हम सभीको पैसे की कमी रहती है और कभी कबर इतना दिक्कत में पर जाते है 2000, 5000 रुपया के लिए हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसीलिए अगर हमारे पास ऐसा कोई सुभिदाये हो जब मन चाहे 2000, 4000 रुपया तुरंत उधारी ले पाए। यही चीज अगर हम करीब के किसीसे मांगते है तोह बहुत कुछ सुन्ना पड़ता है। ऑनलाइन से कुछ तरीका है जो हमे पॉकेट मनी, छोटे मोठे जरुरत को पूरा करने में काम आते है।
इस पोस्ट में आपको ऐसे पांच एप्लीकेशन के बारे में जानकारी मिलेगा जिन अप्प से आप लोन ले सकते हो आधार कार्ड के नंबर दर्ज करके। तोह आइये जानते है ऐसे कौन कौनसी एंड्राइड अप्प्स है जो आधार कार्ड से लोन देता हो
kreditbee
यह काफी पॉपुलर एप्प्स है यंहा से आप अपने आधार और पैन नंबर को सबमिट कर के आसानी से लोन ले सकते है, इस अप्प कस्टमर्स को 1000 रुपया से लेकर 60 हजार तक लोन देता है, आपके क्रेडिट सिबिल स्कोर के अनुसार आपके लोन क्रेडिट मिलेगा।
cash bean
कॅश बीन यह भी काफी जाना पहचाना लोन एप्लीकेशन है, इस अप्प से आप 1500 से लेकर 30000 तक लोन आसानी से ले सकते है। प्ले स्टोर में इस अप्प के रेटिंग काफी अच्छे है।
- यह भी पढ़े – Flipkart pe cheeze kaise order kare?
Dhani Loan
धनि इस अप्प से काफी मात्रा में डिस्काउंट मिलती है सबसे खास बात इस अप्प में आप डॉक्टर्स से कंसल्टेंट कर सकते है। और 50000 तक के क्रेडिट मिलता है।
kissht
एंड्राइड लोन ऍप्स में से यह किष्त एप्प भी काफी चर्चित रहा है , इस एप्प के मदद से आप शॉपिंग कर सकते है और emi में पैसे भर सकते है। 5 हजार 10 हजार आसानी से क्रेडिट हमे मिल जाती है।
ZestMoney
बिना क्रेडिट कार्ड के emi में मोबाइल, लैपटॉप खरीदना हो तो ज़ेस्टमोनी बेस्ट ऑप्शन है, इस एप्प से आप 30, 40 हजार तक का ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है क़िस्त में पैसे देना है। इसमें भी आपका क्रेडिट सिबिल स्कोर के अनुसार लोन क्रेडिट मिलेगा जितना अच्छे सिबिल स्कोर होगा उतना ज्यादा अमाउंट आपको के चीजे खरीदने का मौका मिलेगा।
अंत में :
तो दोस्तों उम्मीद करते है आप जान गए आधार कार्ड से लोन लेने वाले 5 एंड्राइड ऐप्प्स के बारे में, आगर आपके में कौन कौनसी एंड्राइड अप्प्स है जो आधार कार्ड से लोन देता हो इस बारे में कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करे।
इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
कुछ खास लिख पढ़े –
- Brand Ambassador kya hota hai?|Brand Ambassador ki salary kitna hota hai?
- Chehre se pimples kaise hataye?| pimples hone ka kuch karan!
- Top five historical places of India|भारत के टॉप पांच ऐतिहासिक जगह ?