नमस्कार प्रिय पाठकों, KnowledgeFinder के एक नई लेख में आपका स्वागत है। आज इस लेख में हम जानेंगे मोबाइल फ़ोन चलाने का 6 सही तरीका, जिसको रोजाना हम अपनी ज़िंदगी मे उपयोग करते है।
ये तो हम मानते है कि स्मार्टफोन के आने से हमारी ज़िंदगी की काफी चीजे आसान हो गयी है, लेकिन दूसरी तरफ लोग इसके इतने आदि हो चुके हैं की वे भूल चुके है कि इसके अलावा भी बाहर एक दुनिया है। आज के समय मे लोग मोबाइल फ़ोन में घंटों बीता देते है।
Mobile Phone Chalane Ka 6 Sahi Tarika| मोबाइल फ़ोन चलाने का 6 सही तरीका।
वैसे तो हम सभी जानते है कि मोबाइल फ़ोन के क्या क्या फायदे है ,क्या नुकसान है। अब यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम किस तरह से इसका सद उपयोग करते है।
1. संचार (Communication)
मोबाइल फ़ोन के जरिये हम दुनिया भर में कही पर भी ,किसी से भी बातें कर सकते है। पहले के ज़माने में हम डाकिया का इस्तेमाल करते थे,लेकिन जब से मोबाइल फ़ोन का आविस्कार हुआ है तब से हमें एक दूसरे से बातें करना बहुत आसान हो गया है। जैसे किसी को मैसेज करना हो,वीडियो कॉल करने हो,या किसी किसी कारण हेतु ईमेल करना हो यह सब हम घर बैठे अपने स्मार्टफोन से कर सकते है।
2. शिक्षा (Education)
हम अपने मोबाइल फ़ोन का उपयोग करके किसी भी विषय के बारे में जान सकते है। कोरोना काल में मोबाइल फ़ोन ने ऑनलाइन क्लास के क्षेत्र में कितना योगदान दिया है ये हम सब जानते है। मोबाइल फ़ोन ने शिक्षा को काफी हद तक सरल बना दिया है। हम घर बैठे कही से भी कुछ भी सिख सकते है। शिक्षक द्वारा लिया गया ऑनलाइन क्लास ले सकते है।
मोबाइल फोन के साथ, छात्र न केवल ऑनलाइन कक्षाओं ले सकते है ,इसके अलावा इंटरनेट का इस्तेमाल करके वे फोटोज वीडियोस ,डाक्यूमेंट्स बना सकते है।
3. इ बैंकिंग और वित्तीय लेनदेन (EBanking and Finance)
मोबाइल फोन ने इ बैंकिंग और वित्तीय लेनदेन को काफी आसान बना दिया है। हम अपने मोबाइल से ही किसी को पैसे भेज सकते है, दूसरे व्यक्ति द्वारा भेजे गए पैसे ले सकते है। घर बैठे बैंक में खाते खोल सकते हैं, ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं, टैक्स का भुगतान कर सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते है। आसान भाषा मे कहे तो मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल से व्यापार करना आसान हो गया है।
4. मनोरंजन (Entertainment )
अगर आप कही से थके हारे आये है और मनुरंजन चाहते है तो आप टेलीविज़न मे उपलब्ध सभी कार्यक्रम जैसें समाचार, फिल्में,सिरियल,भजन अपने मोबाइल से देख सकते है। साथ आप घर बैठे इंटरनेट के जरिये कुछ भी डाउनलोड करके आनंद ले सकते है।
साथ ही हम मोबाइल के जरिये ऑनलाइन गेम्स खेल सकते है चाहे वो फ्रीफायर ही,पबजी,कैंडीक्रश इत्यादि।
5. फोटोज और वीडियोस बनाना (Photos and Videos Shoot)
दैनिक गतिविधियों और अपने यादों को हम अपने फ़ोन में कैप्चर करके रख सकते है।फोटोज और वीडियोस को रिकॉर्ड करके मोबाइल में सेव करके रख सकते है और साथ ही किसी व्यक्ति को भेज सकते है। साथ ही अपने छवियों/वीडियो को सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब, फेसबुक,व्हाट्सएप्प पर दोस्तो के साथ साझा कर सकते है।
6. ऑनलाइन आर्डर ,बुकिंग्स हर आनलाइन भुकतान (Online Orders and Bookings ,Online Payments)
ऑनलाइन खरीद दारी, बुकिंग और विभिन्न चिजों के भुगतान के लिए मोबाइल फोन का उपयोग व्यापक रूप से हो रहा है। जैसे दुकानदार को पैसे देना, ट्रैन ,बस ,फ्लाइट का टिकट लेना, ऑनलाइन सामान खरीदना, खाना मंगवाना और भी बहुत कुछ।
आशा करता हु आपको मोबाइल फ़ोन के 6 फायदे के बारे में पढ़के अच्छा लगा होगा। अगर आप रोजाना इसी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप KnowledgeFinder से जुड़े रहिये।
Ye bhi padhe: