इस पोस्ट में आपको जानकारी मिलेगा बिटकॉइन क्या है? इसका क्या यूज़ पूरी जानकारी!| What is Bitcoin in Hindi , बिटकॉइन खरीदे कैसे और सेल्ल कैसे करे।
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका knowledgefinder के नए पोस्ट पर और हमेशा की तरह आज भी आपके लिए कुछ नया लाये है।
आप लोगो ने बिटकॉइन के बारे में तो जरूर सुना होगा लेकिन बहुत काम लोग बिटकोईन के बारे में जानते है , यह दिन पर दिन बहोत ज़्यदा पॉपुलर हो रहा है , आपके दिमाग में कभी ना कभी यह सवाल तो आया ही होगा , बिटकॉइन है क्या और इसको खरीदते कैसे है तो हम इस पोस्ट पर आपको बिटकॉइन के बारे में बताने वाले है,आपके दिमाग में आज बिटकॉइन से रेलटेड जितने भी सवाल है वो आज इस पोस्ट में में क्लियर हो जाएंगे।
इस पोस्ट एन्ड तक जरूर रीड करे, मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट में बिटकॉइन क्या है बिटकॉइन के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगा और आपको यह लिख पसंद आएंगे।
बिटकॉइन क्या है इसका क्या यूज़ है?
बिटकॉइन एक वर्चुअल और cryptocurrency है जिसका मतलब यह है यह है इस पैसे को न तो आप देख सकते हो न तो आप छू सकते हो ये एक तरह का पैसा जिसे आप इंटरनेट में किसी वॉलेट में रख सकते हो ,इसकी मदद से आप आप इंटरनेट में किसी चीज़ को खरीद सकते हो या फिर बेच सकते है| मान लीजिये आपको इंटरनेट में कुछ लेना है तो आप ले सकते और बदले मे बिटकॉइन दे सकते हो|यह एकदम सुरक्षित और सुपर फास्ट है और यह दुनिया में कहीं भी कारगर है और इसकी कोई सीमा भी नहीं है।
ये एक तरह का डिजिटल करेंसी है जो जो आप सिर्फ इंटरनेट पर इस्तेमाल कर सकते है । जैसे रुपए ,डॉलर ,पोंड यह सब पैसे है वैसे ही बिटकॉइन भी एक तरह का पैसा है बस फरक इतना है इसे आप न तो देख सकते हो न तो छू सकते हो| लेकिन इसका इस्तेमाल आप कुछ भी खरीदने में कर सकते हो|
बिटकॉइन स्वीकार करने वाली वेबसाइट कंपनियों के सैकड़ों सैकड़ों हैं। आप हवाई जहाज का टिकट, होटल के कमरे, इलेक्ट्रॉनिक्स, कार, कॉफी और कुछ भी भुगतान कर सकते हैं। हर साल दुनिया $ 1 से मिलियन डॉलर तक जाती है। वैसे भी, हम पैसे लेने के लिए बैंक और कई कंपनी का उपयोग करते हैं, ये सभी कंपनियां हमारे लोगों को हमारे पैसे भेजने के लिए अतिरिक्त राशि लेती हैं और हमें उन पर भरोसा करना होगा।यदि आप किसी बैंक द्वारा अपने रुपए का transaction करते हैं। तो वह बैंक आपसे transaction fees के नाम से आपसे कुछ पैसे लेता है। लेकिन अगर आप बिटकॉइन का transaction करते हैं। तो आपको किसी भी तरह की transaction fees देने की आवश्यकता नहीं है। यहां पर आप का ट्रांजैक्शन मुफ्त में होता है।
बिटकॉइन की उत्पत्ति
