नमस्ते दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक बहुत ही खास टॉपिक पर आज के टॉपिक है डीएसपी कैसे बने डीएसपी बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए उसकी एज लिमिट क्या है इसकी सैलरी कितनी है डीएसपी का फुल फॉर्म क्या है और बहुत सारी जानकारी salary के बारे में और उसकी पावर के बारे में आइए जानते हैं विस्तार में पूरी जानकारी।
DSP Full form kya hai?
DSP का फुल फॉर्म है- Deputy Superintendent of Police !!
पुलिस विभाग में डीएसपी का पद एक पुलिस अधिकारी का होता है। हिंदी भाषा में उसे उप पुलिस अधीक्षक कहा जाता है। इसके लिए परीक्षा का आयोजन राज्यो लोकसभा आयोग के द्वारा किया जाता है।
DSP बनने के लिए क्या education कालीफिकेशन्स चाहिए?
डीएसपी (DSP) के पद के लिए योग्यता स्नातक रखी गयी है, आवेदन करते समय अभ्यर्थी को स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है, स्नातक के अंतिम वर्ष के अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में भाग ले सकते है, परन्तु डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उत्तीर्ण का अंक पत्र प्रदान करना होगा ।
डीएसपी बनने के लिए आयु सीमा (Age limit for becoming DSP)
जनरल- के लिए 21 साल से 30 साल तक ।
ओबीसी के लिए 21 साल 33 साल तक ।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 21 वर्ष 35 साल तक ।
DSP exam patterns:
डीएसपी (DSP) की परीक्षा राज्य लोकसवा आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है, इस परीक्षा को तीन भागों में विभाजित किया गया है, जो इस प्रकार से है
1.प्रारम्भिक परीक्षा (Pre Exam)
यह डीएसपी बनने का प्रथम चरण है, इस परीक्षा में जनरत स्टडी के अंतर्गत 150 अंक निर्धारित किया गया है, इसमें वैकल्पिक विषय 300 अंक का होता है।
2.मुख्य परीक्षा (Main Exam)
प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित करने का अवसर प्रदान किया जाता है। इस परीक्षा में अनिवार्य विषय के अंतर्गत
भारतीय भाषा 300 अंक, अंग्रेजी 300 अंक, निबंध 200 अेक, जनरत स्टडी 300 अंक, वैकल्पिक विषय के लिए अंक दो डिजिट में निर्धारित है।
3.साक्षात्कार (Interview)
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण करने के बाद छात्र को साक्षात्कार में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाता है, साक्षात्कार का आयोजन आयोग द्वारा किया जाता है ।
साक्षात्कार आयोग द्वारा निर्धारित समिति के समक्ष देना होता है, इसमें अभ्यर्थी के मानसिक स्तर की जाँच की जाती है यदि आप इसमें उत्तीर्ण हो जाते है, तो आपको डीएसपी के पद पर नियुक्ति प्रदान कर दी जाती है।
DSP बनने के लिए शारीरिक ऊंचाई और छाती (Body height and chest to become DSP)
डीएसपी बनने के लिए पुरुषों को 168 cm शारीरिक ऊंचाई की आवश्यकता होती है एवं 84 cm छाती की आवश्यकता होती है और महिलाओं के लिए 155 सेमी शारीरिक ऊंचाई की आवश्यकता होती है। शरीर की ऊंचाई प्रत्येक राज्य के अनुसार अलग अलग हो सकती है।
डीएसपी (DSP) की सैलरी?
एक DSP को वेतन बैंड 9300-34800 में ग्रेड पे 5400 के साथ वेतन मिलता है।
DSP के पद आरोही क्रम में (promotion)?
उप पुलिस अधीक्षक (DSP) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) पुलिस अधीक्षक (SP) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) पुलिस महानिरीक्षक (DIGP) पुलिस महानिरीक्षक (IGP) – अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) पुलिस महानिदेशक (DGP) !!
अंत मे:
तो ये था DSP की बारे में पूरी जानकारी, उम्मीद है आप को DSP के फुल फॉर्म, DSP कैसे बने पूरी जानकारी मिल गया होगा।
इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
यह भी पढ़े –