नमस्कार दोस्तों, तोह कैसे है आपलोग आशा करता हु बढ़िया होंगे, आपका बहुत बहुत स्वागत है नॉलेज फाइंडर ब्लॉग पर आज आपके लिए और एक फ्रेश लिख लेकर आये है जो की एंड्राइड अप्प के बारे में लिखा गया है।
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे OK Credit अप्प क्या है ?,Ok credit app कैसे use करे, और ओके क्रेडिट अप्प use क्यों करे, ओके क्रेडिट अप्प इसे use करने का फायदा, ओके क्रेडिट अप्प के बारे में पूरी जानकारी दिया है. इस पोस्ट को एन्ड तक जरूर Read करे!
उधार लेन देन करना फिर उसे रजिस्टर करना है, और अगर रजिस्टर भुला जाए तो कस्टमर को बार बार याद दिलाना, ये सभी एक बुरे सपने की तरह है, जो कभी साथ नही छोडती है, लेकिन अब ऐसा नही होगा दोस्तों, क्योकि आज की पोस्ट में हम आपको ok credit एप्प के बारे में बताने बाले है, जो आपके सारे लेन देन की खबरे रखेगा, और न ही आपको कस्टमर को बार बार याद दिलाने की जरूरत है, क्योकि इसमें आपको सिर्फ एक बटन दबाना है और सारा काम चुटकी में खत्म |
ok credit एप्प क्या है?
ok credit एप्प एक ऐसा एप्प है जो छोटे स्तर पर किये जाने बाले व्यवासय की लेखा जोखा यानि की हिसाब किताब को संभाल कर रखता है, वो कैसे?
अगर आप एक दूकानदार है तो जाहिर सी बात है की अपने किसी न किसी कस्टमर को हफ्ते या महीने में कई बार उधार देते होंगे फिर उसे रजिस्टर करते होंगे, लेकिन इन सभी चीजो को करने में बहुत टाइम लगता है, और इसकी कोई गारंटी भी नही है की उधार लेने बाला कस्टमर उन चीजो को याद रखता होगा की हमने लास्ट month सरमा जी के दुकान से क्या लिया था, या फिर कितने पैसे वापस करने है,
और अगर ये सभी चीजे याद रहती भी है तो कस्टमर एक चीज वेरीफाई करने के लिए कहता है की आप मुझे वो रजिस्टर दिखाए जो जिसमे हमारा उधारी खाता चलता है, और अगर वो खाता भुला गया या फिर फट गया तो समझे आपके पैसे डूब गये,
और अगर आप अपने पैसे को डुबाना नही चाहते है तो आज से ही ok credit आप का इस्तेमाल करना सुरु कर दीजिये वो क्यों?
ok credit एप्प का इस्तेमाल क्यों करे?
ok credit एप्प का इस्तेमाल इसीलिए करे, ताकि आपका पैसा सिर्फ आपके पास ही रहे और, जो भी पैसे आप अपने कस्टमर को उधार में देते है वो समय पर वापस लिया जा सके बिना किसी झंझट के |
ok credit एप्प का इस्तेमाल करने के फायदे?
- अगर आप ok credit एप्प का इस्तेमाल करते है तो आपको कस्टमर को बार बार याद दिलाने की जरूरत नही पड़ेगी,
- ok credit यूज़ करने से आपको हिसाब किताब में कोई भूलने या फिर खो जाने का कोई डर नही होगा |
- अगर कस्टमर को याद नही है तो आप इसमें एक साल पाहले का उधारी खाता भी दिखा सकते है, ताकि आपका पैसा डूब न सके |
- इसमें आपको हिसाब किताब को जोड़ने की जरूरत नही है, बल्कि सब ऑटोमेटिकली होता रहता है |
- इसमें आप कस्टमर को sms अपडेट दे सकते है, ताकि वो याद रख सके |
- ये एकदम सिक्योर है, no टेंशन
- अगर मोबाइल भुला भी जाता है तो आप पहले का डाटा रिकवर कर सकते है |
ok credit एप्प का यूज़ कैसे करे |
- सबसे पाहले प्ले स्टोर पर जाए और ok credit टाइप करे और इनस्टॉल करे |
- फिर अपना language सेलेक्ट करे जो आप जानते है |
- फिर वेरीफाई मोबाइल नंबर पर क्लिक करे और वेरीफाई करे |
- वेरीफाई करने के लिए अपना मोबाइल नंबर enter करे और फिर otp डालकर वेरीफाई करे |
- फिर निचे में ऐड कस्टमर पर क्लिक करे |
- फिर कस्टमर का नाम लिखे, और ok दबाये |
- उसके बाद उसी कस्टमर का मोबाइल नंबर डाले |
- अब निचे में आपको दो green बटन दिया होगा जो आपके बड़े काम की है |
Accept पेमेंट / Give credit का मतलब समझे
जब हम कस्टमर को उधार देने के बाद जो पैसे उसने लौटाए है वो एक्सेप्ट पेमेंट हो गया, मान लेते है की कस्टमर ने 5000 का एक बल्ला ख़रीदा तो आपको give credit में जाकर 5000 ऐड करना देना और उस चीज का नाम, और अगर कस्टमर ने कुछ पैसे दिए है जैसे 4000 तो आपको एक्सेप्ट पेमेंट में 4000 लिखना है, फिर आप खुद निचे देख सकते है, की 1000 due बता रहा होगा |
इसका मतलब ये अब कस्टमर के पास 1000 बाकी है
तो दोस्तों एक टाइमिंग के नज़रिए से देखा जाए तो ok credit एप्प छोटे वायावस्य के लिए काफी हेल्पफुल एप्लीकेशन है, खाश कर पैसे के मामले में | try it now
Conclusion – आज हमने आपको Ok Credit app kya hota hai इसके बारे में बताया है साथ ही हमने आपको Ok credit app kaise use kare इसके बारे में भी बताया है!
इसी तरह की और भी जानकारी लेने के लिए आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे हैं ताकि आपको आने वाले सभी जानकारी के बारे में आसानी से पता चल सके और आप भी Digital India का सदस्य से बने रहे
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हुई हो तो अपने दोस्तों के साथ भी इसको शेयर करें ताकि उन्हें भी Ok credit app ke bare mein पता चल सके
यदि आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी Knowledgefinder वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा, राइट साइड पर दिया हुआ बेल्ल आइकॉन को ब्रेस करके सब्सक्राइब कर सकते है और हमारे फेसबुक पेज Like करना न भूले। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
यह भी पढ़े –
Nice
Thanks and Keep visit
very nice article,
and thanks for sharing this information bro.
Thanks and keep visit our website!
OkCredit App के बारे में आपने बेहतरीन जानकारी दिया है,
Thanks Bhai ?
Great post. I really appreciate your efforts which you put here.
Thanks
nice post
Thanks
very good information thank you for sharing.
Thanks for comment