हम सब ने email का नाम तो सुना ही होता है मगर क्या आप जानते हैं कि email क्या है और ईमेल को कैसे बनाया जाता है? ई-मेल को इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं? अगर आपको इन सब सवालों के जवाब नहीं मालूम है तो बने रहेंगे हमारे पोस्ट के अंत के साथ। क्योंकि आज हम आपको email के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
नमस्कार दोस्तों knowledge finder blog पर आपका स्वागत है। आज हम आपको email की पूरी जानकारी देने वाले हैं। जिसमें हम आपको ईमेल से जुड़े तमाम सवालों के जवाब देंगे और ईमेल बनाना सिखाएंगे। उसी के साथ यह भी सिखाएंगे कि ईमेल को कैसे भेजते हैं। तो आइए शुरू करते हैं हमारे इस आर्टिकल को।
email kya hai, email kaise bhejte hai, email full form |
What is email : Email क्या है
ईमेल का मतलब होता है electronic mail । अगर आपको किसी को संदेश भेजना है और आप पोस्ट ऑफिस के द्वारा नहीं दे सकते हैं तो यह ऑनलाइन ई-मेल द्वारा आप बहुत आसानी से कर सकते हो। ईमेल के अंदर ही gmail होता है gmail का इस्तेमाल करके आप दूसरों को अपने संदेश दे सकते हो वह भी ऑनलाइन इंटरनेट की सहायता से।
ईमेल का मतलब होता है electronic mail । अगर आपको किसी को संदेश भेजना है और आप पोस्ट ऑफिस के द्वारा नहीं दे सकते हैं तो यह ऑनलाइन ई-मेल द्वारा आप बहुत आसानी से कर सकते हो। ईमेल के अंदर ही gmail होता है gmail का इस्तेमाल करके आप दूसरों को अपने संदेश दे सकते हो वह भी ऑनलाइन इंटरनेट की सहायता से।
Email full form, Full Form of Email = Electronic Mail
How to make email : ईमेल कैसे बनाते हैं
अगर आपको email id/ gmail id बनाना नहीं आता है तो चलिए जानते हैं कि gmail id बनाने के लिए हमें क्या जरूरी है
-> अगर आपको gmail id बनानी है तो सबसे पहले आपको www.gmail.com पर जाना है।
-> उसके बाद आपको create new account पर click करना है।
-> अब आपको आपकी सारी जानकारी उसमें मर देनी है उसी के साथ-साथ अपने email id का username भी choose कर लेना है।
-> अब आपके पास फोन नंबर पर आया हुआ OTP डालकर अपनी email id को comfirm कर लीजिए।
-> उसके बाद आपको create new account पर click करना है।
-> अब आपको आपकी सारी जानकारी उसमें मर देनी है उसी के साथ-साथ अपने email id का username भी choose कर लेना है।
-> अब आपके पास फोन नंबर पर आया हुआ OTP डालकर अपनी email id को comfirm कर लीजिए।
आपकी gmail id/email id तैयार हो गई है। अब इसको ईमेल भेजने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
How to send email : ईमेल कैसे भेजते हैं
बहुत से लोगों को यह नहीं मालूम होता है कि Email कैसे भेजते हैं तो आइए जानते हैं how to send email, how to send gmail
बहुत से लोगों को यह नहीं मालूम होता है कि Email कैसे भेजते हैं तो आइए जानते हैं how to send email, how to send gmail
-> ईमेल भेजने के लिए आपको अपने मोबाइल में available gmail app ओपन करना है।
-> उसके बाद आपको compose वाला option आएगा उस पर आपको click करना है।
-> जहां पर ‘To’ लिखा होगा वहां पर आपको किसी दूसरे व्यक्ति का gmail id डालना है, जिसको आप ईमेल लिखना चाहते हो।
-> अब आपको ई-मेल में जो लिखना है, वह text form में लिख कर सेंड कर देना है
-> उसके बाद आपको compose वाला option आएगा उस पर आपको click करना है।
-> जहां पर ‘To’ लिखा होगा वहां पर आपको किसी दूसरे व्यक्ति का gmail id डालना है, जिसको आप ईमेल लिखना चाहते हो।
