JOB फूल फॉर्म क्या है ? | जॉब से जुड़े सभी सवालो का जबाब !

हेल्लो फ्रेंड्स, क्या आप जॉब का मतलब जानना चाहते है, क्या आप ये जानना चाहते है की रियलिटी में जॉब की कितने फुल फॉर्म होते है, या फिर जॉब असल में होता क्या है ?

नमस्कार दोस्तों हमारे Knowledge finder ब्लॉग में आपका फिर से स्वागत है, तो आज की पोस्ट में हम आपको Job की फुल फॉर्म एंड जॉब से जुड़े कुछ ऐसे बाती शेयर करने बाला हु जिसे जानकार आप हैरान हो जायेंगे तो चलिए सुरु करते है। JOB फूल फॉर्म क्या है, जॉब से जुड़े सभी सवालो का जबाब !

JOB फूल फॉर्म क्या है
JOB फूल फॉर्म क्या है

JOB फूल फॉर्म क्या है ?| What is Full form of JOB in Hindi

फ्रेंड्स वैसे तो जॉब का कोई एक फुल फॉर्म नही होता है, क्योकि आज के टाइम में जॉब के एक नही दो नही बल्कि कई ऐसे फुल फॉर्म है जिसे आप नकार नही सकते है, लेकिन उनमे से जो ज्यादा कॉमन फुल फॉर्म है वो है Just Obey Boss मतलब की अपने बॉस की आज्ञा का पालन करना।

जैसा की हमने अभी आपको कहा की जॉब का कोई एक फुल फॉर्म नही होता है, लेकिन अपने सोचा ऐसा क्यों?

क्योकि एक जॉब के अन्दर ऐसे बहुत से कार्य होते है, जिसे एक शब्दों में डिफाइन नही किया जा सकता है, इसीलिए जॉब का एक फुल फॉर्म नही हो सकता है |

जॉब के निमंलिखित फुल फॉर्म |

  • JOB: Join Our Bureaucracy
  • JOB: Job Opportunity Bank
  • JOB: Just On Board
  • JOB: Journey Of the Broke
  • JOB: Jesus Own Blood
  • JOB: Just Ordinary Business
  • JOB: Jump Out of Bed
  • JOB: Just Over Broke

तो दोस्तों फिलाल के लिए हमने आपको JOB फूल फॉर्म क्या है, जॉब से जुड़े इतने ही फुल फॉर्म write कर पाया हु, बाकि के और भी जानकारी हाथ लगी तो हम इसे अपडेट करते रहेंगे |

इंडिया के टॉप 10 जॉब्स जिनके payouts काफी हाई है |

  1. computer science enginnering
  2. commercial pilot
  3. management professional
  4. civil services
  5. marchant navy
  6. company secretery
  7. management consultant
  8. doctor
  9. lawyer
  10. chartered accountant

सरकारी जॉब क्या होता है? | What is GOVT Job in Hindi

सरकारी जॉब उसे कहते है जिसमे हम सरकार के अंडर में रहकर काम करते है, और इसमें जॉब जाने का कोई खतरा नही होता है।

सरकारी जॉब करने के फायदे

सरकारी जॉब करने से आपको बहुत से फायदे मिलते है, जैसे,

  1. एक अलग पहचान बनती है,
  2. सोसाइटी में इज्जत बढती है,
  3. साथ ही अपने रेस्तोदारो में भी।

Private JOB क्या होता है? | What is Private Job in Hindi

प्राइवेट जॉब उसे कहते है जिसमे हम किसी एक वियक्ति के अंडर रहकर काम करते है, साथ ही इसमें हर समय आपके उपर एक प्रेशर बना होता है,

प्राइवेट जॉब करने के नुक्सान

आप शयद यही सोच रहे होंगे की हमे सरकारी जॉब के फयदे बताये लेकिन प्राइवेट जॉब के फयदे नही बताये बल्कि इसके नुक्सान बता रहे है ऐसा क्यों ?

तो दोस्तों आप खुद सोचिये की आखिर प्राइवेट जॉब के क्या फायदे हो सकते है, मेरे नजरिये से तो नही लागत है, की प्राइवेट जॉब के कुछ फायदे होंगे

  1. प्राइवेट जॉब में आपके उपर हद से ज्यादा प्रेशर बना होता है।
  2. प्राइवेट जॉब में आपको डेली अपने टारगेट को पूरा करना होता है।
  3. प्राइवेट जॉब में आप अपने मन के मालिक नही होते है, बल्कि जो आपका बॉस बोलेगा सिर्फ वही करना है।
  4. प्राइवेट जॉब में आपके गर्दन में हमेसा तलवार लटकी रहती है, की कही बॉस आपको निकल न दे।

JOB की नोटिफिकेशन कैसे पाए ?

आज के टाइम में दोस्तों जॉब की प्रॉपर अपडेट पाना इतना आसान नही है क्योकि हरेक जॉब के हरेक वेबसाइट बनाई गयी है और आप इतने सारे वेबसाइट की notification नही प्राप्त कर सकते है, तो ऐसे में क्या करे ?

तो दोस्तों इस बात की टेंशन लेने के जरूरत नही है, क्योकि ये बात अगर 5 साल पहले की होती तो प्रोबेल्म हो सकती थी but now नही,

आज के टाइम ऐसे कई सारे वेबसाइट है जो आपकी सारे प्रॉब्लम को solve कर सकती है, आइये जानते है कैसे?

proper job अपडेट पाने के लिए कुछ चर्चित वेबसाइट।

Sarkariresult.com

Fresherlive.com

sarkariresult.info

Freejobalert.com

तो दोस्तों ये थी इंडिया की टॉप वेबसाइट जो इंडिया के सभी जॉब्स का notification आपको फ्री में प्रोवाइड कराता है, साथ ही आपको किसी निजी वेबसाइट पर जाने की जरूरत नही है, क्योकि इसमें आपको सारे जॉब्स की notification मिल जायेंगे, या फिर जो जॉब्स आप पाना चाहते हो।

अंतिम शब्द

तोह आज के इस लिख में आपको जानने को मिला JOB फूल फॉर्म क्या है, प्राइवेट और सरकारी जॉब रिलेटेड कुछ बाते, आशा करता हु आपको यह जॉब से जुड़े जानकारी मिलकर बहुत खुसी हुई होगा।

हेलो दोस्तों, पोस्ट केसा लगा और कुछ सवाल है तोह कमेंट करे हो सके तोह इस पोस्ट को अपने दस्तो के साथ, सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे ?

हमारे लेटेस्ट पोस्ट की अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज Like करना न भूलें और हमारे ब्लॉग का bell icon को subscribe करे, पोस्ट पढ़ने के लिए, नॉलेज फाइंडर ब्लॉग विजिट करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।

यह भी पढ़े –

12 thoughts on “JOB फूल फॉर्म क्या है ? | जॉब से जुड़े सभी सवालो का जबाब !

  1. This post is very helpful for us, But (Sarkariresult.in) Website is not working,

    You may add Sarkariresults.info website instead of this Because it provides fastest update than others.

    and Really, your all post is amazing.

    Thanks,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *