Advantages and disadvantages of internet in Hindi (इंटरनेट के सुविधाएं और असुविधाएं)
इस पोस्ट में इंटरनेट के सुविधाएं और और सुविधाओं के बारे में जानने को मिलेगा इंटरनेट हमें क्या नुकसान करवाते हैं और इंटरनेट की मदद से हमें क्या क्या फायदा होते हैं ए सभी प्रकार के बातें इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे।
नमस्कार दोस्तों आप सब कैसे हो उम्मीद है बहुत अच्छे होंगे तो आपका स्वागत है नॉलेज फाइंडर हिन्दू ब्लॉग में ।
आज के जमाने में हम इंटरनेट के बिना कुछ नहीं कर सकते हैं। सुबह से लेकर शाम तक हम इंटरनेट के उपर ही निर्वर रहते हैं। इंटरनेट एक तरफ तरक्की की उचाई पर ले गया और वहीं दूसरी तरफ हमें काफ़ी नुकसान का सामना भी इंटरनेट की वजह से ही करना पर रहा है जो हम ज्यादा महसूस नहीं करते, जिसका असर हमें धीरे धीरे होता है। इस दुनिया सब चीज का एक अच्छा और एक बुरा दिशा होता है। ठीक उसी तरह इंटरनेट का भी कुछ सुविधाएं और असुविधाएं है। तो पहले देखते है हम इंटरनेट की सुविधाएं
सुविधाएं: (Advantages of Internet)
इंटरनेट ने हमें आज एक कदम आगे कर दिया है। इंटरनेट के बिना हम आज कल कुछ भी नहीं कर सकते है। सुबह से लेकर शाम तक हम इंटरनेट के ऊपर ही चलते हैं। कोई भी काम हम इंटरनेट के सहारे चुटकियों में कर सकते हैं। इंटरनेट के वजह से ही हम सामाजिक माध्यम(social media) पे अपना बात रख सकते है। सामाजिक माध्यम के सहारे बोहूत समस्या का हल भी हम निकाल सकते हैं। इंटरनेट की वजह से ही हम Google पर बोहुते सारे न जाननेवाले बात जान सकते हैं, जिसके कारण हमें बोहुट फायदा होता है। अगर एक और important बात कहूं तो, जो अभी हो रहा है, हम covid-19 के कारण स्कूल और कॉलेज पर जा नहीं पा रहे है, लेकिन हमें ऑनलाइन क्लास की सुविधा मिल रहा है, जो इंटरनेट के वजह से संभव हो पाया है। हम दुनिया भर के खबर जान सकते है, मिलो दूर हम अपने अपने से vedio call से बात करते है,वो भी इंटरनेट के वजह से ही। कहा जाए तो आज के समय इंटरनेट ही सब कुछ है। जिसके बीना हम बोहोत पीछे रह जाते शायद।
असुविधाएं: (disadvantages of Internet)
इंटरनेट जिस तरह एक तरफ तरक्की की हथियार है वहीं ये दूसरी तरफ हमें बीमारी की ओर खींच रहा है। इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल हमारे शरीर के हानिकारिक होता है। ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने पर हमारे skin का बीमार होता है,साथ ही ये कैंसर का भी एक बोहत बड़ा कारण है। आज कल के बच्चे ज्यादातर इंटरनेट पर ही लगा रहता है, जो की ज्यादा अच्छी बात नहीं है। इंटरनेट पर बोहोत सारे बुरी चीज भी मिलते है, जैसे कुछ फिल्में (blue film) जो बच्चे को खींच लेता है उसकी ओर। इससे बच्चे के शारीरिक और मानसिक दोनों पर असर होता, जिससे उसके पढ़ाई पर बोहोत असर होता है, साथ ही आज कल कुछ अकर्षणियो game इंटरनेट पर मिलता हैं। जैसे PUBG,Free Fire और भी बहुत सारे। जिससे बच्चों पर गहरा असर पड़ता है। वो दिन भर game में रहते हैं, और उसकी पूरा असर उसकी पढ़ाई पर होता है। उसका पढ़ाई पर मान नहीं लगता हैं। अपने माता पिता से अच्छे से बात नहीं करते। कुछ बच्चे तो social media में कोई चीज देखकर depression पर चला जाता है और वो धीरे धीरे अपना होश खो बैठता है और अंत में खुद्खुशी करने को मजबुर होता है।
अंत में कहा जाए तो इंटरनेट के दो दिशा है, एक हमें अच्छी दिशा में ले जाता है और दूसरी हमें बुरी दिशा में ले जाता है। ये हम पर निर्भर करता है कि हम कैसे उसका इस्तेमाल करे।
अत:हमें बुरा दिशा की ओर ना जाकर अच्छे दिशा में जाना चाहिए।
At last:
तो दोस्तों एक था जानकारी इंटरनेट के सुविधाएं और और सुविधाएं के बारे में आशा करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आया है और एडवांटेज एंड डिसएडवांटेज ऑफ इंटरनेट जन गए है।
इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
यह भी पढ़े –
- Top 10 Highest Paid Bollywood Actress|बॉलीवुड की एक्ट्रेस जो सबसे अधिक कमाती है!
- Mobile se paise kaise kamaye| Paise kamane wale Android Apps
- Top 10 Highest Paying Job In India|इंडिया की टॉप 10 जॉब जो आपको महीने का 10 लाख Salary देंगी!