बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकले ! Cash on Mobile ?|Card less cash withdrawal इस्तेमाल कैसे करे ?
नॉलेज फाइंडर हिंदी ब्लॉग में बहुत साडी जानकारी के साथ साथ बैंकिंग का जानकारी भी दी जाती है , इस पोस्ट में हमने बैंक्स ने आपने ग्रहोंको के लिए नए फैसिलिटी लाये है उसी के बारे में बताया है।
Cash on mobile ? (Card less cash withdrawal ) क्या है ?
यह सुभिदा लग बाघ सभी बैंक ने उपलब्ध कराइ है कार्ड लेस्स कॅश विथद्रवल इससे आप आपके बैंक खाते के पैसा ATM मशीन से बिना डेबिट कार्ड के निकल सकते है, यानि cash on mobile इसका काम है आप मोबाइल के मदद से एटीएम मसिनो से पैसा निकलना है। जिसे Card less cash withdrawal नाम से सर्विस (Facility) है।
Card less cash withdrawal का उपयोग कैसे करे ?
इस facility का इस्तेमाल करना बहुत आशान है बिना डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा निकलने के Card less cash withdrawal लिए आपके फ़ोन में मोबाइल बैंकिंग अप्प होना चाहिए मोबाइल अप्प के द्वारा कॅश पैसे निकलने का प्रॉसेस की जाती है, अमाउंट टाइप करना है फिर otp आएंगे उस otp को एटीएम मशीन में टाइप करके पसे निकलना होता है।
कुछ बैंक्स के मोबाइल बैंकिंग अप्प का नाम :
- M connect (Bank Of baroda)
- Yono SBI State bank of india)
- iMobile (ICICI Bank)
- CanMobile (Canara Bank)
- Axis Mobile (Axis Bank)
कृपिया ध्यान रखे
ये जो Cash on Mobile| Card less cash withdrawal फैसिलिटी यह केवल बैंक्स के ऑफिसियल बैंकिंग अप्प के द्वारा ही किया जाता है तो इस फैसिलिटी का इस्तेमाल करने के लिए third party apps का इस्तेमाल बिलकुल न करे।
Card less cash withdrawal इस्तेमाल कैसे करे वीडियो!
इस ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक, ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
यह भी पढ़े –
- स्क्रीन टच Phone के इतिहास ? | एंड्राइड मोबाइल के इतिहास…
- JOB फूल फॉर्म क्या है ? | जॉब से जुड़े सभी…
- SSC क्या है?|एसएससी में किस तरह के एक्साम्स होते है?