बिटकॉइन करेंसी का आविष्कार 2009 में SATOSHI NAKAMOTO ने किया था उस समय यह ज़्यदा पॉपुलर नहीं था जिसके वजह से इसकी कीमत काफी काम थी उस समय इसकी कीमत करीब 0 .003 डॉलर थी , .लेकिन अगर आप आज देखे तो एक बिटकॉइन की कीमत करीब 10 हज़ार डॉलर से भी ज़्यदा है। धीरे-धीरे इसका उपयोग बढ़ता गया। बिटकॉइन की कीमत आज लाखो में है और आने वाले दिनों मैं इसकी कीमत करोड़ो मैं भी हो सकती है ।इसकी कीमत दिन प्रतिदिन घटती बढ़ती रहती है।
लेकिन अगर आपको आजके बिटकॉइन की कीमत जाननी है त्तो आप गूगल पर जाकर सर्च करना है one bitcoin price to inr आपको गूगल बता देगा की एक बिटकॉइन की कीमत कितनी है।
बिटकॉइन कैसे ख़रीदे और कैसे बेचे
तो दोस्तों आपके मन में सवाल होगा की आप कैसे बिटकॉइन खरीद सकते हो और कैसे बेच सकते हो।बिटकॉइन का यूज़ कोई भी बोहोत आसानी से करसकता है।वर्तमान में लोग कम कीमत पर बिटकॉइन खरीद कर ऊंचे दामों पर बेच कर कारोबार कर रहे हैं।
तो इसके लिए आपको किसी मोबाइल अप्प या किसी वेबसाइट का सहारा लेना होगा तो इंडिया में 2 ही पॉपुलर वेबसाइट है –
1 -ZEBPAY
2-UNOCOIN
इस्पे आप बिटकॉइन खरीद भी सकते है और बेच भी सकते है
इसके लिए आपको इनके मोबाइल अप्प डाउनलोड करने होंगे या आप इनकी वेबसाइट पर भी करसकते हो ,इसके लिए आपको इनकी वेबसाइट पर SIGNUP करना होगा फ़ोन नंबर डालना होगा और कुछ डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे जैसे की वोटर ID ,पेनकार्ड ,आधार कार्ड ,बैंक अकाउंट की डिटेल्स ,तो जैसे ही आप यह सब डीटेल फिल कर देंगे कंपनी वेरीफाई करेंगे इसका बाद 24घंटे बाद आपका अकाउंट एक्टिवटे हो जाएगे जैसे अकाउंट एक्टिवटे होजाएगा आप यहाँ लॉगिन करके अपने पैसा डिपोसिट कर सकते है उसके उनपैसो को बिटकॉइन मई कन्वर्ट करसकते हो
जरुरी नहीं की आप एक ही बिटकॉइन ख़रीदे आप जितने मर्ज़ी बिटकॉइन खरीद सकते हो ,बिटकॉइन में कन्वर्ट होने के बाद अगर आपको लग रहा बिटकॉइन की कीमत अच्छी हो गयी है आपको प्रॉफिट होने वाला है तो आप फिर से इसको बैंक अकाउंट में डायरेक्टली ट्रांसफर कर सकते हो।
तो यह प्रोसेस है बिटकॉइन खरीदने का और बेचने का यह एकदम सेफ और सिक्योर है।
Last Word
तो दोस्तों यह थी जानकारी बिटकॉइन क्या है इसका क्या यूज़ है और बिटकॉइन से जुड़े सभी इनफार्मेशन, उम्मीद है आपको बिटकॉइन के बारे में सब समझ आगया होगा।
यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर करो, ऐसे ही knowledgeable जानकारी पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक और हमारे ब्लॉग के बेल्ल आइकॉन सब्सक्राइब करना न भूले। knowledge finder विजिट और लिख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।
यह भी पढ़े –
- Savings Bank Account में कितना cash जमा कर सकते है?
- Cheque Bounced पर क्या सजा होती है – Cheque bounce क्या…
- Business Loan kya hai?|कितने प्रकार के होते हैं पूरी जानकारी
- SafeGold क्या है ? | इस वेबसाइट से गोल्ड buy and…