Bandhan bank se loan kaise le, Bandhan Bank se Loan kaise paaye! | Bandhan se loan lene ki Puri Jankari
नमस्कार दोस्तों, Loan नाम सुनते ही हमारे मन में कही तरह का सवाल आता है की लोन कैसे मिलता है लोन लेने के लिए करे आज हमने इस पोस्ट के माद्यम बंधन बैंक के लोन की पूरी जानकारी देंगे।
आइये जानते है बंधन बैंक की लोन कैसे मिलता है, बंधन बैंक के लोन लेना सही रहेगा या नहीं, बंधन बैंक की लोन लेने के लिए क्या प्रॉसेस करना होता है ? इस पोस्ट में आपको बंधन बैंक लोन से जुड़े सभी डाउट ख़तम हो जायेगा।
बंधन बैंक ? लोन प्लान ?
दोस्तों, हम लोन कैसे मिले यह जानने से पहले थोड़ा बंधन बैंक के बारे में जानते है इस बैंक का क्या प्लान और यह बंधन बैंक के बारे में भी थोड़ा जानकारी लेते है।
बंधन बैंक यह एक प्राइवेट बैंक है जैसे आईसीआईसीआई वैसे यह बैंक है बंधन बैंक का Headquarter कोलकाता में है मगर यह बैंक के ब्रांच और इनका लोन सेवा करीबन 34 राज्य में उपलब्ध है। बंधन बैंक लोन प्लान इस बैंक के मुख्या प्लान यह है की Village area में सबको लोन देना और बंधन बैंक की एजेंट द्वारा weekly रेपेयमनेट लेने गाँव जाना।
लोन तो कई तरह का होता है इस बंधन बैंक के यह लोन महिलाऔ के लिए हे , इस लोन लेना काफी आसान है और इस लोन को लेकर ग्राहक को फ़ायदे भी है इसमें वीकली सिस्टम पाय करना होता है।
बंधन बैंक लोन कैसे देता है ?
जैसे ऊपर हमने बताया यह लोन Village area सभी को देता है और महिलाओ के लिए है, तो बंधन बैंक की यह लोन महिला की नाम से होते है गाओं में एजेंट आकर डॉक्यूमेंट लेते है, Document :
- महिला और उनके husband के साथ जॉइंट फोटो चाहिए।
- वोटर कार्ड ज़ेरॉक्स कॉपी
- पैन कार्ड
ये सब डॉक्यूमेंट verify करने के बाद जो बैंक के फील्ड मैनेजर होते हैं, वो फील्ड पे आते हैं, जो लोन लेनेवाला होता हैं, उनका घर विजिट करने आते है। अगर फील्ड मैनेजर को वो आदमी यानि लोन लेनेवाला ब्यक्ति लोन के योग्यो लगते है , तो बैंक के फ़ील्ड मैनेजर उनको नाम से लोन सेंसशन कर देता हैं।
साथ में लोन लेने वाला क्यों लोन लेना चाहते हैं, जिस काम लिए वो लोन लेना चाहता हैं क्या उस काम के लिए लोन दिया जा सकता , उसका भी verify बैंक के फील्ड मैनेजर करता है। अगर ये सब बैंक के फ़ील्ड मैनेजर को ठीक लगा तो ही लोन देता है।
बंधन बैंक लोन के EMI के सिस्टम कैसे होते है :
बंधन बैंक के EMI के दो सिस्टम होते है –
एक है साप्ताहिक और एक है मासिक। जो साप्ताहिक होते है वो हर हफ्ते में एकबार देना पड़ता हैं और जो मासिक होते है वो हर महीने में एकबार देना है।
बैंक के EMI का रेट डिपेंड करता हैं ग्राहको के उपर, की वो कितने दिन में वो लोन चुकाएगा।
निष्कर्ष,
तो दोस्तो उम्मीद है आप को bandhan bank के लोन के बारे में पूरी जानकारी मिल गया है और इस पोस्ट से आप को कुछ जानने को मिला। अगर आप को ये लिख पसंद आया है तो अपनी दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करे।
इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
ये भी पढ़े :
- Cash on Mobile ?|Card less cash withdrawal इस्तेमाल कैसे करे ?
- SBI Wecare डिपोसिट क्या है? SBI की तरफ से खास बुजुर्गो…
- बाल दिवस के बारे में जानकारी| About Children’s Day in Hindi !