Best 5 Bluetooth Earphones under 5000

आज कल स्मार्ट devices के साथ साथ लोग भी स्मार्ट हो रहे है और अपने को स्टाइलिश दिखने के लिए भी Unique gadgets का इस्तेमाल करते है । पहल जिस तरह Earphone और headphone का इस्तेमाल होता था अब तो मानो वो बंध ही गया गया हो। आज कल लोग झंझट वाले Wireable earphone के वजाय wireless का earphones use कारण पसंद करते है, और क्यों न करे wireless earphones की बात ही कुछ अलग है ना तार की झंझट और न ही storage की । इसिलए आज हम आपके लिए लेके आये है कुछ खास wireless earphone वो भी 5000 की कम की कीमत में। तो चलिय्ये देखते है वो earphones के बारे में deteils में …

5. Oneplus Bullets Wireless Z Earphone

कंपनी ने हाल ही में Oneplus 8 सीरीज स्मार्टफोन के साथ वायरलेस ईयरफोन बुलेट्स वायरलेस Z को लॉन्च किया। पुराने मॉडल बुलेट्स वायरलेस 12 की तुलना में यह किफायती है। इसकी कीमत 3800 रुपए है। खास बात यह है कि इसमें व्रैप (Warp) चार्ज फीचर मिलता है, जिसकी मदद से 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं। फुल चार्जिंग में इसमें 20 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा यह magnetic control, quick pair, quick switch जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

4. Sony WI-C400 in-ear  Blutooth Nechband

Looks और design की बात करें तो यह काफी simple है। ऐसी डिजाइन वाले कई neckband बाजार में available हैं। Official  वेबसाइट पर इसकी कीमत 3990 रुपए है। इसमें ब्लूटूथ और एनएफसी दोनों कनेक्टिविटी option हैं। सिंगल चार्ज कर इसमें 20 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं। स्मार्टफोन से कनेक्ट रहने पर यह कॉल और मैसेज अलर्ट वाइब्रेशन के जरिए देता है.

3. Zebra Ellite 25e

कम बजट में बढ़िया neckband की बात कि जाए तो यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। Official वेबसाइट पर इसकी कीमत 3999 रुपए है। डिजाइन और लुक्स के मामले में काफी बढ़िया है और इसमें काफी दमदार बेस मिलता है। स्मार्टफोन का वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेट करने के लिए इसमें dedicated बटन दी गई है। फुल चार्ज कर इसमें 12 से 13 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं।

2. JBL Indurence Jump

Sporty design वाला ये earphone official  वेबसाइट पर इसकी कीमत 4199 रुपए है। यह water और sweat resistance है। इसे workout के  अलावा किसी भी मौसम और sport activity में बेझिझक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी बैटरी काफी तेजी से चार्ज होती है। सिंगल चार्जिंग में यह 8 घंटे तक काम करता है। 10 मिनट की चार्जिंग में यह घंटेभर चल सकता है।

1. Skullcandy wart clip Enibeer Wireless Earbuds

Unique Style के साथ official  साइट पर इसकी कीमत 4999 रुपए है। इसे खासतौर से adventure और sport activity के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें Blutooth wireless डायल है, जिसे हेलमेंट, बैग समेत सुविधानुसार कहीं भी क्लिप किया जा सकता है और इसी डायल में कुछ बटन दी गई हैं, जिससे कॉल, म्यूजिक और डिजिटल असिस्टेंट कंट्रोल होते हैं। इसमें 10 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है साथ ही यह स्वेट और वाटर रेजिस्टेंट भी है।

  
तो ये थी वो 5 wireless earphones जिसके बारे में बताना चाहता था। उम्मीद है आपको इमने से किसी न किसी earphone को पसंद किया ही होगा। अगर आप को भी एक अच्छा और टिकाऊ earphone चाहिए तो इनमे से किसी एक को choose कर सकते है। Thank यु3 ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *