आज के डिजिटल जमाने में हमारे एक बहुत ही ध्यान देने वाले बात है हमारे सिक्योरिटी यानी कि हमारे जो मोबाइल का डाटा होते हैं उसे प्रोटेक्ट करके रखना। हमारे मोबाइल के या कंप्यूटर के सभी डाटा को secure करके रखना हमारा कर्तव्य है।
वर्तमान जमाने में हम मोबाइल पर या कंप्यूटर पर बहुत सारे चीजें जानने की कोशिश करते हैं यूट्यूब या गूगल के माध्यम से। हम बहुत सारे बातें या कुछ चीजें गूगल या यूट्यूब पर देखते हैं।
लेकिन हम जो भी चीजें या बातें गूगल या यूट्यूब पर सर्च करते हैं और सभी डाटा गूगल अकाउंट पर यानी कि गूगल पर स्टोर होकर रहता है। लेकिन यर सब डाटा स्टोर करके रखना हमारे लिए ठीक नहीं है।
क्योंकि ए सब डाटा का मिस यूज भी हो सकता है। इसलिए हमें ए सब डाटा हमेशा अपने अकाउंट से डिलीट करके रखना चाहिए। ए सभी डाटा हमारे गूगल अकाउंट के my activity पर स्टोर होकर रहता है।
तो दोस्तों आइए इस पोस्ट पर हम जानते हैं कि गूगल अकाउंट से हम अपना डाटा यानी कि my activity कैसे डिलीट करें, क्यों डिलीट करे।
गूगल अकाउंट में से my activity कैसे डिलीट करें:
हम रोज गूगल या यूट्यूब पर कुछ ना कुछ सर्च करते ही रहते हैं, इनमें से कुछ चीजें इंपॉर्टेंट भी होती है और कुछ ऐसे ही होती है। अगर कोई हमारा Gmail अकाउंट हैक कर दे या हमारे फोन पर ही अगर हमारा Gmail ओपन करें तो हमने जो भी कुछ सर्च किया था वह सब उसको मालूम हो जाएगा।
इसलिए हम जो भी कुछ सर्च करते हैं यूट्यूब यह गूगल पर उसे उसी वक्त या नहीं की उस डाटा को उसी वक्त my activity में से डिलीट कर देना चाहिए, ताकि हमारा किसी भी डाटा का कोई मिस यूज ना कर सके।
my activity को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल ओपन करना पड़ेगा, गूगल ओपन करने के बाद गूगल में जाकर आपको my activity सर्च करना पड़ेगा। search करने के बाद आपके स्क्रीन पर welcome to my activity आ जाएगा ।
फिर आपको स्क्रीन पर आए हुए welcome to my activity पर आपको क्लिक करना है। वहां पर क्लिक करने के बाद ये पेज ओपन हो जाएगा my activity की।
my activity की पेज ओपन होते ही आपको दिखाई देगा my google activity। उसके बाद आप लोगों को my google activity के ऊपर तीन डॉट दिखाई देगा। फिर आपको उस तीन डॉट पर क्लिक करना है।
वहा क्लिक करते ही आपको दिखाई देगा चार ऑप्शन उनमें से जो एक है उसका नाम है item view, यहां इस item view पर क्लिक करते ही आपका एक और पेज ओपन हो जाएगा।
इस नए पेज पर ही आपका सभी डाटा आ जाता है, जो डाटा अपने आज तक आपने गूगल पर या यूट्यूब पर सर्च किया था। सभी डाटा के साइड में फिर से तीन डॉट होती है, उस दिन डॉट पर क्लिक करते ही एक ऑप्शन आता है जो होता है डिलीट का।
फिर आपको उस डिलीट ऑप्शन पर क्लिक करना है और क्लिक करते ही आपका डाटा my activity से डिलीट हो जाता है।
गूगल अकाउंट में से my activity क्यों डिलीट करना चाहिए :
हम जो भी डाटा गूगल पर सर्च करते हैं , वो सभी डाटा पर स्टोर होकर हैं, अगर कोई हमारी गूगल यानि Gmail अकाउंट हैक कर दे या अपना मोबाइल कही गुम हो जाये तो वो उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।
इसलिए ताकि कोई हमारे ये डाटा के गलत इस्तेमाल न करे और हम अपने फ़ोन सिक्योर करके रखे , इसलिए ये सभी डाटा हम हमे यानि my activity में से डिलीट करना चाहिए।
निष्कर्ष,
तो दोस्तो उम्मीद है आपको गूगल अकाउंट में से my activity कैसे डिलीट करें इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गया है और इस पोस्ट से आप को कुछ जानने को मिला। अगर आप को ये लिख पसंद आया है तो अपनी दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करे।
इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद /
ये भी पढ़े :
- भारत के कुछ महान हस्तियों के नाम और उनके बारे में…
- DRDO Full form kya hai?|DRDO ke bare mein puri jankari:
- Sirdard kyu hota hai, Sirdard se bachne ke liye 8 upay