-> अब आपको ई-मेल में जो लिखना है, वह text form में लिख कर सेंड कर देना है
यही है ईमेल भेजने की process, बधाई हो…!! आप सीख गए हैं कि email को कैसे भेजते हैं।
Benifits of email ई-मेल के फायदे
ईमेल भेजने के बहुत सारे फायदे हैं। मगर यह अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरीके से काम आते हैं। अगर आपको नहीं मालूम है, तो आइए जानते हैं ईमेल भेजने के क्या फायदे हैं।
ईमेल भेजने के बहुत सारे फायदे हैं। मगर यह अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरीके से काम आते हैं। अगर आपको नहीं मालूम है, तो आइए जानते हैं ईमेल भेजने के क्या फायदे हैं।
email kya hai, email kaise bhejte hai, email full form |
-> ईमेल भेजने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको post office जाकर खत भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से किसी को भी अपना कर इस ईमेल के द्वारा भेज सकते हैं
-> अगर आपको किसी से शिकायत करनी हो तो भी आप ईमेल का इस्तेमाल करके अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते हैं।
-> अगर आपको किसी से शिकायत करनी हो तो भी आप ईमेल का इस्तेमाल करके अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते हैं।
-> अगर आपको किसी को बहुत महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाने हो तो आप ईमेल के द्वारा अपनी महत्वपूर्ण जानकारी को दूसरों तक पहुंचा सकते हैं।
-> अगर आप किसी company में काम कर रहे हो तो आपको ईमेल की जरूरत पड़ती है और company में यह ईमेल बहुत काम का होता है।
-> अगर आप किसी company में काम कर रहे हो तो आपको ईमेल की जरूरत पड़ती है और company में यह ईमेल बहुत काम का होता है।
Hamari Jankari : हमारी जानकारी
तो दोस्तों यह थी जानकारी ईमेल आईडी के बारे में मैं। आशा करती हूं आप जान गए होंगे की ईमेल क्या है, ईमेल आईडी का इस्तेमाल कैसे करते हैं।
तो दोस्तों यह थी जानकारी ईमेल आईडी के बारे में मैं। आशा करती हूं आप जान गए होंगे की ईमेल क्या है, ईमेल आईडी का इस्तेमाल कैसे करते हैं।
ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं और email id इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं। ई-मेल से आप बहुत सारी ऐसी चीजें कर सकते हो जो आप अपने मोबाइल से नहीं कर सकते जैसे कि :
-> google play store पर ईमेल आईडी दोगे तभी आप प्ले स्टोर पर apps को डाउनलोड कर पाओगे।
-> यूट्यूब पर भी आपका इमेल आईडी अनिवार्य है।
-> फेसबुक चलाने के लिए भी ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है।
-> यूट्यूब पर भी आपका इमेल आईडी अनिवार्य है।
-> फेसबुक चलाने के लिए भी ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है।
और ऐसे बहुत सारे काम है जहां पर हमें ईमेल आईडी की बहुत ही ज्यादा मात्रा में जरूरत पड़ती है।
Last Word:
आज का Email क्या है, Email कैसे भेजते हैं यह आर्टिकल अगर आपको पसंद आया है, तो इसको शेयर करना ना भूले। अगर आप हमारे वेबसाइट के पोस्ट को सबसे पहले पढ़ना चाहते हैं तो बैल आइकन दबा कर नोटिफिकेशंस को ऑन कर लीजिए।
इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
यह भी पढ़ें –
- DSP full form in Hindi | DSP kaise bane Jane Puri jankari!
- What is Accounting in Hindi|एकाउंटिंग क्या हैं ?
- O.T.P kya hota hain|What is OTP in hindi: