हेलो दोस्तों, PUBG मोबाइल या कंप्यूटर दोनों में चलते है जो की एक एक्शन गेम है और यह PUBG फुल फॉर्म है PlayerUnknown’s Battlegrounds (PUBG) इस गेम को भारत में banned करदिया गया है आपको पता ही हगा इस गेम के बहुत उसेर्स भारत में से है दुसरो देसो के मामले जयदा percentage उसेर्स भारत की ही है।
अगर आपको नहीं पता pubg गेम को क्यों Banned किया ? कुछ दिनों से भारत और चीन के बिच लड़ाई होरहे थे यह pubg गेम के टेनसेंट कंपनी चीन के थे इस वजह से इस गेम को भारत में बनद किया था security ये सभी बातो को ध्यान रखके भारत सर्कार ने pubg गेम को इंडिया में banned किया है। तो main सवाल यह है की क्या pubg गेम को भारत में फिरसे चला सकते है ? वापस आएगा PUBG Game ?
जी आपने जो सोच रहे है की pubg गेम वापस कैसे आएगा तोह कुछ बदलाव तो जरूर हगा, फिलहाल PUBG ने ऑफिसियल स्टेटमेंट में बता चूका है की PUBG गेम को भारत में चलने के लिए जिस टेनसेंट कंपनी को जिम्मेदारियां दिया था अब यह cancel करने वाले है और साउथ कोरिया के gameloft गेमिंग कंपनी में देने वाला है।
अगर ऐसा हुआ की pubg गेम के सम्बंद चीन से नहीं रहगा और पूरी तरीका से साउथ कोरियाई गेम हगा तोह भारत में फिरसे वापस आएगा। लेकिन भारत सर्कार को pubg game कंपनी ने रिक्वेस्ट करेगा की हमारे गेम अब चीन के नहीं है तोह हम चाहते है भारत में फिरसे pubg गेम चले ? लेकिन सर्कार के रोक लगाया हुआ तभी हटेंगे जब पब्लिक pubg के लिए demand करेंगे तोह।
- क्या है जिओ ग्लासेज ? रिलायंस जिओ अब लांच करने जा रहे हैं जिओ ग्लासेज
- Advantages and disadvantages of internet (इंटरनेट के सुविधाएं और असुविधाएं)
अगर PUBG गेम वाले ऐसा करे की चीन में इस गेम का कुछ न रखे किसी भी देश का security में कोई issue नहीं आये तोह यह गेम भारत में भी फिरसे चलेंगे। उसके बाद आप सब फिरसे प्ले स्टोर से pubg गेम को डाउनलोड कर पाएंगे।
अंत में :
तो यह था pubg गेम के अपडेट की PUBG गेम पर रोक लगाया क्यों और वापस कैसे आ सकते है, उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया है।
इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।