क्या आपको अपनी न्यू वेबसाइट या ब्लॉग के लिए होस्टिंग लेने में प्रॉब्लम हो रही है, क्या आप इस बात को लेके परेसान है की हमे shared होस्टिंग लेनी चाहिए या फिर डेडिकेटेड होस्टिंग |
नमस्कार दोस्तों हमारे Knowledge finder ब्लॉग में आपका फिर से स्वागत है, आज की पोस्ट में हम आपको बताने बाले है की Web Hosting क्या होती है, साथ ही ये भी जानेगे की हमे Web Hosting में कौन सी होस्टिंग लेनी चाहिए, shared होस्टिंग या डेडिकेटेड होस्टिंग ? कौनसा बेस्ट होस्टिंग है ?
वेब होस्टिंग क्या होती है ?
जब हम कोई ऑनलाइन बिज़नस सुरु करते है तो हमे उस ऑनलाइन बिज़नस से जुड़े सभी फाइल्स जैसे, ईमेल, डॉक्यूमेंट, इमेजेज, html कोड, एंड confidential चीजे रखने के लिए एक स्पेस की जरूरत पडती है, जिसे हम वेबहोस्टिंग कहते है,
लाइक that,
जिस तरह से हमे और हमारे सभी समनो को रखने के लिए एक घर की जरूरत पड़ती है ठीक वैसे ही ऑनलाइन बिज़नस को रखने के लिए वेबहोस्टिंग की जरूरत पड़ती है |
तो दोस्तों अब आप बेहतर तरीके से समझ चुके होंगे की वेब होस्टिंग क्या होती है |
हमे वेबहोस्टिंग क्यों चाहिए ?
अब शायद आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा की ऑनलाइन बिज़नस से जुड़े सभी चीजो को हम अपने कंप्यूटर में भी तो रख सकते है, तो इसके लिए वेब होस्टिंग की क्या जरूरत है?
आपका सोचना बिलकुल सही है, लेकिन आपको एक चीज समझना होगा की ऑनलाइन की दुनिया में काम्प्लेक्स तरीके से वर्क होता है, और वो है डेटा एक जगह से दुसरे जगह ट्रान्सफर होना |
जब हम वेबहोस्टिंग खरीदते है तो होस्ट का ओनर अपने वेबहोस्टिंग में हमे एक id और कुछ हमारे डेटा को रखने के लिए कुछ स्पेस देता है, फिर हम उस स्पेस में अपने वेबसाइट को इनस्टॉल कर देते है,
फिर जैसे ही कोई गूगल सर्च इंजन में कुछ सर्च करता है तो वो ब्राउज़र उस वेबहोस्ट पर जाकर हमारे वेबसाइट से जुड़े सभी डेटा को यूजर के सामने पेश कर देता है, और ये प्रोसेस बहुत ही काम्प्लेक्स है, जिसे समझना इतना आसान नही है, लेकिन फिर भी हमने आपको एक नज़रिए से बताया है की ये इस तरह से वर्क करता है, लेकिन रियली में कैसे करता है ये किसी को नही पता है, शायद गूगल और फेसबुक को जरूर पता होंगा,
अब आप अच्छे से समझ गये होंगे की वेब होस्टिंग क्या होती है, और ये कैसे वर्क करती है, लेकिन अब आपको वेब होस्टिंग में से भी एक चीज को choose करनी पड़ती है और वो है कौन सी होस्टिंग चाहिए आपको, सिंपल कहे तो दोस्तों वेब होस्टिंग हमे कई तरह के होस्टिंग प्रदान करती है, जैसे shared होस्टिंग, डेडिकेटेड होस्टिंग, मैनेज्ड होस्टिंग, vps होस्टिंग, मतलब की दोस्तों वेब होस्टिंग में भी इतने तरह के होस्टिंग पाए पाए जाते है, तो आपको कौन सी होस्टिंग लेनी चाहिए,
लेकिन दोस्तों हम आपको यहाँ पर सिर्फ दो ही होस्टिंग के बारे में describe करूंगा क्योकि ये दोनों होस्टिंग ज्यादातर यूज़ किये जाते है, बाकि के होस्टिंग बहुत कम ही यूज़ होते है,
shared होस्टिंग क्या होती है ?
shared होस्टिंग एक साथ कई सारे वेबसाइट की pages को serve करते है, और इन सभी का एक अलग ही इन्टनेट होता है, और खुद का डोमेन name भी, और ज्यदातर होस्टिंग कंपनी shared होस्टिंग की देती है, क्योकि ये सफी सस्ता होता है, और आसन भी |
लेकिन इसमें एक चीज की प्रॉब्लम आती है और वो लोडिंग स्पीड, अगर आप आपका बिज़नस न्यू है तो यूज़ कर सकते है, लेकिन जैसे जैसे आपकी बिज़नस ओल्ड होते जायेंगे वैसे वैसे आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक की मात्रा बढती जाएगी, फिर आप shared होस्टिंग यूज़ नही कर सकते है, क्योकि shared होस्टिंग पर मंथली 50k ट्रैफिक ही लोड ले सकती है, इससे ज्यादा होती है तो आपको डेडिकेटेड होस्टिंग पर ट्रांसफर करना पड़ेगा |
Dedicated होस्टिंग क्या होती है ?
जैसा की दोस्तों हमने आपको shared होस्टिंग में कहा की अगर आपकी साईट पर 50k से ज्यादा ट्रैफिक मंथली आ रही है तो आपको डेडिकेटेड होस्टिंग पर ट्रान्सफर करना होगा क्योकि डेडिकेटेड होस्टिंग आपकी साईट को हमेसा up time रखेगा मीन्स जब भी साईट पर हद से ज्यादा ट्रैफिक आने लगती है तो साईट break होने के चांसेस होते है,
साथ ही साईट कभी कभी लोड ही नही लेगा अगर आप कोई लोकल होस्टिंग यूज़ करेंगे तो, लेकिन डेडिकेटेड होस्टिंग यूज़ करेंगे तो आपका साईट all ओवर वर्ल्ड में up time होगा मीन्स 1 सेकंड के अंदर ओपन होगी,
इस्पे आपका पूरा कण्ट्रोल होगा, आप इसे अपने तरीके से सजा सकते है, आप इसमें कुछ भी कोडिंग कर सकते है, इसके लिए आपको होस्टिंग ओनर से इजाजत लेने की जरूरत नही है,
डेडिकेटेड होस्टिंग यूज़ करने का सबसे बड़ा फायदा ये होगा की आपको इसमें साईट हैक होने का 0% चांसेस है, क्योकि इसमें आपकी साईट फुल सिक्योर्ड रहती है,
साथ ही इसमें आपको किसी भी चीज पर रोक नही होती है, जैसे bandwith, स्टोरिंग, एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा,
लेकिन डेडिकेटेड होस्टिंग काफी महँगी होती है, जिसे buy करना इतना आसान नही है दोस्तों,
तो दोस्तों मुझे आशा है की आप बिलकुल अच्छे से समझ गये होंगे की Web Hosting क्या होती है, साथ ही shared होस्टिंग and Dedicated होस्टिंग क्या होती है, पोस्ट कैसे लगे और कुछ सवाल है तोह कमेंट पर जरूर बताये, हो सके तोह इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे ?
Knowledge finder के लेटेस्ट पोस्ट की अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज Like करना न भूलें और हमारे ब्लॉग का bell icon को subscribe करे, नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।
यह भी पढ़े –
Ap kon sa hosting use karte hai or kaha se buy kiye????
Mein shared Hosting use karta hu, or Namecheap and Hostgator dono Ka hosting buy Kiya mene.