हेलो फ्रेंड्स, कैसे हो आशा करता हु मस्त होंगे ?। पहले के तरह आज आपको फिरसे स्वागत करता हु Knowledge finder हिंदी ब्लॉग पर जहा पे टेक्नोलॉजी रिलेटेड और भी ढेर सरे ज्ञान बढे बाटे शेयर किया जाता है ।
आज के इस पोस्ट पर हमने बताया एंड्राइड फ़ोन की हिस्ट्री और एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम कब कौनसा वर्शन लांच हुआ था अच्छी तरह से पूरी जानकारी बताया है। I hope इस पोस्ट को Read करने के बाद आपको स्क्रीन टच Phone के इतिहास और Android OS के बारे में यानि History अच्छे से मालूम चल जायेगा !
Android Mobile क्या है ? थोड़ा Explain के साथ
Android Mobile एक ऐसा डिवाइस बन चुका हैं जिसे आज पूरी दुनिया उपयोग करती हैं, Android Mobile के बिना आज के दौर में दुनियां अधूरी सी हैं। आज लोग Android मोबाइल की सहायता से शिक्षा, पर्यटन, विदेशी भाषा सीखना, ऑन लाइन बुकिंग करना जैसे अनेक कार्य आसानी से कर रहे है।
Android Mobile से कई तरह के व्यापार, Entertainment, और भी बहुत सारे काम किये जाते हैं पर आपमे से बहुत ही कम लोगो को Android Mobile का इतिहास मालूम होगा तो आज इस पोस्ट में हम Android Phone के इतिहास के बारे में आपके साथ कुछ जानकारी शेयर करेंगे। लेकिन उस से पहले मैं आपको बता दूं कि एंड्राइड Mobile स्क्रीन टच से बने हैं और Android Mobile के इतिहास जानने से पहले थोड़ा स्क्रीन टच Mobile का इतिहास जानना भी जरूरी हैं क्योंकि Android Phone और स्क्रीन टच Phone कही ना कही आपस मे एक दूसरे से Link हैं अब ये आपस मे एक दूसरे से किस प्रकार लिंक हैं वो आप इस Post के माध्यम से जान सकते हो तो चलिए चलते हैं स्क्रीन टच Phone के इतिहास की और।
स्क्रीन टच Phone के इतिहास
स्क्रीन टच फ़ोन सबसे पहले अमेरिका में Launch किया गया था, और अमेरिका की फोन निर्माता कंपनी बेलसेल्फ द्वारा ये स्क्रीन टच फ़ोन Launch किया गया था। इस फोन को आईबीएम सिमॉन नाम दिया गया था। इस स्क्रीन टच Mobile को सिमॉन नाम इसलिए दिया गया था क्योंकि यह फोन बहुत ही साधारण था। यह लगभग उस समय के अनुसार वह सभी कार्य करने में सक्षम था जिसकी अपेक्षा उस समय के एक स्मार्टफोन से की जाती है।
उस समय इस सिमॉन की स्क्रीन एवं फोन का लुक और डिजाइन की बात करें तो यह आज के स्मार्टफोन से बिल्कुल अलग था। इस फोन का वजन लगभग 500 gm था और इस फोन की लंबाई करीब 23 cm थी। IBM सिमॉन की कीमत की बात करें तो उस समय इसे 900 डॉलर में Launch किया गया था। इस स्क्रीन टच फोन के लगभग 50,000 डिवाइस की बिक्री हुई। क्योंकी उस समय का ये सबसे पहला और सबसे महंगा स्क्रीन टच Mobile था जिसको चलाना भी लोगो को ठीक से नही आता था इस वजह से इसकी कीमत बहुत ज्यादा थी और यही कारण हैं कि उस समय केवल IBM सिमॉन के सिर्फ 50,000 ही डिवाइस बिकी थी।
1992 में IBM सिमॉन को Launch किया गया था। पर उपभोक्ताओं के लिए 1994 में यह पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था।
अब चलते हैं एंड्राइड मोबाइल के इतिहास
Android एक ऐसा operating system है, जो की मोबाइल डिवाइस में डाला जाता है, अगर साधारण भाषा में कहा जाए तो Android एक ऐसा Operating System हैैं जो की Mobile या Device को Operate करता हैैं।
Android एक ऐसा Mobile Operating System है जिसे की Google द्वारा बनाया गया है, Google द्वारा बनायीं गयी इस Software को आज दुनिया में सभी Mobile Phones में इस्तमाल किया जाता है, केवल Apple’s i Phones के अलावा क्योंकी Apple और I phones के अपने खुद के Software होते हैं इसीलिए I phones कंपनी Android के Software का उपयोग नही करती हैं।
एंड्राइड मोबाइल के Version के प्रकार (Versions Of Android Mobile)
Android mobile operating system की शुरुआत 5 नवंबर 2007 को Android (Alpha) version के साथ हुई थी, और Android का सबसे पहला Version Android 1.0 था जो कि सितंबर 2008 में लांच किया गया था। तब से Google हर साल एक नया अपडेट देता जा रहा है, और 5 NOV 2007 से लेेेकर गूूूगल Android के कुुुल 22 Versions Update कर चुका हैैं
ANDROID VERSION LAUNCH DATE
1. Android 1.0 Alpha 5 NOV 2007
12. Android 4.3 Jelly Bean 17 FEB 2013
Final Word: तोह दोस्तों यह था स्क्रीन टच Phone के इतिहास ? | एंड्राइड मोबाइल के इतिहास ? पोस्ट कैसे लगे और कुछ सवाल है तोह कमेंट पर जरूर बताये, हो सके तोह इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे ?
Knowledge finder के लेटेस्ट पोस्ट की अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज Like करना न भूलें और हमारे ब्लॉग का bell icon को subscribe करे, नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।
यह भी पढ़े –
?