान गए sbi yono app क्या है, इस अप्प को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पे सर्च कीजिये SBI Yono तो आपको सबसे पहले नंबर पर दिखाए देगा उसे डाउनलोड कर लीजिये उसके अलावा अगर आपका फ़ोन आपले का है तो अप्प स्टोर में मिल जायेगा।

और एक जानकारी SBi Yono अप्प लाइट वर्शन भी मजूद है अगर आपका फ़ोन में स्पेस काम है तो आप लाइट वर्शन इस्तेमाल कर सकते है। उसके अलावा SBi के योणो वेबसाइट भी है जहा से बैंक स्टेटमेंट और बैंकिंग सर्विसेज उपयोग की जाती है Website Link : https://www.sbiyono.sbi/

SBI Yono अप्प कैसे इस्तेमाल करे ?

इस अप्प को करना बहुत आसान है योणो अप्प को इस्तेमाल करने के लिए SBi बैंक अकाउंट होना चाहिए और रजिस्टर मोबाइल नंबर साथ होना चाहिए, योणो अप्प use करने के लिए सबसे पहले इस अप्प में अकाउंट यानि आपका बैंक अकाउंट डिटेल्स डालकर एक्टिवटे करना होता है। योणो अप्प एक्टिवटे करने के लिए आपका डेबिट कार्ड डिटेल्स दर्ज करना होता है बैंक अकाउंट में जो CIF नंबर रहता है उसे दर्ज करना होता है और आपका branch कोड जो की passbook में मजोद है।

SBI Yono App के फायदे ?

  • इस अप्प को इस्तेमाल करने से आपको बैंक में स्टेटमेंट के लिए जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
  • योणो अप्प में आप Transaction Limit सेट कर पाएंगे और Fund Transfer की पुरे आनंद ले मिलेंगे।
  • योणो अप्प से आप चके बुक और नए एटीएम कार्ड रिक्वेस्ट कर सकते है।
  • इस अप्प से आप बिना डेबिट कार्ड से एटीएम मशीन से पैसा विथद्रवल कर पाएंगे यानि कॅश ऑन मोबाइल सुबिदा योणो अप्प में है।
  • Yono App से फीक्सीद डिपोसिट ओपन कर पाएंगे क्लोज भी।
  • योणो अप्प से आप बैंकिंग के पुरे आनंद ले पाएंगे अगर अब Sbi ग्राहक है तो इस अप्प को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

Last word

तो दोस्तों यह था बैंकिंग एप्लीकेशन SBI Yono क्या है, योणो अप्प कैसे इस्तेमाल करे इस बारे में जानकारी। आशा करता हु आपको अभी पता चल गया SBi योणो अप्प के फायदे और उपयोग क्या है।

पोस्ट केसा लगा और कुछ सवाल सुजाओ है तो कमेंट जरूर करे, इस पोस्ट को आपने सोशल मीडिया पर शेयर करे, इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज, बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *